EMAIL – ई-मेल  प्रणाली सन्देश भेजने व्ए प्राप्त करने की एक फ्री सर्विस है जो इन्टरनेट पर फ्री में  उपलब्ध होती है मुख्यतः ई-मेल का उपयोग इन्टरनेट का उपयोग कर संदेशो को  भेजने व प्राप्त करने  के लिए किया जाता है | 

ईमेल क्या है ? what is email in Hindi

ईमेल का शाब्दिक अर्थ है – इलेक्ट्रॉनिक मेल | यह बहुत ही सरल और पोपुलर विधि है ईमेल प्रणाली सन्देश भेजने व् प्राप्त करने की एक सुविधा है जो इन्टरनेट पर हमें फ्री में उपलब्ध होती है

इन्टरनेट पर ई-मेल सुविधा का उपयोग करने के लिए यूज़र को एक ईमेल सर्विस  का उपयोग करना पड़ता है जैसे – gmail ,  yahoo , rediff , hotmail , my real box etc . सुचना तकनीकी की दृष्टी से ई-मेल सुचना व संचार के क्षेत्र में एक नई क्रांति के रूप में उभर कर आई है | 

कंप्यूटर में ई-मेल को कैसे प्राप्त कर सकते है ?

1. इन्टरनेट एक्स्प्लोरर की विंडो में साईट को टाइप कर गो बटन को क्लिक करते है |

2. इस विंडो में निर्धारित स्थान पर यूजर नेम या पासवर्ड टाइप कर गो बटन क्लिक करते है इससे इनबॉक्स फोल्डर की स्क्रीन खुल जाएगी |

3.  इस विंडो मे आई हुई ईमेल की सूचि तथा अन्य बटन स्थित होते है हम वांछित मेल को क्लिक कर उसे पढ़ सकते है |

ई-मेल के उपयोग क्या है ?

1. ई-मेल का उपयोग एक दुसरे को सन्देश भेजने व प्राप्त करने के लिए किया जाता है |

2. ई-मेल में संदेशो के साथ graphics व बड़ी files , इमेज आदि  को भी भेज सकते है |

3. ई-मेल द्वारा एक ही सन्देश एक समय में एक से अधिक और एक साथ उपयोगकर्ताओ को भेजा जा सकते है