E-mail क्या है ? ( What is E-mail ) कंप्यूटर में ईमेल का उपयोग कैसे करते है |

EMAIL – ई-मेल  प्रणाली सन्देश भेजने व्ए प्राप्त करने की एक फ्री सर्विस है जो इन्टरनेट पर फ्री में  उपलब्ध होती है मुख्यतः ई-मेल का उपयोग इन्टरनेट का उपयोग कर संदेशो को  भेजने व प्राप्त करने  के लिए किया जाता है | इन्टरनेट पर ई-मेल सुविधा का उपयोग करने के लिए यूज़र को एक ईमेल सर्विस  का उपयोग करना पड़ता है जैसे – gmail ,  yahoo , rediff , hotmail , my real box etc . सुचना तकनीकी की दृष्टी से ई-मेल सुचना व संचार के क्षेत्र में एक नई क्रांति के रूप में उभर कर आई है | ई-मेल द्वारा प्रयोगकर्ता सन्देश भेज सकते व अन्य उपयोगकर्ता से प्राप्त भी कर  सकते है  इन्टरनेट पर ई-मेल एक दूसरे को भेजने तथा प्राप्त करने के लिए SMTP तथा POP प्रोटोकॉल का उपयोग होता है |

ई-मेल के उपयोग क्या है ? 

  1. ई-मेल का उपयोग एक दुसरे को सन्देश भेजने व प्राप्त करने के लिए किया जाता है |
  2. ई-मेल में संदेशो के साथ graphics व बड़ी files , इमेज आदि  को भी भेज सकते है |
  3. ई-मेल द्वारा एक ही सन्देश एक समय में एक से अधिक और एक साथ उपयोगकर्ताओ को भेजा जा सकते है |

click here – to visit shripalblog 

कंप्यूटर में ई-मेल को कैसे प्राप्त कर सकते है ? 

  1. इन्टरनेट एक्स्प्लोरर की विंडो में साईट को टाइप कर गो बटन को क्लिक करते है |
  2. इस विंडो में निर्धारित स्थान पर यूजर नेम या पासवर्ड टाइप कर गो बटन क्लिक करते है इससे इनबॉक्स फोल्डर की स्क्रीन खुल जाएगी |
  3. इस विंडो मे आई हुई ईमेल की सूचि तथा अन्य बटन स्थित होते है हम वांछित मेल को क्लिक कर उसे पढ़ सकते है |

कंप्यूटर या लैपटॉप में ईमेल कैसे भेज सकते है ?

  1. साईट के ईमेल प्रोग्राम में में राईटमेल विकल्प पर क्लिक करे जिससे राईटमेल बॉक्स ओपन हो जायेगा |
  2. अब आपको एक डायलोग बॉक्स दिखाई देगा इस डायलोग बॉक्स में to टेक्स्ट बॉक्स में उसका  ई-मेल एड्रेस भरते है जिसके पास हमें mail या सन्देश भेजना है |
  3. सन्देश तैयार हो जाने के बाद सेंड टूल बटन पर क्लिक करे एसा करने से आपकी ईमेल उस पर्सन को पहुच गयी है जिसके पास आपने भेजी होगी |

FAQ on e-mail

  • ईमेल क्या है ? ( what is email )

ईमेल का शाब्दिक अर्थ है – इलेक्ट्रॉनिक मेल | यह बहुत ही सरल और पोपुलर विधि है ईमेल प्रणाली सन्देश भेजने व् प्राप्त करने की एक सुविधा है जो इन्टरनेट पर हमें फ्री में उपलब्ध होती है

01. draft क्या है ?

ड्राफ्ट एक एसा फोल्डर है जिसमे एसे  सन्देश रखे जाते है जिन्हें भेजने के लिए तैयार किया जाता  है लेकिन उन्हें अभी भेजा  नही  है अथवा जो अभी अधूरे है और यूजर उन्हें पूरा करके बाद में भेजेगा |

02. Cc का पूरा नाम क्या है ?

cc का फुलफोर्म  कार्बन कॉपी ( carbon copy ) है | यह दुसरे यूज़र  का ईमेल एड्रेस होता है | अर्थात यदि कोई सन्देश एक से अधिक लोगो को एक साथ भेजना है तो Cc वाले भाग में उन  बाकि सभी के  ईमेल एड्रेस लिखे जाते है |

03. reply all ( रिप्लाई आल )

यदि प्राप्तकर्ता एसा सन्देश प्राप्त करता है जिसकी कोपी अन्य लोगो को भेजी गई है तथा वह प्रेषक के साथ-साथ उन सभी को उसका जबाब भेजना चाहता है तो वह reply all ओप्सन का रयोग करता है |

04. कम्पोज ( compose )  

इसका अर्थ यह है की जो सन्देश भेजा जाना है उसे तैयार करना इसके लिए मेल बॉक्स के पेज पर से कम्पोज या compose new massage ओपसन को क्लिक करे और  इसके बाद इसे भेजने के लिए सेंड बटन पर क्लिक करे |

05. बी.बी.सी. ( BBC ) का पूरा नाम की क्या है ?

