क्या करे अगर फ़ोन हैंग हो रहा है ?
अक्सर स्मार्टफोन हेंग होने की प्रोब्लम से यूजर्स अधिक रेम वाले स्मार्टफोन खरीदते है जिससे मोबाइल में अधिक से अधिक डाटा स्टोर किया जा सके लेकिन कई बार अधिक रेम वाले स्मार्टफोन भी हेंग होने लगते है इसके पीछे कई कारण हो सकते है ।