types of internet chatting | इन्टरनेट चैटिंग क्या है – internet chatting in hindi

internet chatting – आज के समय में इन्टरनेट चैटिंग एक आम बात बन गयी है | इन्टरनेट चैटिंग भी टेलीफोन की तरह बात करने के समान है इन्टरनेट चैटिंग के माध्यम से हम अपनी फीलिंग ,विचार  एक दुसरे के साथ शेयर करते है जब हम अपने साधा फ़ोन ,  स्मार्टफ़ोन या कम्प्यूटर के माध्यम से एक व्यक्ति का किसी दुसरे व्यक्ति से सामान्य रूप से बात करना चैटिंग कहलाती है | आज के समय में चैटिंग का उपयोग बहुत ही ज्यादा हो रहा है लेकिन चैटिंग करने के लिए इन्टरनेट का ज्ञान होना आवश्यक है क्योंकि इसके (इन्टरनेट) बिना इन्टरनेट चैटिंग संभव नही है |

यह मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है – (types of internet chatting)

  • Text Chatting
  • Voice Chatting
  • Video Chatting

 

  1. Text Chatting – इसमें हम सन्देश Keyboard के माध्यम से लिखकर भेजते है , और दूसरी और बैठा व्यक्ति हमारे सन्देश को पढ़कर तुरंत उत्तर देता है | chat एक साथ एक से अधिक लोगो के साथ भी की जा सकती है | chat तुरंत ही सक्रिय होकर सन्देश  आदान-प्रदान करती है | chatting के लिए एक अति महत्वपूर्ण बात यह है की o व्यक्तिओ को एक साथ ऑनलाइन होना आवश्यक है | इस तरह अ हम text chatting से chat कर सकते है |
  2. Voice Chatting – जिस प्रकार हम टेलीफोन पर अपने मित्रो तथा रिश्तेदारों से ध्वनि के माध्यम से एक-दुसरे से बात करते है , ठीक उसी प्रकार voice chat के माध्यम से एक व्यक्ति दुसरे व्यक्ति से बात कर सकता है | इसमें हमे दूरी के अधर पर भुगतान नही करना पड़ता है | voice chat के माध्यम से एक साथ कई लोगो से बात कर सकते है जो की टेलीफोन से संभव नहीं होता है | आप सोच रहे होगे की कैसे इसके लिए कुछ वेब सेरविसे होती है  इसके अलावा full Duplex Sound Card तथा Microphone होना आवश्यक है |voice chatting करने वाली कुछ वेब निम्न है –
  • www.yahoo.com
  • www.hotmail.com
  • www.sify.com
  • www.rediffmail.com

3. Video Chatting – इस प्रकार की चैटिंग में हमे वीडियो तथा साउंड को दो या दो से अधिक व्यक्तियों के साथ शेयर किया जा सकता है वीडियो के सामने बैठकर एक-दुसरे को देखकर आपस में बाते की जा सकती है जैसे – वीडियो कान्फ्रेसिंग कई सरे लोग दूर बैठकर आपस में वीडियो chat के द्वारा बाते कर सकते है |

Read Also – सर्च इंजन क्या है ? what are the top 5 search engine in hindi 

ट चैटिंग की तकनीके (Internet Chatting Techniques) – विभिन्न प्रकार की तकनीके जो चैटिंग में प्रयोग की जाती है , वह निम्न है –

