scholarship kya hai | स्कालरशिप के प्रकार और फायदे

SCHOLARSHIP – अपनी एजुकेशन पूरी करना हर बच्चे का अधिकार होता है लेकिन आज के दौर में एजुकेशन लेना कोई आसान बात नहीं रह गई है और इसी प्रोब्लम को दूर करने के लिए स्कालरशिप दी जाती है आज के इस दौर में एजुकेशन लेना कोई आसान बात नहीं रह गयी है एसे में स्कालरशिप के बारे में ज्यादा जानना आपके लिए फायदेमंद ही साबित होगा|

 

स्कालरशिप का एम (उद्देश्य) एजुकेशन को सपोर्ट करना है इसलिए बहुत तरह की स्कालरशिप इंडिया में दी जाती है |जो मेरिट मीन्स टैलेंट मेरिट कम मीन्स और सपोर्ट बेस्ड होती है हर स्टूडेंट कई स्कालरशिप के लिए अप्लाई कर सकता है और उनमे से एक स्कालरशिप ले सकता है बहुत तरह के स्कालरशिप में मिलने वाला अमाउंट अलग-अलग होता है लेकिन एजुकेशन को सपोर्ट करना वाला हर अमाउंट मेटर करता है इसलिए आपको उन सभी स्कालरशिप के लिए अप्लाई करना चाहिए जिनके लिए आप एलिजिबल हो|

scholarship kya he

ये स्कालरशिप स्कूल जाने वाले स्टूडेंट और ग्रेजुअसन स्तुएन्त के लिए सीमित नहीं होती है बल्कि पोस्ट ग्रेजुअसन, पीएचडी टेक्निकल ट्रेनिंग,  स्पोर्ट्स के लिए महिलाओ महिलाओ के लिए sc/st category, MBA और  मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए स्कालरशिप दी जाती है|

 

स्कालरशिप और फ़ेलोशिप में क्या अंतर होता है ? ( scholarship and fellowship )

 स्कालरशिप जनरली जरोरत के अनुसार मेरिट जैसे फेक्टर्स पर बेस्ड  है जबकि fellowship जनरली मेरिट या एक्सीलेंस पर बेस्ड होती है| स्कालरशिप में टयूसनफीस इन्क्लूड होती है और ये फाइनेंसियल फण्ड है जो एजुकेशन के लिए दिया जाता है जबकि fellowship में स्टूडेंट्स की इंटर्नशिप शामिल हो सकती है स्कालरशिप में हमेशा फ़ाइनेन्सिअल एड शामिल होता है जो टयूसन फीस या डेली अलाउंस या किसी और अलाउंस के रूप में हो सकता है जबकि fellowship में फ़ाइनेन्सिअल एड का होना जरूरी नहीं है इसके बेनिफिट किसी और फॉर्म में मिल सकते है स्कालरशिप स्टूडेंट्स को दी जाती है जबकि fellowship रिसर्च फेल्लोस को दी जाती है स्कालरशिप स्टूडेंट्स को उनकी बेसिक स्टडी में सपोर्ट करने के लिए दी जाती है जबकि fellowship एसे स्कॉलर को दी जाती है जो किसी स्पेसिक सब्जेक्ट पर रिसर्च कर रहे हो

इंडिया में मिलने वाली स्कालरशिप 

इंडिया में चार तरह की स्कालरशिप दी जाती है –

  1. government scholarship
  2. private universities
  3. NGOs और private organizatoin
  4. international scholarship

01.  government scholarship क्या है ?

जिनमे central government, state government, UGC और  AICTE के द्वारा ऑफर की जाने वाली  स्कालरशिप आती है जैसे

1. central government की merit cum means scholarship for professional and technical courses cs

2. state government की karnataka post matric scholarship (PMS) for st students

3. UGC की free education for sports medal winnars

4. AICTE की pragati scholarship scheme for girls (Diploma) for Technical Education

2.  private universities scholarship क्या है ?

इसमें private यूनिवर्सिटीज द्वारा ऑफर की जाने वाली स्कालरशिप मिलती है जैसे

  1. Birla Institute of technology and Sciences
  2. Amity University (Noida campus)
  3. Thapar University द्वारा दी जाने वाली स्कालरशिप

NGOs और private organizations scholarship क्या है ?

