टीकमगढ़ जिले में कितनी तहसील है | Tikamgarh Tehsil List

District – Tikamgarh

हेल्लो दोस्तों नमस्कार ! इस पोस्ट में आपका हार्दिक स्वागत है । आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की टीकमगढ़ जिले में कितनी तहसील है ? Tikamgarh Tehsil List

टीकमगढ़ ज़िला भारत  के मध्यप्रदेश राज्य का एक ज़िला है। ज़िले का मुख्यालय टीकमगढ़ में है। टीकमगढ़ ज़िला सागर संभाग के अन्तर्गत आता है।

यह पूर्व और दक्षिण-पूर्व में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले और उत्तर में निवाड़ी जिले से और पश्चिम में उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से घिरा हुआ है। टीकमगढ़ जिले का कुल क्षेत्रफल 5048 वर्ग किमी है।

 

टीकमगढ़ जिले में कितनी तहसील है ?

Tikamgarh jile mein kitni tehsil hai ?

टीकमगढ़ जिले में कुल 7 तहसील है जिनके नाम निम्न है –
1. टीकमगढ़
2. जतारा
3. मोहनगढ़
4. लिधौरा
5. बल्देवगढ़
6. खरगापुर
7.पलेरा

Tikamgarh Tehsil List | टीकमगढ़ तहसील लिस्ट

S. N.

Tikamgarh Tehsil List

1 Tikamgarh ( टीकमगढ़ )
2 Jatara ( जतारा )
3 Mohangarh ( मोहनगढ )
4 Lidhora ( लिधोरा )
5 Baldeogarh ( बल्देवगढ़ )
6 Khargapur ( खरगापुर )
7 Palera ( पलेरा )

Tikamgarh Tehsil List 2022 

  • Tikamgarh
  • Jatara
  • Mohangarh
  • Lidhora
  • Baldeogarh
  • Khargapur
  • Palera

टीकमगढ़ जिले में गाँव

टीकमगढ़ जिले में कितने गाँव है ? (teekamgarh jile me kitne gaon hai )

टीकमगढ़ जिले में 79 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 682 ग्राम हैं। अर्थात टीकमगढ जिले में कुल गाँवो की संख्या 682 है ।

टीकमगढ़ जिले में विकासखंड

टीकमगढ़ जिले में कितने विकासखंड है ?

टीकमगढ़ जिले में विकास खण्डों की कुल संख्या 6 है जिसके अंतर्गत टीकमगढ़, बल्देवगढ़, जतारा, पलेरा, निवारी और पृथ्वीपुर समेत कुल छह विकास खंड शामिल हैं।

टीकमगढ़  जिले में विधानसभा

टीकमगढ़ जिले में कितनी विधानसभा है ?

टीकमगढ़ जिले में वर्तमान में 5 विधानसभा क्षेत्र हैं। जिसके अंतर्गत

  • टीकमगढ़
  • पृथ्वीपुर
  • जतारा
  • खरगापुर
  • निवाड़ी।

NOTE – यह सभी जानकारी विकिपीडिया तथा टीकमगढ़ जिले की ओफिसिअल वेबसाइट से एकत्रित की गयी है । 

FAQ’s

1. टीकमगढ़ जिले में कितने गाँव है ?

टीकमगढ़ जिले में 682 गाँव है ।

2. टीकमगढ़ जिले में कितने विकासखंड है ?

टीकमगढ़ जिले में 6 विकासखंड है ।

3. टीकमगढ़ जिले में कितनी पंचायते है ?

टीकमगढ़ जिले में 79 ग्राम पंचायत है ।

4. टीकमगढ़ जिले का क्षेत्रफल कितना है ?

टीकमगढ़ जिले का कुल क्षेत्रफल 3,878 वर्ग किलोमीटर है ।

5. टीकमगढ़ जिला कब बना ?

यह 1948 में विंध्य प्रदेश राज्य के आठ जिलों में से एक बन गया। लेकिन 1 नवंबर 1956 को राज्यों के पुनर्गठन के बाद यह नए मध्य प्रदेश का एक जिला बन गया।

आज आपने सीखा

आशा है की यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और अब आप जान गए होंगे की टीकमगढ़ जिले में कितनी तहसील है और टीकमगढ़ जिले का सामान्य परिचय के बारे में । अगर इस पोस्ट से रिलेटेड कोई समस्या है या फिर कोई गलत जानकारी है तो हमें कमेन्ट करके जरुर बताएं । धन्यवाद

2 thoughts on “टीकमगढ़ जिले में कितनी तहसील है | Tikamgarh Tehsil List”

Leave a Comment