Mobile hang problem – अगर आपने भी नया स्मार्टफोन खरीदा हे और कुछ ही दिनों में हेंग हो रहा हे तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हे जैसे मोबाइल की कम रेम होना तथा इसके अलावा और भी कई कारन हो सकते है | इतना ही नहीं आप बिना सर्विस सेंटर जाये घर बैठे आप स्वयं ही स्मार्टफोन हेंग होने की समस्या से छुटकारा पा सकते है | इसके लिए आपको इस पोस्ट में बताये गये कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा तो चलिए शुरु करते है |
छतरपुर, टेक डेस्क अक्सर स्मार्टफोन हेंग होने की प्रोब्लम से यूजर्स अधिक रेम वाले स्मार्टफोन खरीदते है जिससे मोबाइल में अधिक से अधिक डाटा स्टोर किया जा सके लेकिन कई बार अधिक रेम वाले स्मार्टफोन भी हेंग होने लगते है इसके पीछे कई कारण हो सकते है | आज हम आपको मोबाइल हेंग होने के कारण और उससे बचने के उपाय बतायेगे | जिससे आपको स्मार्टफोन के स्तेमाल के दोरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े
ALSO READ – CLICK HERE
मोबाइल हैंग होने प्रमुख कारण
मोबाइल के हैंग होने की समस्या प्रोसेसर कमजोर होने या फिर मोबाइल की रैम कम होने कारण होती है लेकिन कई बार फोन में लेटेस्ट प्रोसेसर का उपयोग किया जाता है और अधिक रैम होने के बावजूद भी हैंग होने की समस्या सामने आती है | तो इसका एक अन्य कारण अपडेट भी हो सकता है | अक्सर कम्पनी फ़ोन में आने वाली परेशानियों से निजात पाने के लिए नए अपडेट जरी करती हे जिसके बाद कई बग(बग्स) को ठीक किया जाता है | अगर आपका स्मार्टफोन नया है और रैम तथा प्रोसेसर सब परफेक्ट है तो एक बार अपडेट जरूर चेक कर ले हो सकता कम्पनी ने अपडेट जारी किया हो और आपको नोटीफिकेसन न मिली हो
मोबाइल हैंग होने के सुझाव
- मोबाइल को अपडेट करे
- cache डाटा को delete केरे
एसे चेक करे अपडेट नोटीफिकेसन
अपने फ़ोन में अपडेट नोटीफिकेसन चेक करने के लिए अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर सिस्टम वाले बिकल्प पर क्लिक करे तथा इसके बाद एडवांस और फिर सिस्टम अपडेट के विकल्प पर क्लिक करें |इसके बाद इनस्टॉल और डाउनलोड कर अपने फ़ोन को अपडेट कर ले | अब उम्मीद हे की अपडेट करने के बाद फ़ोन में हैंग की समस्या दूर हो जाएगी | अगर फिर भी वही समस्या बार-बार सामने आ रही हे तो कुछ और टिप्स भी try कर सकते है
कैशे डाटा (cache data) डिलीट करे
अपने फ़ोन की सेटिंग को ओपन करे इसके बाद स्टोरेज वाले आप्शन पर क्लिक करे और अपने cache डाटा को delete कर दे|
ये भी पढ़े – क्या करे अगर paytm से गलत नंबर पर recharge हो जाये |
Mobile hang होने के प्रमुख कारण
- फालतू के डाटा को डिलीट कर दे
- अनचाहे एप्स ( unwanted apps ) को स्टॉप या डिलीट कर दें
- इंटरनल एप्स को एसडी कार्ड में मूव कर दें
- हैवी एप्स को तुरंत डिलीट कर दें
- कमली वाले फोन में मल्टी टास्किंग अवॉइड करें
- मोबाइल में एपीके का उपयोग कम से कम करें।
आशा है की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आप जान चुके होगे की मोबाइल को हैंग होने से कैसे बचाए और अपने मोबाइल को सुरक्षित कैसे रखे |
ALSO READ click here