crush का सही मतलब क्या होता है ।

crush वर्ड दो तरह से इस्तेमाल किये जाते हैं, एक verb के रूप में और दूसरा noun के रूप में। 

आज के समय में प्यार-मोहब्बत और इश्कबाजी के क्षेत्र में इस crush शब्द का बहुत जादा इस्तेमाल किया जाता है ।

इस शब्द का इस्तेमाल एक और तरह से किया जाता है जिसका हिंदी अर्थ एक-दो शब्दों में नहीं लिखा जा सकता है। 

दोस्तों crush उसे बोलते हैं जिसे हम प्यार करना चाहते हैं लेकिन सामने वाले को इसके बारे में पता नहीं होता है अर्थात उससे हम प्यार तो करते है। 

लेकिन यह गारंटी नहीं होती की सामने वाला भी हमसे प्यार करता है या नही अर्थात सरल शब्दों में कहे तो एक तरफ़ा प्यार ही crush होता है ।

Crush को प्रेमशक्ती कहा जाता है। 

crush शब्द का उपयोग इन दोनों के आधार पर किया जाता है ।

Noun प्रेमाशक्ति दबाव जमघट भीड़ पिसाई क्रश धक्का अपघर्षण

पिशना रौंदना निचोड़ना कुचलना हराना परास्त करना बुरी तरह परास्त करना प्रेमाशक्त होना दबाना चूर चूर करना अधीन करना

verb के रूप में