MPBSE – अब नए पैटर्न पर नहीं होगी mp board में 10वी\12वी की board परीक्षाये आपको बता दे की मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की तरफ से 10 वी और 12 वी 2021 के एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया था. जिसके तहत दीर्घ उत्तरीय सवाल को हटाकर ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों को शामिल कर दिया गया था.
हरीश दिवेकर\भोपाल : मध्यप्रदेश बोर्ड की तरफ से 10 वी और 12वी की परीक्षाये पुराने पैटर्न पर आयो जित की जाएगी एग्जाम पैटर्न में हुए बदलाव को राज्य सरकार मध्यप्रदेशमाध्यमिक शिक्षा मंडल अधिनियम की धारा-9″ का इस्तेमाल करते हुए सभी निर्देश निरस्त कर दिए हे राज्य सरकार के इस बड़े फेसले से लाखो स्टूडेंट्स को फायदा होगा हालाँकि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की तरफ से 10 वी और 12 वी 2021 के एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया था जिसके अनुसार दीर्घ उत्तरीय प्रश्न को हटाकर ओब्जेक्तिव टाइप के प्रश्नों को शामिल किया गया था जिसके अनुसार सभी विषयों में 30-30 प्रश्न ओब्जेक्तिव टाइप के प्रश्न पूछने का प्रावधान किया गया था स्टूडेंट्स को इन प्रश्नों को 1 घंटे के अन्दर OMR शीट पर हल करना था यहाँ तक की इस साल छात्रो को दिक्कत न हो सके इसलिए बोर्ड ने एग्जाम का नया पैटर्न भी अपनी ऑफिशियल बेबसाईट पर अपलोड कर दिया था और ये भी कहा था की पूरा पेपर इसी में से आएगा लेकिन अब इस फेसले को निरस्त कर दिया गया हे और अब पुराने पैटर्न पर ही परीक्षाये होगी |
गोरतलब हे की मध्यप्रदेश बोर्ड की तरफ से 10 वी की परीक्षाये 30 अप्रैल से हे जबकि 12 वी की परीक्षाये 1 मई से आयोजित की जायेगी mp board 2021 का टाइम टेबल भी board की ऑफिशियल बेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है |
ALSO READ – click here
आशा है की यह जानकारी जानकर आपको अच्छा लगा होगा एसी ही MP बोर्ड से जुडी जानकारी को जानने के लिए हमारे इस blog को सब्सक्राइब जरूर करे |