Table of Contents
Google Drive
Google Drive – हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की गूगल ड्राइव क्या है और गूगल ड्राइव के फायदे क्या हैऔर गूगल ड्राइव का पासवर्ड कैसे पता करे | google drive गूगल द्वारा बनाई गई एक फाइल भण्डारण और वर्णनात्मक सेवा है | गूगल ड्राइव उपयोगकर्ताओं को फाइलो को ऑनलाइन सुरक्षित रखने की अनुमति देता है गूगल ड्राइव में गूगल डॉक्स , शीट और स्लाइड शामिल है जोकि दस्तावेजो , स्प्रेडशीट , प्रस्तुति , ड्राइंग और रूपों को सहयोगी संपादन की अनुमति देने वाला एक उत्पादकता सॉफ्टवेयर है | गूगल ड्राइव एक तरह से ऑनलाइन फाइल स्टोर की करने की वेबसाइट है गूगल ड्राइव पर आप 15GB तक फाइल डाक्यूमेंट्स , ऑडियो , वीडियो , Mp3, सॉफ्टवेयर कुछ भी अपलोड कर सकते है बो भी बिलकुल फ्री में गूगल ड्राइव आपको फ्री में बहुत सारे फीचर देती है |
Google Drive क्या है ? ( What is Google Drive in Hindi )
Google drive – गूगल ड्राइव गूगल द्वारा बनाया गया एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसमें उपयोगकर्ता अपनी फाइलों को ऑनलाइन सुरक्षित रख सकता है तथा एक दूसरे के साथ फाइलों को साझा भी कर सकता है गूगल ड्राइव में गूगल डॉक्स, शीट और स्लाइड शामिल होते हैं गूगल ड्राइव को 24 अप्रैल 2012 में गूगल द्वारा शुरू किया गया था और अक्टूबर 2014 के अनुसार गूगल ड्राइव के 24 मिलीयन मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता थे। गूगल ड्राइव को पाइथन मशीनरी लैंग्वेज में लिखा गया तथा इसमें 62 भाषाएं उपलब्ध है और यह उपयोगकर्ताओं को फाइल होस्टिंग सेवा उपलब्ध कराता है।
Google drive पर फाइल अपलोड कैसे करे –
- सबसे पहले अपने गूगल ड्राइव के अकाउंट में Gmail ID से लोग इन करे |
- अब आपको लेफ्ट साइड में रेड कलर का न्यू बटन दिखेगा उस पर क्लिक करे |
अब आपको कुछ आप्शन दिखाई देगे –
- FOLDER – ये आप्शन आपके ड्राइव में न्यू फोल्डर बनाने के लिए इस्तेमाल होता है |
- File\Folder Upload – इसका उपयोग एक फाइल या पूरा फोल्डर अपलोड करने के लिए किया जाता है तो फाइल/फोल्डर पर क्लिक करके अपलोड पर क्लिक करे |
- Google Docs / Sheets / Sliders – ये आप्शन फाइल बनाने के लिए use होता है अगर आपको कोई doc शीट, स्लाइडर की फाइल बनानी हे |तो आप उसे ऑनलाइन ही बना सकते हो और अपने गूगल ड्राइव में सेव भी कर सकते हो|
अब आपने फाइल तो अपलोड कर दी लेकिन ये फाइल किसी को भी दिखाई नही देगी क्योंकि ये private मोड में है इसे आपको शेयर करने के लिए पब्लिश पर क्लिक करना पड़ेगा |तब आप इस फाइल को शेयर कर सकते हे और दूसरो को डाउनलोड भी करवा सकते हे |
गूगल ड्राइव के फायदे
गूगल ड्राइव के अनेको फायदे है गूगल ड्राइव कुछ storage तो फ्री में प्रोवाइड करता है लेकिन इसका बहुत अच्छा फायदा यह है की कम दामों में अधिक storage प्रदान करता है
- गूगल ड्राइव कम दामो में अधिक स्टोरेज प्रोवाइड करता है |
- गूगल ड्राइव अन्य storage प्रोवाइड करने वाली कंपनियों से काफी safe storage प्रोवाइड करवाता है |
- गूगल ड्राइव मोबाइल वा कंप्यूटर को भी storage प्रोवाइड करता है |
- गूगल ड्राइव फ्री में 15GB तक का storage प्रोवाइड करता है |
- गूगल ड्राइव में हम किसी भी प्रकार के डाटा को safe रख सकते है |
FAQ’s on google drive
1. क्या गूगल ड्राइव safe है ?
हा गूगल ड्राइव काफी safe है
2. गूगल ड्राइव फ्री में कितनी storage प्रदान करता है ?
15GB
3. गूगल ड्राइव किसका उदाहरण है ?
गूगल ड्राइव गूगल का ही एक प्रोडक्ट है | गूगल ड्राइव गूगल द्वारा ही बने गयी एक फाइल भण्डारण और वर्णात्मक सेवा है |
आज आपने क्या सीखा
आशा है की यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और अब आप जान चुके होगे की गूगल ड्राइव क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है तथा इसमें कोन कोन से ओपसन है इनके बारे में आप पूरी तरह से जान गये होगे | और गूगल ड्राइव के फायदे क्या क्या है |