जानिए मोबाइल नंबर से श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने का बहुत ही आसान तरीका ।
सबसे पहले अपने फ़ोन में pmfs.nic.in
वेबसाइट
को ओपन करें ।
इसके बाद
know your payments
के ऑप्शन को सेलेक्ट करें ।
इसके बाद श्रमिक कार्ड के पैसा चेक करने का फॉर्म ओपन हो जायेगा ।
अब सबसे ऊपर वाले बॉक्स में आपके जिस बैंक में खाता खुला है उस बैंक का नाम भरना है।
इसके बाद बैंक खाता नंबर भरना है फिर नीचे वाले बॉक्स में कन्फर्म करने के लिए फिर से बैंक खाता नंबर भरना है।
इसके बाद कैप्चा कोड भरकर
send OTP on registered mobile no.
के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपके बैंक खाता में कितना पैसा है एवं कब कब आया है सभी का विवरण SMS के द्वारा आपको भेज दिया जायेगा ।
इस प्रकार आप घर बैठे अपने मोबाइल नंबर से ई श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते है।