जिंदगी में आपने भी कभी न कभी दर्द का अनुभव किया ही होगा। लेकिन किसी के प्यार में मिलने वाला दर्द अलग ही होता है, इश्क़ जितना हँसाता है उससे कहीं ज्यादा रुलाता भी है।
Dard Bhari Shayari
अंदर कोई झाके तो टुकड़ो में मिलूंगायह हँसता हुआ चेहरा तो जमाने के लिए है
तकलीफ़ भी मिटी नहीं दर्द भी रह गया
पता नही आंसुओं के साथ क्या-क्या बह गया.
हम निभाने में लगे थे
वो बहाने बनाने में लगे थे
तुमको लेकर मेरा ख्याल नही बदलेगा
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा
बदले हुए लोगो के बारे मैं क्या कहू यारो
मैंने अपने ही प्यार को किसी और का होते देखा है
नज़र और नसीब में भी क्या इत्तफ़ाक़ है
नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नही होता
तेरे नफरत से भी मैंने रिश्ता निभाया है
तूने बार बार मुझे फाल्तू होने का अहसास दिलाया है
जहर की भी जरुरत नहीं पड़ी
हमें मारने के लिए, तुम्हारे ऐसे
बर्ताव ने ही हमें मार डाला।
दुआ करना दम भी उसी
दिन निकले,
जिस दिन तेरे दिल से हम
निकले💔