Facebook Account Delete Kaise Kare 2023

अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए, आपको निम्न स्टेप्सो को अपनाना होगा ।

सबसे पहले फेसबुक पर जाएँ ।

इसके बाद अपने यूजरनाम और पासवर्ड से लॉग इन करें ।

अब अपने प्रोफाइल फोटो के ऊपर क्लिक करें ।

अब अपने प्रोफाइल फोटो के ऊपर क्लिक करें ।

"account" menu से "account setting" पर क्लिक करें ।

"account management" टैब पर क्लिक करें . ।

"account deactivation and deletion" पर क्लिक करें ।

"account delete" पर क्लिक करें ।

अब इसके बाद आपको अपने पासवर्ड को दोबारा डालना होगा और अपने अकाउंट को डिलीट करने के लिए एक कारण चुनना होगा ।

अब "account delete" पर क्लिक करें ।

इसके बाद फेसबुक आपका अकाउंट 90 दिनों के बाद हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा और फिर आप अपने फेसबुक अकाउंट को फिर से activate नही कर सकते हो ।