UP Scholarship : अब हर छात्र को मिलेगी 12 हजार की छात्रवृत्ति 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी UP Scholarship जिसके तहत सरकार हर उन बच्चो को पैसा देती है जो बच्चे गरीब है जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।

 इस स्कालरशिप के तहत सरकार गरीब बच्चो को 1000 रुपये महिना और 12,000 रुपये सलाना छात्रवृति देंगे । 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली UP Scholarship का लाभ 9वी और 10वी कक्षा के छात्र ले सकते है ।

यह छात्रवृति उन छात्रो को दी जाएगी जिनकी सलाना आय 2 लाख रुपये तक है ।

2 लाख रुपये सलाना आय वाले सभी वर्ग के छात्र UP Scholarship के लिए 07 अक्टूबर 2022 से पहले आवेदन कर सकते है। 

तो देर मत करिये UP Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए और UP Scholarship का फॉर्म भर लीजिए

 जिन छात्रो ने पिछले वर्ष अपना फॉर्म भरा था उन छात्रो को केवल रिन्युवल कराना पडेगा ।

यूपी स्कॉलरशिप 2022 का आवेदन भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें । 

Scribbled Arrow

स्कालरशिप आवेदन के लिए दस्तावेज -

आधार कार्ड आय प्रमाण पत्र जाती प्रमाण पत्र वैलिड मोबाइल नंबर

बैंक पासबुक इ-मेल आईडी विद्यालय फीस की रसीद