हेल्लो दोस्तों नमस्कार ! आज की इस पोस्ट में आपका स्वागत है । क्या आप भी एक Paytm User है और आप भी सोच रहे हैं, की पेटीएम से प्रतिदिन हजारों रुपए का कैशबैक कैसे कमायें। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आपको Paytm Cashback New Offer 2023 के बारे में बताने जा रहा हैं। जिससे आप आसानी से पेटीएम के जरिए हजारों रुपए से मिलने वाले कैशबैक को प्राप्त कर सकेंगे।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें की सभी उम्मीदवार जो पेटीएम बैंकिंग एप्लीकेशन का प्रयोग करते हैं लेकिन उन्हें पेटीएम कैशबैक न्यू ऑफर 2023 की जानकारी के बारे में पता नहीं है । तो आपको इस पोस्ट में सारी जानकारी उपलब्ध कराने वाले है और साथ में पेटीएम से मिलेगा ₹100 का कैशबैक । आप पेटीएम की मदद से हजारों रुपए का कैशबैक प्राप्त कर सकते है ।
Table of Contents
Paytm Cashback New Offer 2023
आज के समय में paytm एक अच्छा बैंकिंग एप्लीकेशन बन चुका है । जो यूजर को अनेकों सर्विस को उपलब्ध कराती है और साथ हर ट्रांजेकशन पर यूजर को अच्छा खासा कैशबैक प्रदान कराता है । paytm ही एक मात्रा ऐसा मोबाईल बैंकिंग एप्लीकेशन हैं जिसमे हम बिना बैंक अकाउंट के पैसा पेटीएम वॉलेट मे आसानी से सुरक्षित रख सकते हैं, और साथ मे पेटीएम पर हम खुद का बैंक अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं इसीलिए पेटीएम पर लोग बहुत ही ज्यादा ट्रस्ट करते हैं।
How To Earn Paytm Cashback Offer 2023
यदि आप सभी पेटीएम से रोजाना हजारों रुपए का कैशबैक कमाना चाहते हैं, तो आपको नीचे बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा जो कुछ इस प्रकार है –
- Patym Cashback New Offer 2023 पाने के लिए सबसे पहले पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन करना पड़ेगा ।
- अब आपको इसमें Refer and Earn का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना पड़ेगा।
- अब क्लिक करने के बाद इस प्रकार का पेज ओपन हो जायेगा। जिसमें आपको Invite का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करे ।
- अब आपको इस लिंक ओ शेयर करना होगा ।
- अब इसमें आपको पेटीएम पर Invite करके प्रतिदिन हजारों रुपए का कैशबैक प्राप्त कर सकते है ।
- आपको एक Invite पर 100 रुपये कैशबैक के रूप में दिए जाते है। यदि आप एक दिन में 10 लोगों को शेयर करते हैं और आपके फ्रेंड्स आपके भेजे गए लिंक से पेटीएम ऐप को इंस्टॉल करते हैं तो आप ₹1000 आराम से कमा सकते है।
- और अब जब भी वह यूजर किसी को भी अपने upi pin से रूपये भेजेगा तो आपको तुरंत एक ₹100 प्राप्त हो जाएगे ।
- अतः इस प्रकार आप पेटीएम ऐप का उपयोग करके आसानी से कैशबैक प्राप्त कर सकते है ।
पेटीएम से कैशबैक कैसे कमाए ?