इसमें NGOsऔर private organizations द्वारा ऑफर की जाने वाली scholarship मिलती है जैसे –

  1. Ratan Tata Trust Awards Scholarship
  2. Dhirubhai Ambani Scholarship Fund
  3. Aditya Birla Group Scholarship (ABGS) Program
  4. Oil and Natural Gas Corporation (ONGC) Limited Scholarship
  5. Vellore Institute of Technology (VIT)

4. INTERNATIONAL SCHOLARSHIP क्या है ?

  1. Fulbright Nehru Master”s Fellowship
  2. British Council IELTS Scholarship
  3. American University Emerging Global Leader Scholarship
  4. Rhodes Scholarship

इंडिया में मिलने वाली स्कालरशिप 

  1. स्कूल लेवल पर दी जाने वाली कुछ इम्पोर्टेन्ट स्कालरशिप ये है Collage Admission Scholarship Application (CASA), Schindler Lgniting  Minds Scholarship, National Scholarship Test (NST) PM Narendra Modi Scholarship For 12th pass Students

गर्ल स्टूडेंट्स को मिलने वाली कुछ स्कालरशिप ये है –

  1. Begum  HazratMahal National Scholarship
  2. SOF Girl Child Scholarship Scheme
  3. CBSE Merit Scholarship Scheme for Singal Girl Child
  4. Post-Graduate Indira Gandhi Scholarship for Singal Girl Child
  5. L”Oreal India FOR Young Women in Science Scholarship

SPORTS SCHOLARSHIP 

  1. Indian Oil Sports Scholarship
  2. Sports Authority of India Scholarship

IMPORTANT FOREIGN SCHOLARSHIPS 

इन स्कालरशिप के जरिये UK, USA, CANADA, Australia जैसी कंट्री में स्टडी करना बहुत ही आसान हो जाता है –

  1. Commonwealth Scholarship And Fellowship – UK
  2. TATA Scholarship Cornell University USA
  3. Australia Awards Scholarship
  4. UBC International Leader of Tomorrow Award British Columbia University Canada
  5. Chevening Scholarships – UK
  6. Inlaks Shivadasani Foundation Scholarship The USA UK And Europe
  7. Australian Embassy Fully Funded Scholarships

छात्रवृत्ति क्या होती है ? ( scholarship kya hai ? )

किसी निजी संस्था या सरकारी संस्था द्वारा किसी विद्यार्थी को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए दी जाने  वाली आर्थिक सहायता छात्रवृत्ति कहलाती हैं। वैसे तो आज के समय में  विद्यार्थियों को छात्रवृत्ती देने के अनेक आधार होते है जैसे निर्धन छात्र या मेधावी छात्र आदि । विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मे मिली राशि को वापस लौटाना नहीं पड़ता है ।

FAQ

1. BA में स्कालरशिप कितनी आती है ?

पहले BA में स्कालरशिप 5000 रूपये आती थी लेकिन इस बार सुनने में आया है की स्कालरशिप का अमाउंट बढाकर 8500 रूपये तक कर दिया है |

2. bsc में scholarship कितनी आती है ?

पहले Bsc में स्कालरशिप 5000 रूपये आती थी लेकिन इस बार सुनने में आया है की स्कालरशिप का अमाउंट बढाकर 8500 रूपये तक कर दिया है | लेकिन अब तो सही पता तभी चलेगा जब scholarship आ जाएगी |

3. BA फर्स्ट ईयर की scholarship कितनी आती है ?

फर्स्ट ईयर में 4000 से लेकर 12000 रूपये तक मिल जाती है बो अलग अलग विषयों पर निर्भर करती है |

4. mp में छात्रवृत्ति कैसे चेक करे ?

यदि आप अपनी scholarship से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी जानना चाहते है तो mp के scholarship की वेबसाइट shikshaportal.mp.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है

5. mp आईटीआई की scholarship कितनी आती है ?

आईटीआई के लिए mp में scholarship 5000 रूपये से लेकर 15000 रूपये तक आती है | वो अलग अलग विषयों पर निर्भर करती है |

आशा है की आपको इसे पढने के बाद आपको पता चल गया होगा की स्कालरशिप क्या होती है और भारत में कितने प्रकार की स्कालरशिप विद्य्राथियो को प्रदान की जाती है | और अब जान सके होगे की आपको  किस स्कालरशिप के लिए अप्लाई करना चाहिए |

 

Leave a Comment