मेरे पास के किराये के मकान

हेल्लो दोस्तों नमस्कार ! आज की इस पोस्ट में आपका स्वागत है आज इस ब्लॉग पोस्ट में मेरे पास के किराये के मकान के बारे में जानेंगे । अगर आप किसी सिलसिले या काम से अपने घर को छोड़कर किसी और जगह रहने को जाते है तो वहां हमें रहने के लिए कमरा या फिर मकान की आवश्कता पड़ती है जिससे किराये के मकान को ढूँढने में बड़ी कठिनाई होती है लेकिन अब कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि हम आपको आज बताने जा रहे है मेरे पास के किराये के मकान के बारे में ।

मेरे पास के किराये के मकान

अगर आप एक स्टूडेंट्स है या फिर जॉब करने के लिए किसी अन्य शहर में रहने के लिए जाते है तो हमें सबसे पहले वहां हमें रहने के लिए मकान की आवश्यकता पड़ती है, जिसे ढूँढना बहुत ही मुश्किल होता है लेकिन आज के बाद आपको मेरे पास के किराये के मकान को ढूँढना बहुत ही आसान हो जायेगा क्योंकि अब किराये के मकान को ढूढने के लिए मार्किट में कई apps और वेबसाइट उपलब्ध हो गयी है जिनकी वजह से हम आसानी से किराये के मकान को ढूढ़ सकते है । अगर आप इन apps का उपयोग नहीं करना चाहता है तो आप पर्सनली ही मकानमालिक से बात कर सकते है ।

मेरे पास के किराये के मकान कैसे ढूंढे ?

अगर आप एक किरायेदार है और आपको के अच्छे से किराये के मकान की आवश्यकता है तो आप नीचे दिए गए apps की मदद से अपने अनुसार अच्छे और अपने मनपसंद के किराये के मकान को आसानी से ढूंढ सकते है ये app आपको आसानी से playstore पर मिल जायेंगे ।

1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिलता है ?

आपको जानकारी के लिए बता दे की एक्चुअली में जो भी मालिक अपने कमरा को किराये से देना चाहते है तो वह इन app पे जाकर अपनी प्रोफाइल क्रिएट करता है और लोकेशन के अनुसार कमरा किराये पर देने के लिए जानकारी देता है जिससे जिस किसी को भी किराये के मकान की आवश्यकता होती है वह इन्हें देख सकता है ।

मेरे पास के किराये के मकान के लिए बेस्ट app

अगर आप एक किरायेदार है और आप एक अच्छे, सस्ते और अपने मनपसन्द के किराये के मकान की तलाश में है तो यह पांच app आपकी जरुर हेल्प करेंगे । मेरे पास के किराये के मकान ढूढने के लिए एक बार इन app पर जरुर विजिट करे –

  1. OLX
  2. 99 ACRES
  3. NESTAWAY
  4. FLAT CHAT
  5. MAGIC BRICKS

मेरे पास के किराये के मकान के लिए बेस्ट वेबसाइट

अगर आप कंप्यूटर या फिर लैपटॉप की मदद से मेरे पास के किराये के मकान की तलाश कर रहे है तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकती है अब तक लाखो लोगो ने इन वेबसाइट्स की मदद से अपने मनपसंद किराये के कमरा पाए है ।

  1. https://www.olx.in/
  2. https://www.99acres.com/
  3. https://www.nestaway.com/
  4. https://housing.com/
  5. https://www.magicbricks.com/

NOTE –  अगर आप इन apps या फिर वेबसाइट्स की मदद से मेरे पास के किराये के मकान की खोज करना चाहते है तो आपको इन निम्न बातों का ध्यान रखना पड़ेगा

  • सबसे पहले आप अपने फोन की लोकेशन को ओन कर लें ।
  • इसके बाद अपने फोन में कोई-सा भी वेब ब्राउज़र ओपन करे ।
  • इसके पश्चात् सर्च बार में nearest for rent room या फिर हिंदी में मेरे पास के किराये के मकान सर्च करें ।
  • इसके बाद आपको अनेक रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे ।
  • अब आपको जिस भी वेबसाइट्स पर ट्रस्ट हो उसी पर क्लिक करे और अपने मनपसन्द के मेरे पास के किराये के मकान देखे ।

किराये से मकान लेते समय इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप फेमली या फिर स्वयं के लिए किराये को मकान को लेना चाहते है तो किराये के मकान को लेते समय इन निम्न बातों का ध्यान जरुर रखे

  • सबसे पहले तो यह देखे की मकान किस जगह पर स्थित है और वहां का माहौल कैसा है ।
  • मकान में कमरों की संख्या का सही चुनाव करे और पहले एक बार मकान देख ले उसी के बाद में उसे किराये पर ले ।
  • मकान के अगल-बगल का वातावरण देखे की किसी एकांत में है या फिर भीड़भाड़ वाली जगह पर स्थित है ।
  • मकान के आस-पास बैंक, हॉस्पिटल और मार्किट जैसी सुविधाओ का ध्यान रखे ।

FAQ’s

1. मेरे पास के किराये के मकान ?

मेरे पास के किराये के मकान की जानकारी आपको इस पोस्ट में दी गयी है ।

2. किराये से मकान लेते समय इन बातों का ध्यान जरुर रखे ?

मकान को किराये से लेते समय हमें इन सभी बातों को ध्यान में रखना चाहिए इसकी पूरी जानकरी पोस्ट में दी गयी है ।

आज आपने सीखा

आशा है की यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और अब आप जान गए होंगे की मेरे पास के किराये के मकान कैसे खोजे । अगर आप इस तरीके से मकान किराये पर नहीं लेना चाहते है तो आप पर्सनली ही मकानमालिक से बात कर सकते हो और मकान किराये पर ले सकते है । अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई परेशानी हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं हमारी टीम आपकी मदद जरुर करेगी । धन्यवाद

 

 

Leave a Comment