बेवफा शायरी 

Bewafa Shayari : टूटे हुए दिलों के लिए बेवफा शायरी 

वाकिफ तो थे तेरी बेवफ़ाई की आदत से, चाहा इसलिए कि तेरी फितरत बदल जाये।

काम आ सकीं न अपनी वफायें तो क्या करें, उस बेवफा को भूल ना जाएं तो क्या करें।

रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो, ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो।

न मैं शायर हूँ न मेरा शायरी से कोई वास्ता, बस शौक बन गया है तेरी बेवफाई बयाँ करना।

वो सुना रहे थे अपनी वफा के किस्से हमें देखा तो खामोश हो गई।

अजीब लड़की थी वो मेरी ज़िन्दगी बदल कर खुद बदल गयी।

अगर बेवफा होते तो भीड़ में होते वफादार है हम इसलिए अकेले हुए है हम।

तुम तो खुशी से रह लेते हो मेरे बिना लेकिन जाने में क्यों खुश नहीं रह पाता तेरे बिना।

दुनिया में मोहब्बत आज भी बरकरार है क्युकी ONE SIDED LOVE आज भी वफादार है।

मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नही बस कोई था जिससे ये उम्मीद नही थी

हमारी प्यार की बस इतनी सी कहानी है कि तुम हमसे बिछड़ गए और हम बिखर गए।

सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वालों से हमने​​, ​हसीन जिसकी जितनी अदा है वो उतना ही बेवफा है।

READ MORE

Curved Arrow