EMAIL – ई-मेल प्रणाली सन्देश भेजने व्ए प्राप्त करने की एक फ्री सर्विस है जो इन्टरनेट पर फ्री में उपलब्ध होती है मुख्यतः ई-मेल का उपयोग इन्टरनेट का उपयोग कर संदेशो को भेजने व प्राप्त करने के लिए किया जाता है |
ईमेल क्या है ? what is email in Hindi
ईमेल का शाब्दिक अर्थ है – इलेक्ट्रॉनिक मेल | यह बहुत ही सरल और पोपुलर विधि है ईमेल प्रणाली सन्देश भेजने व् प्राप्त करने की एक सुविधा है जो इन्टरनेट पर हमें फ्री में उपलब्ध होती है
इन्टरनेट पर ई-मेल सुविधा का उपयोग करने के लिए यूज़र को एक ईमेल सर्विस का उपयोग करना पड़ता है जैसे – gmail , yahoo , rediff , hotmail , my real box etc . सुचना तकनीकी की दृष्टी से ई-मेल सुचना व संचार के क्षेत्र में एक नई क्रांति के रूप में उभर कर आई है |