SAD SHAYARI

sad shayari झूठे लोगो पर शायरी - झूठ फरेब शायरी बेवफाई की सबसे दर्द भरी शायरी ....

क्या क्या नही किया तेरी एक मुस्कान के लिए...! फिर भी अकेला छोड़ दिया सिर्फ एक अनजान के लिए...!!

जिसे हमने दिल से चाहा, अगर बो छोड़कर चला जाये तो एसा लगता है की जी तो रहे हैं लेकिन शरीर में जान नहीं है ,,,

इतने भी बुरे नहीं थे हम जितना बुरा तुमने हमारे साथ किया.. ..

प्यार किया नादान थे हम गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम, आज जिन्हें नजरें मिलाने में तकलीफ होती है, कभी उसकी जान थे हम..!!

बस एक ही बात ने मुझे रुला दिया, किसी गैर के लिए तुमने मुझे भुला दिया...!!

कभी वक्त मिले तो सोचना जरुर... वक्त और प्यार के अलावा तुमसे माँगा ही क्या था..!

वो लोग किस दर्द से गुजरे होंगे, जिनके हमदर्द अपने वादों से मुकरे होंगे !!

ये मोहब्बत का गणित है यारों यहाँ दो में से एक गया तो कुछ नहीं बचता !!

रो पड़ा वो फकीर भी मेरे हाथों की लकीरें देखकर बोला तुझे मौत नही किसी की याद मारेगी।।

हमें नही आता अपने दर्द का दिखावा करना बस अकेले रोते हैं, और सो जाते हैं…

गुनाह मालूम नही…!!! पर सजा लाज़वाब मिली है..!!!