SAD SHAYARI
Sad Shayari:
Shayari is an excellent medium to express your inner feelings.
क्या सिकवा करें हम अपनी किस्मत का .. वो लोग भी बदल गए जो कभी कहते थे, यकीन करो हम सबकी तरह नहीं है ।
तुम्हारी और हमारी रात में बस फर्क इतना है तुम्हारी सो के गुजरती है हमारी रो के गुजरती है।
ना जिंदगी मिली ना वफा मिली, क्यों हर खुशी हमसे खफा मिली, झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे, सच्चे प्यार की हमे क्या सजा मिली.!
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें कभी हंसा देती हैं कभी रुला देती हैं।
अच्छी थी कहानी मगर अधूरी रह गई, इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रह गई…
इस तरह से लोग रूठ गए मुझसे, जैसे मुझसा बुरा दुनिया में कोई और नही।
हमे तो प्यार के दो लफ्ज़ भी ना नसीब हुए,
और बदनाम ऐसे हुए जैसे इश्क के बादशाह थे हम।
धीरे धीरे वो हमें अपनी जिंदगी से हटाते रहे, बताकर मजबूरियां हमे वो अपना दिल कहीं और लगाते रहे।
हमे लगता था वो नाराज़ हैं हमसे हम गलत थे वो तो परेशान थे हमसे…
उम्र कम थी और
इश्क बेहिसाब हो गया, उम्र बढ़ती गई और ये रोग लाइलाज हो गया।।
वक्त ने दिखा दी सबकी हकीकत वरना हम तो वो थे जो सबको अपना समझते थे।
READ MORE