एआईटीटी के 1st और 2nd ईयर का रिजल्ट जारी, इन 5 स्टेप्स से करें चेक

AITT ITI Result 2022 : नेशनल काउंसिल फॉर वोकेश्नल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) ने ncvtmis.gov.in पर एआईटीटी ने परीक्षा परिणाम जारी कर दिए है। 

आप आईटीआई फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड व फॉर्थ चारों सेमेस्टर का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हो ।  

पास हुए परीक्षार्थियों को सर्टिफिकेट 17 सितंबर, 2022 को दिए जाएंगे। 

इस वर्ष परीक्षा देने वाले 16.6 लाख में से लगभग 14.6 लाख विद्यार्थी पास हुए है । 

इस तरह आसानी से करें रिजल्ट चेक 

1 - सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाएं।

2 - इसके बाद आईटीआई टैब पर क्लिक करें। 

3 - इसके पश्चात् NCVT ITI result लिंक पर क्लिक करें 

4 - और अब अपना रोल नंबर डालें व सेमेस्टर व एग्जाम सिस्टम का चयन करें।

5 - अब आपका NCVT ITI Result स्क्रीन पर आ जाएगा। और भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लें।

READ MORE WEB STORIES 

Arrow