SAD SHAYARI
sad shayari झूठे लोगो पर शायरी - झूठ फरेब शायरी
बस एक ही बात ने मुझे रुला
दिया,
किसी गैर के लिए तुमने मुझे
भुला दिया...!!
कभी वक्त मिले तो
सोचना जरुर...
वक्त और प्यार के अलावा तुमसे माँगा ही क्या था..!
टूटे हुए कांच की तरह दूर हो गए है, किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए है..!
अच्छा हुआ बड़ी
जल्दी बदल गए तुम
वरना मेरी उम्मीद
बढती ही जा रही थी..!!
कभी वक्त मिले तो सोचना जरुर... वक्त और प्यार के अलावा तुमसे माँगा ही क्या था..!
क्या क्या नही किया तेरी एक मुस्कान के लिए...! फिर भी अकेला छोड़ दिया सिर्फ एक अनजान के लिए...!!
जिसे हमने दिल से चाहा, अगर बो छोड़कर चला जाये तो एसा लगता है की जी तो रहे हैं लेकिन शरीर में जान नहीं है ,,,
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी आपकी ,
पहले पागल किया,
फिर पागल कहा और फिर
पागल समझ कर छोड़ दिया..!
तमाशा बन गई जिंदगी,
कुछ कहे तो भी बुरे और,
कुछ ना कहें तो भी बुरे ...
सुना है.. तारीफों के पुल के नीचे,
अक्सर मतलब की नदियां बहती हैं...!
इतने भी बुरे नहीं थे हम,
जितना बुरा तुमने हमारे साथ किया..
READ MORE
White Dotted Arrow