new district in mp
new district in mp
सीएम शिवराज सिंह के दो नए जिलों के ऐलान पर राजस्व विभाग ने मुहर लगा दी है।
मध्य प्रदेश सरकार ने मैहर और पांढुर्णा को नया जिला बनाने का आदेश जारी कर दिया है।
मध्यप्रदेश का नवीन 54 वां जिला बना पांडुर्णा।
मध्यप्रदेश का नवीन 55 वां जिला बना मैहर।
MP का 54th जिला पांडूर्णा को छिंदवाड़ा से 5 अक्टूबर 2023 को अलग किया गया हैं ।
MP का 55th जिला मैहर को सतना से 5 अक्टूबर 2023 को अलग किया गया हैं ।
जिला पांडूर्णा में कुल 2 तहसील पांडूर्णा और सौसर बनायीं गयी हैं ।
जिला मैहर में कुल 3 तहसील मैहर, अमरपाटन और रामनगर बनायीं गयी हैं ।
पांडुर्णा और मैहर जिले का गठन मप्र भूराजस्व संहिता,1959 की धारा 13(2) के तहत किया गया।
इस प्रकार मप्र में वर्तमान (05/oct/2023 तक) में 55 जिले हो गए है।
पूरी जानकारी देखें