Paytm Se Cashback Kaise Kamaye – अगर आप भी पेटीएम से कैशबैक कमाना चाहते हैं, तो हमें पेटीएम से लेनदेन करना पड़ेगा । लेकिन हर बार सिर्फ लेन देन करने से हमें पेटीएम से कैशबैक नहीं मिलता हैं। पेटीएम से कैशबैक लेनें के लिए हमें पेटीएम बैंकिंग एप्लीकेशन मे चल रहें सभी Cashback ऑफर्स को ध्यान मे रख के लेनदेन (Transacations) करना होता हैं। तब जाके हमें पेटीएम से कैशबैक प्राप्त होता है । आप नीचे दिए गए सभी तरीकों को अपनाकर पेटीएम से अच्छा खासा कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं-
- Refer करके पेटीएम से कैशबैक ले
- मर्चन्ट अकाउंट का पेटीएम से QR कोड स्कैन करके पेमेंट करके पेटीएम से कैशबैक ले
- ऑनलाइन शॉपिंग करके पेटीएम से कैशबैक ले
- पेटीएम वॉलेट मे पैसे add करके पेटीएम से कैशबैक ले ।
- रिचार्ज\बिजली पे करके ।
1. Refer करके पेटीएम से कैशबैक ले – आप paytm पर refer करके भी पैसे कमा सकते है। अगर हम किसी भी व्यक्ति को जिसने पहले से पेटीएम एप का इस्तेमाल नहीं किया हैं तो अगर हम उसे पेटीएम एप को Refer करते हैं तो उस व्यक्ति के पहले UPI Transacation या पहले लेनदेन पर हमें हमारे पेटीएम अकाउंट पर 100 रुपये का कैशबैक प्राप्त होगा। और इसके अलावा जिन्होंने पहले से अपने मोबाइल मे पेटीएम एप को इनस्टॉल किया हैं लेकिन उसने अभी तक कोई भी लेनदेन पेटीएम एप से नहीं किया हैं तो उसे अगर Refer करते हैं तो जब वह अपना पहला UPI लेन देन पेटीएम से करेगा तो हमें 30 रूपये का कैशबैक प्राप्त हो जायेगा।
2. मर्चन्ट अकाउंट का QR कोड paytm से स्कैन करके पेमेंट करके पेटीएम से कैशबैक ले – मर्चन्ट पेटीएम अकाउंट उनका होता हैं जिनके पास शॉप होता हैं। आपने अपने आस-पास ढेर सारी दुकानों पर paytm का QR कोड जरुर रखा देखा होगा । अब आप यदि पेटीएम मर्चन्ट अकाउंट का QR कोड को स्कैन कर के अगर आप पहली बार अधिक पैसे का लेनदेन करते हैं तो ऐसे मे आपको पेटीएम से कैशबैक प्राप्त हो सकता हैं।
3. ऑनलाइन शॉपिंग करके पेटीएम से कैशबैक कमाए – अक्सर बहुत सारे लोग हैं जो Myntra, TicketNew, Dominos, Jiomart, Amazon, filipcart, shopshy जैसे ई कॉमर्स वेबसाईट से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आप paytm से ट्रांजेक्शन करके पेटीएम से कैशबैक प्राप्त कर सकते है ।
4.पेटीएम वॉलेट मे पैसे add करके पेटीएम से कैशबैक कमाए – paytm ही एक मात्रा ऐसा मोबाईल बैंकिंग एप्लीकेशन हैं जिसमे हम बिना बैंक अकाउंट के पैसा पेटीएम वॉलेट मे आसानी से सुरक्षित रख सकते हैं। आप सभी लोगों को यह बता दे की हम अपने पेटीएम अकाउंट के पेटीएम वॉलेट मे पैसे add करके पेटीएम से कैशबैक कमा सकते हैं, लेकिन कैशबैक हर बार नहीं मिलता हैं। जब हम पहली बार या अधिक पैसे पेटीएम वॉलेट मे add करते हैं तब हमें कभी कभी पेटीएम की तरफ से कैशबैक प्राप्त हो जाता हैं एवं इसके अलावा paytm पर ऑफर रहता है जब भी हम पेटीएम वॉलेट मे पैसे add करके पेटीएम से कैशबैक कमा सकते है ।
5. रिचार्ज\बिजली पे करके – paytm से रिचार्ज एवं बिजली बिल पे करके भी कैशबैक प्राप्त कर सकते है । लेकिन इन सबके अलावा भी paytm पर समय समय पर कैशबैक कमाने के लिए ऑफर आते रहते है ।
निष्कर्ष –
आशा करता हूँ की आप सभी को इस लेख के माध्यम से दी गई जानकारी से बहुत कुछ नई चीजे सीखी होगी और अब आप जान चुके होंगे की Paytm se cashback kaise kamaye ? अगर आपके मन मे इस पोस्ट से जुड़े कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेन्ट करके हमें जरुर बताये हम आपकी मदद जरुर करेंगे । paytm cashback offer | धन्यवाद
NOTE – यह जानकारी आपको paytm से कैशबैक कमाने के लिए उपलब्ध करायी गयी है अगर आपके साथ कोई भी वित्तीय घटना घटती है तो हमारी कोई भी जिम्मेदारी नही है । सावधानीपूर्वक लेनदेन करें
FAQ’s
1. paytm से कैशबैक कैसे कमाए ?
paytm से कैशबैक प्राप्त करने की जानकारी आपको इस पोस्ट में आपको बताई गयी है ।
2. paytm से कैशबैक कैसे ले ?
paytm से कैशबैक प्राप्त करने के तरीके जानने की जानकरी आपको इस पोस्ट में दी गयी है।
3. क्या पेटीएम से रिचार्ज करने पर कैशबैक मिलता है?
हाँ लेकिन यह कैशबैक आपको हर बार नही प्राप्त होता है. हर बार कैशबैक प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को जरुर पढ़े ।
Sir Mera name prajwal singh hai mere pese cut ho gye hai galti se mere pese wapas a jaye