internet kise kahate hain | इन्टरनेट के लाभ, हानि, उपयोग

हेलो दोस्तों नमस्कार ! आज की पोस्ट में हम इन्टरनेट के बारे में चर्चा करेगे । आप इन्टरनेट का उपयोग तो जरुर करते होंगे लेकिन आप इन्टरनेट शब्द से परिचित नहीं होगे । अगर आप इन्टरनेट के बारे में जानना चाहते है तो यह पोस्ट पूरी जरुर पढ़े।

पिछले कुछ वर्षो में  विज्ञानं के क्षेत्र में अनेक युगान्तकारी परिवर्तन आये है।  मानव सभ्यता ने  पिछले पचास वर्षो में जितना वैज्ञानिक ज्ञान प्राप्त किया है वह मानव सभ्यता के इतिहास का नब्बे प्रतिशत बैठता है।  इस ज्ञान में सबसे ज्यादा हिस्सा सुचना प्रोद्योगिकी का है | इन्टरनेट का तो सुचना प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में अहम् योगदान है। internet kise kahate hain

what is internet

इन्टरनेट किसे कहते है ?

internet kise kahate hain – इन्टरनेट अनगिनत एवं आपस में जुड़े हुए कंप्यूटर नेटवर्क का एक समूह है । जिसकी सहायता से हम एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर पकर सभी प्रकार की सूचनाओ का आदान-प्रदान कर सकते है इन्टरनेट पर किसी एक विशेष कम्पनी या सरकार का अधिकार नहीं है बल्कि अनेक कम्पनीयां जैसे – Reliance, Airtel, Idea, BSNL आदि ।

इन्टरनेट की परिभाषा ( What is defination of internet in Hindi )

internet kise kahate hain – इन्टरनेट हजारो छोटे-छोटे नेटवर्को का समूह है जिसमे अनेकों छोटे-बड़े, प्राइवेट, पब्लिक,व्यावसायिक, शिक्षा, सरकारी नेटवर्क आपस में तारों या बेतार विधि (जैसे- वाई फाई wi fi आदि ) माध्यम से आपस में जुड़कर डाटा का आदान प्रदान करते है।

इन्टरनेट से लाभ ( Advantage of Internet in Hindi )

इन्टरनेट के द्वारा विभिन्न प्रकार के दस्तावेज, सूचि, विज्ञापन ( Advertisement ) समाचार, सूचनाये, आदि सरलता से उपलब्ध हो जाती है।  ये सूचनाये दुनिया में कही पर भी प्राप्त की जा सकती है।

पुस्तको में लिखे विषय, समाचार पत्र, संगीत आदि सभी इन्टरनेट के माध्यम से प्राप्त किये जाते है। संसार के किसी भी कोने से कहीं पर भी सुचना प्राप्त की जा सकती है।

आज के समय में हमारे व्यक्तिगत, सामाजिक, औद्योगिक, शिक्षा, राजनीति, संस्कृति आदि सभी क्षेत्रों में इन्टरनेट बहुत उपयोगी है।

इन्टरनेट के उपयोग ( Uses of Internet in Hindi )

  • इन्टरनेट सर्फिंग ( Internet Surfing )
  • ईमेल ( e-mail )
  • ई-बैंकिंग ( e-banking )
  • ई-शोपिंग ( e-shopping )
  • ई-बुकिंग ( e-booking )
  • सोशल नेटवर्किंग ( social networking )

1 . इन्टरनेट सर्फिंग ( Internet Surfing ) 

इन्टरनेट पर एक webpage \ website से दुसरे webpage \ website पर जाना इन्टरनेट सर्फिंग कहलाता है | इसके द्वारा किसी वस्तु-विषय की जानकारी दी जा सकती है।

2. ईमेल ( e-mail ) 

ईमेल का अर्थ electronic mail होता है। इन्टरनेट का सर्वाधिक उपयोग ईमेल के लिए ही किया जाता है। यह इन्टरनेट के द्वारा कंप्यूटर या मोबाइल पर text/image/video भेजने का माध्यम है।

3. ई-बैंकिंग ( e-banking )

यह आर्थिक लेन- देन की इलेक्ट्रॉनिक विधि है जिसमे बैंक द्वारा निर्धारित website पर ग्राहक अपने पैसे का आदान-प्रदान कर सकता है | e-banking मोबाइल या लैपटॉप/कंप्यूटर से की जा सकती है।

4. ई-शोपिंग ( e-shopping ) 

आजकल इन्टरनेट पर अनेक आभासी मॉल ( virtual malls ) उपलब्ध है | जहा कोई भी ग्राहक किसी भी सामान को देख सकता है वा उसे खरीदने के लिए आर्डर कर सकता है।

5. ई-बुकिंग ( e-booking ) 

आजकल जन सुविधा एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इन्टरनेट द्वारा रेल/जहाज/बस/होटल आदि की टिकट रिजर्वेशन की booking e-banking द्वारा की जाती है।

6. सोशल नेटवर्किंग ( social networking ) 

यह इन्टरनेट द्वारा समान रूचि रखने वाले व्यक्तियों को आपस में जोड़ने के लिए एक प्लेटफोर्म प्रदान करता है। इस सुविधा में Google, Facebook, Instagram आदि द्वारा अपने फोटो,विचार, घटनाएं आदि को अपने समूह में सांझा कर सकते है।

इन्टरनेट से हानि ( Disadvantage of Internet in Hindi )