इसका फुल्फोर्म  ब्लाइंड कार्बन कोपी ( blind carbon copy ) है कुछ मेल प्रोग्राम्स के पास ब्लाइंड कॉपी भेजने की सुविधा भी होती है | यदि यह फीचर उपलब्ध है तो  इसके द्वारा भेजी गई कोपी पाने वाले को यह पता नहीं चलता है की यह कॉपी किसी और व्यक्ति को भी  भेजी गई होगी |

READ ALSO – e-Book क्या है और इसे मोबाइल में कैसे डाउनलोड करते है ?

ई-मेल का इतिहास ( History of Email ) –

क्या आप जानते हैं कि ईमेल का आविष्कार किसने किया था, ईमेल का आविष्कार सन 1971 में रे टॉमलिंसन ने किया था जो कि एक अमेरिकी प्रोग्रामर थे इन्होंने सन 1971 में पहली बार अल्फानेट प्रणाली पर 2 कंप्यूटरों के मध्य संदेश भेजा था इसलिए रे टॉमलिंसन को ईमेल का जन्मदाता भी कहा जाता हैै। तथा उन्होंने पहली बार संदेश अपने आपको ही भेजा था।

ईमेल आईडी कैसे बनाएं ( How to Create a Email Account ) – 
अपने एंड्राइड या आईओएस अथवा कंप्यूटर या लैपटॉप में ईमेल आईडी बनाना बहुत ही आसान है ईमेल आईडी बनाने के लिए हमें ईमेल सर्विस की जरूरत पड़ती है आज के समय में जीमेल सबसे पॉपुलर ईमेल सर्विस बना हुआ है तो अब हम सीखेंगे की एक ईमेल आईडी कैसे बनाई जाती है ।
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर में www.gmail.com टाइप करके सर्च बटन पर क्लिक करें।
Email ID
2. अभी यहां आपको कुछ स्क्रीन दिखाई देगी तो क्रिएट अकाउंट  पर क्लिक करें ।
EMAIL ID
3. अब आपके सामने साइनअप का पेड़ उपन होगा यहां आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी जैसे आप का फर्स्ट नेम लास्ट नेम यूजर नेम और पासवर्ड इत्यादि इन्हें भरे और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
EMAIL ID
4. अब इस  स्टेट में अपना मोबाइल नंबर ही डाले क्योंकि यह आपकी पहचान को  वेरीफाई करने के लिए होता है इसलिए आप अपना ही नंबर डालें।
5. अब आपके पास एक वेरिफिकेशन कोड आया होगा उसे यहां डालें और वेरीफाई पर क्लिक करें।
6. अब आपको यहां अपने पास में डिटेल्स देनी है जैसे वह बर्थ डेट या जन्मतिथि, जेंडर और फिर नेक्स्ट टाइम पर क्लिक करें ।
EMAIL ID
7. अब आपके सामने एक इसकीन ओपन होगी जिसमें गूगल की टर्म्स ऑफ़ सर्विस एंड प्राइवेसी पॉलिसी लिखी होगी इसको एक बार अच्छे से पढ़ लें तथा रिव्यू कर ले और फिर आई एग्री पर क्लिक करें।
EMAIL ID
इन सभी स्टाफ को अच्छी तरह से फूलों का इन्हीं के बाद आपका ईमेल अकाउंट बन चुका है और आप अब इसका यूज कर सकते हैं।
जीमेल पर स्पैम को ब्लॉक और रिपोर्ट कैसे करें –
जीमेल एक पॉपुलर ऐप है इसलिए है इसकी टाइम्स और कंडीशन बहुत ही स्ट्रांग हैं इसलिए यह कुछ इस पर मेल को अपने आप ही पहचान लेती है और उसे स्पैम फोल्डर में जमा कर देती है और यहां पर अपने आप 30 दिनों में डिलीट हो जाती है। अगर हमें इनबॉक्स में कोई मेल स्पर्म लगता है तो इसके सामने स्थित बॉक्स पर क्लिक करें और फिर अपने परिवार में स्थित रिपोर्ट और स्पैम बटन पर क्लिक करें। यदि हमें ऐसा लगता है कि यह मेल इस टाइम नहीं था तो उसे वापस पाने के लिए तुरंत Undo बटन पर क्लिक कर दें इससे आपका ईमेल इनबॉक्स में पुनः पहुंच जाएंगे।
आशा है की इस पोस्ट को पढने के बाद आप ईमेल को अच्छी तरह से समझ गये होगे और अब आप एक ईमेल अकाउंट बनाना भी सीख गये होगे |

 

Leave a Comment