SAD SHAYARI
sad shayari झूठे लोगो पर शायरी - झूठ फरेब शायरी
दर्द क्या होता है कोई उस शख्स से पूछो जो,
अपनी मोहब्बत को किसी और की बाहों में देखे...!!
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी आपकी ,
पहले पागल किया,
फिर पागल कहा और फिर
पागल समझ कर छोड़ दिया..!
सुना है.. तारीफों के पुल के नीचे, अक्सर मतलब की नदियां बहती हैं...!
अरे तू तो बदल गयी वक़्त के साथ
अब तेरा इंतज़ार नहीं होगा नशा चाहे जितना करा ले दोस्त मगर प्यार अब प्यार नहीं होगा ...!
कहां मिलेगा तुम्हें मेरे जैसा शख्स, जो दूर रहकर भी तुम्हारी इतनी परवाह करता है ..!
Tooltip
click here
ना जख्म भरे ना शराब सहारा हुई ..! ना तुम लौटे ना मोहब्बत दोबारा हुई..
छोड़ दिया अब अपनो से
दिल की बात करना
वो समझते कम थे
मजाक ज्यादा उड़ाते थे..!
इतनी जगह तो बना ली होगी
मैंने तेरे दिल में
अगर कल को मर जाऊं तो
याद तो करोगे ना ..!
130 करोड़ की आबादी है
एक शख्स अच्छा लगा, अगर वो भी ना मिले तो ए खुदा शिकायत तो बनती है..!
सुना है..! मुझे भुलाने की कोशिश में हो .. मेरी दुआ है की खुदा तुम्हे कामयाब करे..!
कुछ तो बदला जरूर है..! मैं, तुम या वक्त
READ MORE
Scribbled Arrow