एक बीघा जमीन पर 30,000 से 40,000 तक का लोन मिल सकता है । लेकिन यह जमीन की लोकेशन पर तय होता है । अगर जमीन कहीं हाईवे या सड़क के किनारे पर है तो उस स्थिति में ज्यादा लोन मिलता है ।
1 एकड़/बीघा जमीन पर 30,000 से 40,000 तक का लोन आसानी से मिल सकता है लेकिन अगर हम सीधे सरल शब्दों में कहे तो एक बीघा जमीन पर हमें उतना ही लोन मिल सकता है जितनी उस जमीन की वर्तमान में कीमत होती है ।
एक बीघा क्या होता है?
एक बीघा भूमि के बड़े हिस्से को मापने के लिए भारत में उपयोग की जाने वाली क्षेत्र की एक इकाई है और एक बीघा का आकार राज्यों और स्थानों के आधार पर भिन्न-भन्न होता है। बीघा भूमि मापने की बहुत ही पुरानी और प्रचलित इकाई है।