SAD SHAYARI 

sad shayari झूठे लोगो पर शायरी - झूठ फरेब शायरी

वो लोग किस दर्द से गुजरे होंगे, जिनके हमदर्द अपने वादों से मुकरे होंगे !!

वो किसी और  की हो गई हमें जिंदगी से नफरत हो गई वो किसी और की वाहों में है, हम मौत की पनाह में है !!

दोष कांटो का कहाँ, हमारा है जनाब पैर हमने रखा वो तो अपनी जगह पर थे !!

टूटे हुए कांच की तरह दूर हो गए है, किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए है..!

बस एक ही बात ने मुझे रुला दिया, किसी गैर के लिए तुमने मुझे भुला दिया...!!

इतने भी बुरे नहीं थे हम जितना बुरा तुमने हमारे साथ किया....

दर्द क्या होता है कोई उस शख्स से पूछो अपनी मोहब्बत को किसी और की बाहों में देखे

तमाशा बन गई जिंदगी, कुछ कहे तो भी बुरे और, कुछ ना कहें तो भी बुरे ...

अजीब रंगों से गुजरी है मेरी जिंदगी, मेरे दोस्त दिलों पे तो राज किया, पर मोहब्बत को तरस गए !!

"अक्सर लोगों की वफ़ा तब तक होती है, जब तक कोई मतलब होता है !!"

ये मोहब्बत का गणित है यारों यहाँ दो में से एक गया तो कुछ नहीं बचता !!