दरअसल, लोगों की भलाई के लिए ईसा मसीह ने अपनी जान दी थी. इस कारण इस दिन को गुड कहकर संबोधित किया जाता है. साथ ही जिस दिन उन्हें सूली पर चढ़ाया गया था, उस दिन शुक्रवार था. ऐसे में इस दिन को ‘गुड फ्राइडे’ कहा जाता है.
प्रार्थना है कि भगवान आपके ऊपर अपना प्यार, कृप्या और आशीर्वाद सदा बनाए रखेंगे गुड फ्राइडे
जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त… दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है ! Good Friday
कैसे कह दूं कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई, मै जब भी रोया, मेरे प्रभु यीशु को खबर हो गई!
प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम प्रभु के लिए सारे फूल हैं हम इन्हीं फूलों को बचाने, बगीचे को सजाने हमारे पापों को प्रभु ने अपनाया मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया आज गुड फ्राइडे का पवित्र दिन आया गुड फ्राइडे
जो बिगड़ी गाडियां सुधारे – वो मैकेनिक जो बिगड़ी मशीने सुधारे – वो इंजीनियर जो बिगड़े शरीर को सुधारे – वो डॉक्टर लेकिन जो बिगड़े तकदीर को संवारे – वो परमात्मा प्रभु यीशु आप पर सदा कृपावन हों गुड फ्राइडे