दोस्ती पर शायरी - Friendship Day Shayari in Hindi 2022
Happy international Friendship day 2022
ना हम किसी से जलते हे ना किसी से डरते हे हम वो हे जो लड़कियों पर नहीं अपने दोस्तों पर मरते हे।
अपना तो कोई दोस्त नहीं हे सब साले कलेजे के टुकड़े हे
मेरी और तुम्हारी दोस्ती
यु ही बनी रहे
चल आज खुदा से यही
दुआ हम मांगते हैं !!
दोस्ती ऐसी हो के धड़कन में बस जाए साँस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये।
दोस्ती कभी ख़ास लोगों से
नहीं होती,
जिनसे हो जाती है वो ही लोग
ख़ास बन जाते है।
सच्चा दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते, ना किसी की नजरों में, ना किसी के कदमों में।
दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो जो अलफ़ाज़ से ज़्यादा ख़ामोशी को समझें।
मित्र वो होता है जो आपको जाने,
और आपको उसी रूप में चाहें।
दोस्त शब्द का अर्थ बड़ा ही
मस्त होता है,
हमारे दोष का जो अस्त कर दे
वही दोस्त होता है।
साथ इसके सुबह
साथ उसके शाम होती है,
दोस्तों के लिए
दोस्ती सारा जहां होती है।
तेरी मेरी दोस्ती की कहानी बस
उतनी ही पुरानी है,
मेरी जिन्दगी में खुशियों की जितनी
जिंदगानी है।
content credit - google
Read more