lic पर लोन कैसे मिलता है? जाने पूरी प्रक्रिया - shripalblog

lic पर लोन कैसे मिलता है? जाने पूरी प्रक्रिया

हेल्लो दोस्तों नमस्कार आज के इस लेख में हम जानेगे की lic पर लोन कैसे मिलता है ? आपको बता दे की, बीमा योजनाओं के अलावा, LIC अर्थात  भारतीय जीवन बीमा निगम अपनी बीमा योजनाओं के बदले पर्सनल लोन देती है। ये लोन कई प्रकार के जैसे यात्रा, उच्च शिक्षा, मेडिकल इमरजेंसी, शादी, घर की मरम्मत आदि जैसे खर्चों के लिए लिया जा सकता है। पॉलिसी के बदले लिया जाने वाला यह लोन बहुत सिक्योर्ड लोन है क्योंकि इस दौरान आपकी बीमा पॉलिसी को सिक्योरिटी के रूप में गिरवी रखा जाता है। अगर आप भी lic लोन लेना चाहते है तो एलआईसी पर्सनल लोन (LIC Personal Loan) की अन्य विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है-

lic पर लोन कैसे मिलता है?

यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है या फिर आपको प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर के बैंकों से लोन लेने में परेशानी आ रही है, तो आप अपनी LIC पॉलिसी पर आसानी से और अच्छा लोन प्राप्त कर सकते हैं। LIC पॉलिसी पर लोन लेने से संबंधित प्रमुख जानकारी हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है ।

 

LIC पॉलिसी पर लोन की ब्याज दरें

यहाँ पर हम आपको कुछ प्रमुख बैंको की ब्याज दरें बता रहे है । केवल भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ही एलआईसी अन्य जीवन बीमा योजना के बदले लोन नहीं देता है, इसके साथ साथ कुछ अन्य बैंक और NBFC भी ऐसा करते हैं। उनकी प्रमुख ब्याज दरें निम्न है –

बैंक/ NBFC/ HFC ब्याज दर (%)
Kotak mahindra baink 10.99% से शुरू
LIC हाउसिंग फाइनेंस 9.00% से शुरू
Bajaj finserv 10.49% से शुरू
Axis baink 11% से शुरू

LIC Policy Loan: जमा होने वाले ज़रूरी दस्तावेज

अगर आप lic policy loan के लिए apply करना चाहते है, तो LIC पॉलिसी लोन के लिए आपके पास यह ज़रूरी दस्तावेजों का होना जरुरी है –

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ एप्लीकेशन फॉर्म
  • ऑरिजिनल lic पॉलिसी डॉक्युमेंट
  • पहचान प्रमाण – वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट
  • निवास प्रमाण: आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल ( पानी व बिजली)
  • आय प्रमाण: सैलरी स्लिप, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • इसके अलावा एलआईसी द्वारा मांगा गया अन्य ज़रूरी दस्तावेज ।

LIC पर्सनल लोन की योग्यता व शर्तें

एलआईसी पॉलिसी के बदले लोन (Loan Against LIC Policy) लेने के लिए कुछ निम्नलिखित महत्वपूर्ण योग्यता व शर्तें हैं । जिन्हें आवेदक को पूरा करना होगा तभी आप इस लोन के लिए apply कर सकते है ।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए ।
  • आवेदक के पास एक वैध LIC पॉलिसी होनी चाहिए ।
  • लोन प्राप्त करने के लिए उपयोग की जाने वाली LIC पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू होना चाहिए ।
  • कम से कम 3 साल के LIC प्रीमियम का भुगतान पूरा होना चाहिए तभी आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो ।

वर्तमान में LIC द्वारा प्रदान किये गए टर्म प्लान का उपयोग इस सिक्योर्ड पर्सनल लोन लेने के लिए नहीं किया जा सकता है, क्योंकि उनके पास गारंटीकृत सरेंडर वैल्यू नहीं होती है। एलआईसी पर्सनल लोन (LIC Personal Loan ) के बदले गिरवी रखे जा सकने वाली कुछ प्रमुख एवं लोकप्रिय LIC पॉलिसियां नीचे दी गई हैं –

  1. जीवन प्रगति
  2. जीवन लाभ
  3. सिंगल-प्रीमियम एंडोमेंट प्लान
  4. न्यू एंडोमेंट प्लान
  5. न्यू जीवनआनंद
  6. जीवन रक्षक
  7. लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान
  8. जीवन लक्ष्य

लोन अगेंस्ट एलआईसी पॉलिसी पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और लॉग-इन प्रक्रिया

भारतीय जीवन बीमा निगम के पास अलग से अपना कोई लोन पोर्टल नहीं है। इसलिए आपको अपने एलआईसी पॉलिसी लोन से संबंधित ऑनलाइन सेवाओं को एक्सेस करने के लिए पहले एलआईसी ई-सर्विसेज पोर्टल में रजिस्ट्रेशन और लॉग- इन करना पड़ता है।

1.  एलआईसी ई-सर्विसेज पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

LIC eServices पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्न तरीके का उपयोग करें:

  • स्टेप 1: LIC ई-सेवा पोर्टल पर जाएं और “Don’t Have an account? Sign Up” विकल्प पर क्लिक करें
  • स्टेप 2: ऑनलाइन LIC सेवाओं के लिए साइन-अप करने के लिए ज़रूरी जानकारी दर्ज करें
  • स्टेप 3: “Proceed” पर क्लिक करने के बाद, आप अपनी पसंद का पासवर्ड तैयार करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकती हैं। आप अपने अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए या तो एक यूज़र आईडी बनायें या फिर अपनी ईमेल/ मोबाइल का उपयोग करें।

2) लॉग-इन कैसे करें?

LIC eServices पोर्टल में लॉग-इन करने के लिए निम्न प्रक्रिया से लॉग इन कर सकते है:

  • स्टेप 1: LIC eServices पोर्टल पर जाएं और अपने अकाउंट में लॉग- इन करने के लिए अपनी यूज़र आईडी/ ईमेल या फोन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • स्टेप 2: लॉग-इन हो जाने पर, आप पॉलिसी डिटेल के साथ-साथ LIC द्वारा ऑफर की जाने वाली ई-सर्विसेज का भी उपयोग कर सकती हैं।

निष्कर्ष –

आशा है, की यह जानकरी आपको अच्छे से समझ में आई होगी और अब आप जान गए हिंगे की lic पर लोन कैसे मिलता है ।,

lic par loan kaise milta hai अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए है तो आप हमसे contact us page पर जाकर संपर्क कर सकते है ।

NOTE – अगर आपके साथ कोई वित्तीय घटना घटती है, तो इसमें हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी । यह जानकारी कुछ प्रमुख बड़ी साइट्स से इकट्ठी की गयी है ।

FAQ’s

1. 1. lic पर लोन कैसे मिलता है?

lic पर लोन कैसे मिलता है इसकी विस्तृत जानकरी आपको इस पोस्ट में आपको बताई गयी है ।

2. सरेंडर वैल्यू क्या है?

यदि कोई बीमाधारक पॉलिसी की मैच्योरिटी से पहले ही इसे सरेंडर करता है तो बीमा कंपनी उसे एक निर्धारित मूल्य लौटाती है जिसे सरेंडर वैल्यू कहा जाता है।

3. LIC पॉलिसी लोन पर अधिकतम कितनी राशि मिल सकती है?

लोन की राशि एलआईसी पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू के आधार पर प्रदान की जाती है। अधिकतम लोन राशि सरेंडर वैल्यू की 90% तक होगी।

 

Leave a Comment