Google Pixel 6A भारत में जल्द ही होगा लॉन्च, तारीख़ और क़ीमत पहले ही हो गयी लीक 

रिपोर्ट के मुताबिक़ Pixel 6A को भारत में इसी महीने लॉन्च किया जाएगा. Pixel 6A की क़ीमत 40 रूपये से ज्यादा ही रखेगी ।

 भारत में पहले Pixel 5A लॉन्च किया था Pixel 6A  उसी को रिप्लेस करेगा. Pixel 6A कंपनी के फ्लैगशिप Pixel सीरीज का टोन डाउन वर्जन है

टिप्स्टर ने ट्विटर पर Google Pixel 6A की लॉन्च डेट 21 जुलाई बताई जा रही है, अब इसमें कितनी सच्चाई है ये नहीं कहा जा सकता है।

Google Pixel 6A में 6GB रैम के साथ में 128GB स्टोरेज मिलती है ।

Pixel 6A में 4410mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है

Google Pixel 6A कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type C पोर्ट, Wifi 6 और WiFi 6E के साथ और WiFi 6E के साथ ब्लूटूथ जैसे स्टैंडर्ड फ़ीचर्स भी दिए गए हैं ।

रिपोर्ट के मुताबिक़ Pixel 6A को भारत में इसी महीने लॉन्च किया जाएगा. Pixel 6A की क़ीमत 40 रूपये से ज्यादा ही रखेगी ।