ऐसे में दोनों की यह जोड़ी करण जौहर के पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' के सातवें सीजन में निर्माता-निर्देशक के साथ बातें करती हुई नजर आएगी।
'कॉफी विद करण 7' का आज प्रीमियर होने वाले नए एपिसोड में सारा और जान्हवी कपूर करण के साथ हंसी-ठिठोली करती नजरआने वाली है ।
लेकिन जब शूटिंग के दौरान सारा और जाहन्वी ने अपना केदारनाथ ट्रिप याद किया तो दोनों के साथ-साथ करण की सांसें भी थम गईं।
क्योंकि दोनों ने अपनी केदारनाथ यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे वे दोनों चढ़ाई के दौरान फंस गई थीं और रास्ते में खाई में गिरने भी वाली थीं।