WWW in Hindi meaning:क्या है -History of WWW in Hindi

World wide Web ( WWW ) –

www का पूरा नाम world wide Web है इसका हिंदी नाम विश्व व्यापी वेब है जिसे सामान्यतः वेब  कहा जाता है विश्व भर में कंप्यूटरों उपग्रह द्वारा, टेलीफोन तारों,  द्वारा आपस में जोड़कर एक जाल बन जाता है इस जाल को ही हम इन्टरनेट भी  कहते हैं यह एक बड़ा नेटवर्क बन जाता है वर्ल्ड वाइड वेब पर बहुत सी वेबसाइट उपलब्ध होती है विश्व व्यापी वेब  आपस में परस्पर जुड़े हाइपरटेक्स्ट दस्तावेजों को इंटरनेट की मदद से प्राप्त करने की एक पोपुलर  प्रणाली है | और विश्व व्यापी वेब इन्टरनेट के लिए एक महत्वपूर्ण भाग है |

www full form in Hindi

एक ब्राउज़र की सहायता से हम वेब  पन्नों को प्राप्त कर सकते हैं जिसमें टेक्स्ट, इमेज, वीडियो एवं अन्य मल्टीमीडिया शामिल होते हैं तथा हाइपरलिंक की सहायता से वेब पन्नों के बीच हम आवागमन भी  कर सकते हैं ।

इंटरनेट की सहायता से किसी भी वेब ब्राउज़र पर दिखने वाले वेब पेजों  का निर्माण एचटीएमएल प्रोग्रामिंग भाषा तथा सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है। वर्ल्ड वाइड वेब पर वेबसाइट तथा वेब पेज  से संबंधित कई कार्य किए जाते हैं वर्ल्ड वाइड वेब पर आधुनिक समय में कई कार्य किए जाते हैं जो निम्न है –
1. वेब पेजों की मदद से वेबसाइट पर कंपनियों तथा उनके विषय की जानकारी उपलब्ध रहती है।
2. आज के समय में उपयोगकर्ता वर्ल्ड वाइड वेब पर कई समाचार तथा  टीवी चैनल की सहायता से ताजा खबरें देख सकते हैं उदाहरण के लिए हमें निम्न वेबसाइट समाचार उपलब्ध कराती हैं जो निम्न है –
www.jagran.com , www.zeenews.com , www.indiatimes.com इसके अलावा और भी वेबसाइट हमें खबरें प्रोवाइड करती हैं।
3. आज के समय में कई सॉफ्टवेयर का उपयोग हम ऑनलाइन ही कर सकते हैं ए वर्ल्ड वाइड वेब की सहायता से ही संभव है।
4. उपयोगकर्ता इंटरनेट पर भिन्न प्रकार की e Book डाउनलोड कर सकते हैं वह होने ऑनलाइन ही पढ़ सकते हैं ।
World wide Web का  इतिहास ( History of world wide web ) – 

टिम बर्नस ली को वर्ल्ड वाइड वेब का जनक कहा जाता है ( Father of world wide web ) टिम बर्नस ली  एक यूरोपियन ऑर्गेनाइजेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च कंपनी( European Organisation for Nuclear Research )  में काम कर रहे थे जो कि स्विट्जरलैंड में है। वर्ल्ड वाइड वेब के अविष्कार से पहले इंटरनेट का प्रयोग बहुत ही कठिन था इस पर उपलब्ध सूचनाओं को खोजना तथा इसका प्रयोग करना बहुत ही कठिन था इसलिए बर्नस ली इंटरनेट का प्रयोग करने की जटिल विधि से निराश हो गए और उन्होंने इंटरनेट पर उपलब्ध सूचना को आसानी से ढूंढने के बारे में सोचा और उन्होंने सन 1989 में वर्ल्ड वाइड वेब के विकास के लिए सर्न ( CERN ) के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटिंग फॉर फिजिक्स ( Electronics and Computing for Physics ) विभाग को दिया लेकिन इस प्रस्ताव को अधिक स्वीकृति नहीं मिली तथा बाद में उन्होंने अपने मित्र रॉबर्ट केलियो   ( Robert Cailliao ) के साथ मिलकर प्रस्ताव पर विचार किया और उसे बाद में जमा कर लिया गया और फिर वर्ल्ड वाइड वेब की योजना की अधिकारिक तौर पर जांच पड़ताल शुरू हुई और 1991 में इसके बारे में इंटरनेट प्रयोग कर्ताओं को सूचना मिली । फरवरी 1993 में नेशनल सेंटर फॉर सुपर कंप्यूटर एप्लीकेशन ने मोजेक ( mosaic ) का पहला संस्करण windows के लिए बाजार में उपलब्ध कराया गया। जो वर्ल्ड वाइड वेब के लिए एक वरदान था जिसने वेब को सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया इसकी खास बात यह थी कि मोजेक को माउस से भी संचालित किया जा सकता था तथा उपयोगकर्ता इसका उपयोग कीबोर्ड के बिना इंटरनेट का आनंद उठा सकते थे। इंटरनेट के क्षेत्र में एक अदभुत प्रगति थी। तथा बाद में वर्ल्ड वाइड वेब को हाइपरमीडिया भी कहा जाने लगा क्योंकि इस पर मल्टीमीडिया का उपयोग होने लगा था। अब वेब वेश्विक प्रणाली बन गया । जिसे दुनिया भर से कहीं से भी एक्सेस किया जा सकता है।

