राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है?

हेल्लो दोस्तों नमस्कार ! इस पोस्ट में आपका स्वागत है । आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है? तथा राजस्थान की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में चर्चा करेंगे । तो चलिए यह पोस्ट शुरू करते है और जानते है की राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है –

राजस्थान को राजाओं की भूमि भी कहा जाता है राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है। इस राज्य की एक अंतरराष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ 1070 km लगती है। जिसे रेड क्लिप रेखा के नाम से जाना जाता है|

इसके अतिरिक्त राजस्थान देश के अन्य पाँच राज्यों से भी जुड़ा है। इसके दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है। राजस्थान राज्य का कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि॰मी॰ (132140 वर्ग मील) है।

राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है?

Rajasthan Ka Kshetrafal Kitna Hai

राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है? राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 342,239 km2 यानि 342,239 वर्ग किलोमीटर है ।  राजस्थान क्षेत्रफल कि दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है तथा जनसँख्या कि दृष्टि से यह सातवा बड़ा राज्य है ।

राजस्थान को प्रारम्भ से राजाओ कि भूमि माना जाता है ।  राजस्थान उत्तरीय भारत का एक राज्य है जिसका कुल सम्पूर्ण क्षेत्रफल भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 10.4 प्रतिशत ही शामिल है।

Area of rajasthan in hindi

राजस्थान, भारत के पश्चिमी छोड़ पर बसा हुआ है यह राज्य भारत में क्षेत्रफल के आधार पर प्रथम स्थान पर है, जो कि 3,42,239 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।  इसी क्षेत्रफल के आधार पर यह राज्य भारत का लगभग 11प्रतिशत क्षेत्रफल को ढके हुए । यह भारत के अन्य राज्यों को पूर्व से पश्चिम की ओर 869 और उत्तर से दक्षिण 826 किलोमीटर की लंबाई में फैला हुआ है।

राजस्थान का कुल क्षेत्रफल कितना है ?

राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है।  भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान भारत में अपना पहला स्थान रखता है और इसी की वजह से ही  भारत का नक्शा भी पतंग के समान है जिस वजह से ही यह देश में काफी प्रसिद्द माना जाता है ।

राजस्थान के जिलों का क्षेत्रफल

राजस्थान के कुल जिलों का क्षेत्रफल कितना है ? यहाँ पर राजस्थान के जिलों के क्षेत्रफल की जानकारी दी गयी है जिसे आप सारणी में देख सकते है ।

जिला मुख्यालय क्षेत्र (किमी) जनसंख्या (2011) संभाग
अजमेर जिला अजमेर 8481 25,83,052 अजमेर
अलवर जिला अलवर 8380 36,74,179 अलवर
बांसवाड़ा जिला बांसवाड़ा 5037 17,97,485 उदयपुर
बारां बारां 6955 12,23,755 कोटा
भरतपुर जिला भरतपुर 5,066 25,48,462 भरतपुर
भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा 10,455 24,08,523 अजमेर
बाड़मेर जिला बाड़मेर 28,387 26,03,751 जोधपुर
बीकानेर जिला बीकानेर 27,244 23,63,937 बीकानेर
बूंदी जिला बूंदी 5550 11,10,906 कोटा
चित्तौड़गढ़ जिला चित्तौड़गढ़ 10,856 15,44,338 उदयपुर
चुरु जिला चुरु 16,830 20,39,547 बीकानेर
दौसा जिला दौसा 3432 16,34,409 जयपुर
धौलपुर जिला धौलपुर 3034 12,06,516 भरतपुर
डूंगरपुर जिला डूंगरपुर 3770 13,88,552 उदयपुर
हनुमानगढ़ जिला हनुमानगढ़ 12,645 17,74,692 बीकानेर
जयपुर जिला जयपुर 14,068 66,26,178 जयपुर
जैसलमेर जिला जैसलमेर 38,401 6,69,919 जोधपुर
जालौर जिला जालौर 10,640 18,28,730 जोधपुर
झालावाड़ जिला झालावाड़ 6219 14,11,129 कोटा
झुंझुनू जिला झुंझुनू 5,928 21,37,045 जयपुर
जोधपुर जिला जोधपुर 22,850 36,87,165 जोधपुर
करौली जिला करौली 5530 14,58,248 भरतपुर
कोटा जिला कोटा 12,436 19,51,014 कोटा
नागौर जिला नागौर 17,718 33,07,743 अजमेर
पाली जिला पाली 12,387 20,37,573 जोधपुर
प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़ 4117 8,67,848 उदयपुर
राजसमंद जिला राजसमंद 4768 11,56,597 उदयपुर
सवाई माधोपुर जिला सवाई माधोपुर 10,527 13,35,551 भरतपुर
सीकर जिला सीकर 7,732 26,77,333 जयपुर
सिरोही जिला सिरोही 5136 10,36,346 जोधपुर
श्रीगंगानगर जिला श्रीगंगानगर 7984 19,69,168 बीकानेर
टोंक जिला टोंक 7194 14,21,326 अजमेर
उदयपुर जिला उदयपुर 17,279 30,68,420 उदयपुर

FAQ’s

1. राजस्थान का क्षेत्रफल भारत का कितने प्रतिशत है ?

लगभग 11 प्रतिशत क्षेत्रफल

2. राजस्थान का कुल कितना क्षेत्रफल है ?

राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है।

3. राजस्थान का पुराना नाम क्या था ?

राजस्थान का पुराना नाम राजपूताना (Rajputana) था। क्योंकि यहाँ तत्कालीन समय में राजपूत राजाओं का राज रहा। आजादी से पहले राजस्थान को इसी नाम से जाना जाता था ।

4. राजस्थान का कौनसा जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा है?

धौलपुर क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला है ।

5. राजस्थान के जिलों का क्षेत्रफल ?

राजस्थान के जिलों के क्षेत्रफल की जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है ।

आज आपने सीखा

आशा है कि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और अब आप जान गए होगे की राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है और राजस्थान के किस जिले का कितना क्षेत्रफल है । अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं हम आपकी मदद जरुर करेंगे । धन्यवाद

अगर आपको एसे ही अपने स्टेट से रिलेटेड जानकरी चाहिए तो आप हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करे ।

Leave a Comment