समाज के प्रत्येक वर्ग में इन्टरनेट की बढती स्वीकार्यता इस बात का स्पस्ट संकेत है की इस युक्ति ने मानव जीवन में चमत्कार सा कर दिया है। किन्तु जैसा की हम जानते है हर अच्छी बात में कोई न कोई बुरी बात जरुर छुपी होती है।

इन्टरनेट का दुरूपयोग करने वालों ने इस बात को भी साबित कर दिया है। आज इन्टरनेट पर अश्लील websites की बाढ़ सी आ गई है | सबसे खतरनाक तथ्य यह है की ऐसी साइट्स अब किशोरों तक पहुच गयी है।

इससे आने वाली पीढ़ी के नैतिक एवं शारीरिक पतन का खतरा मडराने लगा है। हमें इस समस्या से मुक्ति पाने के लिए तत्काल प्रभावी उपाय करने होगे ताकि बहुपयोगी इन्टरनेट का श्वेत पक्ष मानव कल्याण के लिए सहायक सिद्ध हो सके ।

आखिर क्या है इन्टरनेट ?

internet kise kahate hain – इन्टरनेट पुरे विश्व में फैले कंप्यूटरों का नेटवर्क है।  इन्टरनेट पर कंप्यूटर के माध्यम से सारे संसार की जानकारी पलक झपकते ही प्राप्त की जा सकती है।  वास्तव में, इन्टरनेट अनगिनत कंप्यूटरों की अत्याधुनिक संचार प्रोद्योगिकी है।

इन्टरनेट न कोई सॉफ्टवेयर है, न कोई प्रोग्राम है अपितु यह एक ऐसी युक्ति है जहा अनेक सूचनाये तथा जानकारियाँ उपकरणों की सहायता से मिलती है। यह एक वर्ल्ड वाइड वेब ( w.w.w ) है जो हजारो सर्वर्स को जोड़ता है।

इंटरनेट स्पीड टेस्ट/चेक कैसे करें? ( How to test internet speed ? )

इन्टरनेट की स्पीड चेक करने के लिये एक वेबसाइट speedtestokla बनाई गयी है जिसके जरिए आप आसानी से इंटरनेट की स्पीड टेस्ट कर सकते हैं।  इस वेबसाइट पर जाकर आप अपनी इंटरनेट की स्पीड टेस्ट कर सकते हैं और साथ ही  आप ये भी पता कर सकते हैं कि कितने कनेक्शन जोड़े गए हैं।

इन्टरनेट का इतिहास ( history of internet in Hindi )

इन्टरनेट एक बहुत ही तीव्र गति से बढ़ता हुआ नेटवर्क है। इसकी शुरुआत 1960 के दशक मैं अमेरिका के रक्षा विभाग मैं अन्वेषण के कार्यों के लिए हुई थी। प्रारंभ में इसे ARPANET नाम दिया गया ।
1971 में कंप्यूटर के तीव्र विकास और अधिकता के कारण ARPANET अथवा इंटरनेट लगभग 10,000 कंप्यूटर का नेटवर्क बना । आगे चलकर 1987 से 1989 तक इसमें लगभग 100000 कंप्यूटर शामिल हुए ।
ये भी पढ़े –
1990 में ARPANET के स्थान पर इंटरनेट का विकास जारी रहा जो 1992 में 10 लाख कंप्यूटर, 1993 में 20 लाख कंप्यूटर और बाद में क्रमशः बढ़ता रहा इंटरनेट वास्तव में पब्लिक के लिए कम्युनिकेशन व इंफॉर्मेशन प्राप्त करने का सबसे तीव्र व सस्ता साधन है या माध्यम है।
इंटरनेट के विकास में बहुत लोगों का योगदान रहा है। इसके प्रारंभिक विकास की अवस्था 1950 के दशक की कही जा सकती है। यूएस गवर्नमेंट ने USSR (सोवियत संघ) से स्पेस सुप्रीमेसी सर्वोच्चता पुनः प्राप्त करने के लिए ।
(जोकि यू एस एस आर के 1997 मैं स्पूतनिक के लॉन्च करने से यूएस के हाथ से चली गई थी), ARPA (एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी) बनाई, जिसमें J.C.R. Licklider  कंप्यूटर विभाग के प्रमुख से थे।

FAQ’s

1. 1. इन्टरनेट का हिंदी नाम क्या है ?

ANS: इन्टरनेट को हिंदी में अंतरजाल कहते है ।

2. इन्टरनेट की खोज कब और किसने की ?

ANS: इन्टरनेट की खोज किसी एक व्यक्ति ने नहीं बल्कि कई विद्वानों और इंजीनियरों ने मिलकर की ।

3. इन्टरनेट की स्पीड कैसे चेक कर सकते है ?

ANS: इन्टरनेट की स्पीड हम speedtestokla वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है |

4. इन्टरनेट का मालिक कौन है ?

ANS: इन्टरनेट का मालिक कोई एक अकेला व्यक्ति या कोई कम्पनी नहीं है बल्कि यह कई कंपनियों का समूह से चल रहा है ।

निष्कर्ष 

इन्टरनेट के कारण पल भर में दुनिया के किसी भी कोने की खबर प्राप्त कर सकते है। निसंदेह सुचना क्रांति मानव सभ्यता की सबसे बड़ी महत्वपूर्ण क्रांति है | जिसमे इन्टरनेट का महत्वपूर्ण योगदान है।

आशा करता हूँ की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और अब आप जान गए होंगे की इन्टरनेट किसे कहते है internet kise kahate hain । दोस्तों एसे ही और जानकारी पढने के लिए हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करे।  और कमेंट में हमें जरुर बताये की यह जानकारी (internet kise kahate hain ) आपको कैसी लगी ।

Leave a Comment