SAD SHAYARI
sad shayari झूठे लोगो पर शायरी - झूठ फरेब शायरी
दिल तो क्या चीज है
हम रूहों में उतरे होते .
तूने चाहा ही नहीं
चाहने वालों की तरह.!!
तमाशा बन गई जिंदगी, कुछ कहे तो भी बुरे और, कुछ ना कहें तो भी बुरे ..
इतने भी बुरे नहीं थे हम जितना बुरा तुमने हमारे साथ किया....
कभी वक्त मिले तो सोचना जरुर... वक्त और प्यार के अलावा तुमसे माँगा ही क्या था..!
दोष कांटो का कहाँ, हमारा है जनाब पैर हमने रखा वो तो अपनी जगह पर थे !!
दुआ करना दम भी उसी दिन निकले, जिस दिन तेरे दिल से हम निकले💔
कुछ पल की खुशी दे कर
जिंदगी रुलाती क्यूं है
जो लकीरो में नही होते
किस्मत उनसे मिलाती क्यूं है
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए, ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता!!
अच्छी थी कहानी मगर अधूरी रह गई, इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रह गई…
"अक्सर लोगों की वफ़ा तब तक होती है, जब तक कोई मतलब होता है !!"
"अच्छा सुनो मुझे बस इतना बता दो, इंतजार करू या बदल जाऊ तुम्हारी तरह !!"
more stories