वर्ल्ड वाइड वेब कैसे काम करता है? ( How to work world wide web ) – 
वर्ल्ड वाइड वेब कंसोर्टियम ( W3C )ने वर्ल्ड वाइड वेब की एक परिभाषा दी जो निम्न है ” The universe of network accessible information, the embodiment of human knowledge ”  नेटवर्क पर हाइपरटेक्स्ट इंफॉर्मेशन के आदान प्रदान करने के उद्देश्य से एक प्रोजेक्ट की तरह डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू की शुरुआत हुई । वेब क्लाइंट और सरवर की सभी एप्लीकेशन को रखता है क्लाइंट सर्वर प्रोटोकोल हइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकोल अर्थात ( HTTP ) का उपयोग करते हैं । जैन क्लाइंट या सरोवर की सहायता से इन्हें एक्सेस किया जाता है यह रिसोर्सेस सामान्यता किसी वेबसाइट को प्रदर्शित करते हैं और एचटीएमएल में बनी टेक्स्ट फाइल की फॉर्मेट में रहती हैं एचटीएमएल फाइल को वेबपेज कहा जाता है जो कि विभिन्न क्रमानुसार एकंर टैग द्वारा जोडकर होम पेज से या टॉप पेज से सभी पेजों को आपस में जोड़ता है वेब हमेशा वेब सर्वर पर उपलब्ध होती है तथा देव सॉफ्टवेयर को रन करता है जोकि एचटीएमएल की server-side को नियंत्रित रखते हैं उदाहरण के लिए जैसे विंडोज 2000 के लिए( IIS ) ( internet information server ) ।
world wide web  के गुण – विश्व व्यापी वेब के प्रमुख निम्न गुण हैं –
1. यह इंटरनेट द्वारा प्रदान की जाने वाली आज के समय की सबसे पॉपुलर सर्विस है।
2. वेब ब्राउज़र इसका क्लाइंट कंपोनेंट है तथा वेब सर्वर इसका सर्वर कंपोनेंट होते हैं।
3. डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू की लैंग्वेज एचटीएमएल होती है।
4. वेब  के डॉक्यूमेंट वेबसाइट  कहलाते हैं।
world wide web  के अनुप्रयोग ( Application of world wide web ) – 
1. यह उपयोगकर्ता को ईमेल सर्विस प्रदान करता है।
2. यह उपयोगकर्ता को चैटिंग की सुविधा प्रदान करता है।
3. यह e कॉमर्स और अन्य e-service भी प्रदान करता है।
4. यह शिक्षण सेवाएं जैसे ऑनलाइन टीचिंग कार्य प्रदान करता है।
5. www न्यूज ग्रुप सर्विस प्रदान करता है।
6. यह मनोरंजन सेवा जैसे वीडियो गेम वीडियो गेम खेलना, म्यूजिक सुनना, मूवी देखना आदि सेवाएं भी प्रदान करता है।
web server क्या है ?

Web server – वेब सर्वर एक तकनीक होती है जो हमें वेब के साथ जोड़ती है कई बड़ी कंपनियों का खुद का वेब सर्वर होता है लेकिन अभी भी कई अधिकांश कंपनियां ऐसी हैं जो वेब सर्वर दूसरी कंपनियों से किराए पर लेती हैं वेब सर्वर ब्राउज़र को वेब पेज तथा वेबसाइट उपलब्ध कराने की अहम भूमिका निभाता है बिना सर्वर के कोई भी वेब नहीं हो सकता। इंटरनेट पर लाखों वेब सर्वर है और प्रत्येक में हजारों होमपेज शामिल हैं वेब सर्वर सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध रहते हैं वेब सर्वर सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर तथा ऑपरेटिंग सिस्टम के संयोजन पर आधारित हैं जो अपने अपने सर्वर प्लेटफार्म के लिए सॉफ्टवेयर रन करता है।विंडोज के लिए आधारित कुछ प्रमुख वेब सर्वर निम्न है –

  • Microsoft Internet Information Server
  •  Netscape Fast Track Server
  • Netscape Enterprise Server
  • purveyar Intra Server
  • Open Market Secure Webserver
Apache HTTP Server – अपाचे एचटीटीपी को प्राय शॉर्ट में अपाचे भी कहते है । यह एक वेब सर्वर है । जिसने  वर्ल्ड वाइड वेब के आरंभिक विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है यह नेटस्कैप के वेब सर्वर का पहला कारगर विकल्प बनकर आया है आज यह और वेब सर्वर लोगों को हर मामले में टक्कर दे रहा है अपाचे का रखरखाव तथा इसका विकास अपाचे सॉफ्टवेयर फाउंडेशन के द्वारा सार्वजनिक रूप से किया जा रहा है ।
आशा है की इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढने के बाद आप वर्ल्ड वाइड वेब को अच्छी तरह से समझ गये होगे तथा इसके साथ साथ आप यही भी  जान गये होगे की  वेब सर्वर तथा अपाचे एचटीटीपी सर्वर क्या होता है |

Leave a Comment