इन्टरनेट कंप्यूटर क्रिप्टो क्या है | internet computer crypto को कैसे खरीदे in Hindi (ICP)

Internet Computer Crypto – आज के समय में क्रिप्टो करेंसी का प्रचलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है आज के समय में बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी पर ज्यादा इन्वेस्टमेंट किया जा रहा है लेकिन जब से बाजार में  इंटरनेट कंप्यूटर क्रिप्टो करेंसी लॉन्च हुई है तब से बिटकॉइन की कीमत में काफी गिरावट आई है। लेकिन इसके अलावा भी कई नई क्रिप्टो करेंसी दिन प्रतिदिन बाजार में लॉन्च हो रही हैं और अभी कुछ दिनों पहले ही एक नई क्रिप्टो करेंसी लांच हुई है जिसका नाम इंटरनेट कंप्यूटर क्रिप्टो करेंसी है। आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की internet computer crypto क्या है |

इंटरनेट कंप्यूटर क्रिप्टो क्या है ? ( What is internet computer crypto in Hindi )

इंटरनेट कंप्यूटर एक क्रिप्टो करेंसी का नाम है और इसने  लॉन्च होते ही लगभग 45 बिलियन डॉलर अर्थात 3.37 लाख करोड़ रुपए की कमाई की है यह एक नई क्रिप्टो करेंसी है और इंटरनेट कंप्यूटर क्रिप्टो करेंसी को बनाने वाली कंपनी का नाम डिफनिटी है| वर्तमान समय में क्रिप्टो करेंसी की तमाम खबरें हमारे सामने आती रहती हैं जबसे कोरोना काल शुरू हुआ है तब से लोगों की दिलचस्पी क्रिप्टोकरंसी में बढ़ती जा रही है और कुछ दिन पहले ही एक और नई क्रिप्टो करेंसी लांच हुई है जिसका नाम इंटरनेट कंप्यूटर को है और कुछ ही दिनों में इसका कारोबार 45 बिलियन डॉलर का हो गया है जब से यह नई क्रिप्टोकरसी बाजार में आई है तभी से बिटकॉइन की कीमत नीचे गिर गई है इंटरनेट कंप्यूटर क्रिप्टो  को बनाने वाली कंपनी डेफिनिटी और इस का कहना है कि इंटरनेट कंप्यूटर क्रिप्टो करेंसी को बनाने का काल 5 साल से चल रहा था लेकिन 10 मई 2021 को नई क्रिप्टो करेंसी अर्थात इंटरनेट कंप्यूटर लॉन्च हुई थी और कुछ ही दिनों में इसका कारोबार कई billion-dollar का बन गया है।
internet computer crypto .

इंटरनेट कंप्यूटर क्रिप्टो को कैसे खरीदें ? ( How to buy internet computer crypto in Hindi )

इंटरनेट कंप्यूटर क्रिप्टो को खरीदना बहुत ही आसान है क्योंकि इसको खरीदने की विधि और क्रिप्टो करेंसी से बिल्कुल भिन्न है क्योंकि इसमें सब काम ऑटोमेटिक होता है इंटरनेट कंप्यूटर क्रिप्टो ( internet computer crypto ) को खरीदने के लिए आपको नमन स्टेप्स को फोलो करना होगाा –
Coinbase
  • सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउजर में गूगल पर coinbase को सर्च करें ।
  • अब आप अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे अपना नाम ईमेल पासवर्ड डालकर साइन अप पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके जीमेल अकाउंट पर एक वेरीफिकेशन लिंक आएगी उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अब आप अपना मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आप यहां पर ओटीपी डालें और सबमिट करें। अब आपका अकाउंट पूरी तरह से कंप्लीट हो गया है।
  • अब आप डिस्कवर मोड एसेट्स ( Discover more assets ) वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और यहां पर इंटरनेट कंप्यूटर टाइप करके search करें।
  • और अब आप इन्वेस्टमेंट कंप्यूटर पर क्लिक करके buy/sell पर क्लिक करें।
  • अब यहां आपसे आपकी वेरीफिकेशन आईडी मांगेगा जिसमें आपकी पर्सनल डिटेल्स जैसे आपका नाम,  पूरा एड्रेस, यूज फोर use for,  सोर्स ऑफ फंड source of fund, एंड  एंप्लॉयमेंट स्टेटस employment status  सब को पूरी तरह से भर दे और कंटिन्यू पर क्लिक करें।
  • और अब आप को सबसे लास्ट में अपना पासपोर्ट passport,  ड्राइविंग लाइसेंस driving license,  नेशनल कार्ड national card या पैन कार्ड pan card की फोटो अपलोड करनी होगी और इसके बाद भी आप की जानकारी को वेरीफाई करेगा जिसमें कुछ समय लगेगा और एक बार वेरीफाई होने के बाद आप इसे इन्वेस्ट कर सकते है।

ये भी पढ़े – telegram पर क्विज कैसे बनाया जाता है ? 

आशा है की यह पोस्ट पढने के बाद आप जान गए होगे की इन्टरनेट कंप्यूटर क्रिप्टो क्या है और इसे कैसे खरीदा और बेचा जाता है ( buy and sell ) . इन्टरनेट कंप्यूटर को शोर्ट में ICC भी कहते है और इसको डिफनिटी कम्पनी ने बनाया है |

FAQ’s

 

1. internet computer crypto को किस कम्पनी ने लोंच किया है ?
ans – internet computer crypto को डिफनिटी कम्पनी ने लौंच किया है |
2. internet computer crypto क्रिप्टोकरेंसी को कब लौंच किया गया  ?
ans – 10 मई 2021 को internet computer crypto करेंसी को लांच किया गया |

Leave a Comment