  1. आइआरसी (internet relay chat ) – आइआरसी की शुरुआत 1986 में हुई थी | आज के समय में यज विश्व के 60 से अधिक देशो में प्रचलित है आइआरसी पर अधिकांश बातचीत अंग्रेजी में होती है | जब आप किसी chat सर्वर से जुड़कर chat करते है तो आप दुसरो के द्वारा टाइप किये गए संदेशो को अपने मॉनिटर पर देख सकते है | और आपकी chat अन्य लोगो को दिखाई देगी हालाँकि आप किसी से व्यक्तिगत chat करना चाहते है तो अलग बात है आइआरसी क्लाइंट / सर्वर मोडल का अनुगमन करता है | हर प्रकार के कंप्यूटर के लिए क्लाइंट उपलब्ध है | यदि आपके पास आईबीएम पीसी या यूनिक्स पीसी है to आप भी आइआरसी को काम में ले सकते है | यह एक ऑनलाइन सिस्टम है |

what is chatting in hindi

यूजर द्वारा की जा रही बातचीत को 125 से अधिक इंटरकनेक्टेड सर्वर्स पर भेजी जाती है chat करने के लिए इन्टरनेट की आवश्यकता होती है | इसके बाद आपको अपना चैट क्लाइंट खोलकर लॉग इन करना पड़ता है इससे आप आइआरसी सर्वर से कनेक्ट हो जाते है |

2. बेव चैट (web chat ) – वेब chat का विकास इन्टरनेट राउंडटेबिल सोसायटी (Internet Roundtable Society) के द्वारा वेव पर रियल टाइम मल्टीमीडिया चैट करने के लिए  गया था | इस प्रकार के सोफ्टवेयर World  World Web पर हमारे ब्राउज़र से जुड़कर ऑनलाइन चैटिंग करने की सुविधा प्रदान करते है | इस प्रकार की सेवा का उपयोग विभिन्न कम्पनीज अपने ग्राहकों  ऑनलाइन बात करने के लिए करती है

  • whiteboard – interactive whiteboard आज के समय का ऑनलाइन कम्युनिकेशन टूल्स है | व्हाइटबोर्ड का  अधिकांश उपयोग शिक्षा के क्षेत्र में होता है क्योंकि इसमे     उपयोगकर्ता को इंटरफ़ेस की हेल्प से लिखने का मौका मिलता है जिससे यह और अधिक लाभकारी हो जाता है | आज के समय व्हाइटबोर्ड एजुकेशन फील्ड में टॉप कम्युनिकेशन टूल बन गये है |
  • Email – ईमेल या इलेक्ट्रॉनिक मेल एक पुराना ऑनलाइन कम्युनिकेशन टूल्स में से एक है | इसकी हेल्प से हम एक देश से दुसरे देश में मेसेज फोटो वीडियो ऑडियो फाइल कुछ भी भेज सकते है |

चैटिंग करते समय हमें निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए – 

  1. अपनी पहचान ,पता या फ़ोन नंबर किसी अनजान व्यक्ति को ना बताये क्योंकि कई शैतान लोग भी chat कर रहे होगे |
  2. इस बात का विशेस ध्यान रखे की आपकी बात से किसी को ठेस ना पहुचे |
  3. जब आप चैटिंग के लिए किसी बड़े चेनल से जुड़ते हो तो आपको वार्ता करते समय कुछ तकलीफ हो सकती है |आपको दूसरो के द्वारा भेजे गये मेसेज पढने में कठिनाई आ सकती है क्योंकि उस समय मेसेज की अधिकता होती है जिसके कारन शीघ्र ही स्क्रोल हो जाते है |
  4. गलती से भी अपना यूजरनेम और पासवर्ड किसी को ना बताये |

types of chatting

  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग – यह एक ऐसी वर्चुअल मीटिंग है जिसमे दुनिया के विभिन्न स्थानों से एक साथ अलग अलग व्यक्तियों को देखा जा सकता है , बात कि जा सकती है तथा कोई कार्य कराया जा सकता है लॉकडन के समय में इसका उपयोग बहुत तेजी से बढ़ रहा है और आजकल शासकीय कार्यों भी इसका उपयोग तेजी से हो रहा है ।
  • इंटरनेट रिले चेट – internet relay chat जिसे हम अपनी आम बोलचाल में IRC भी कहते है। यह एक ऐसी सेवा है जिसमे हम नेट पर अनेक लोगों से मिलते है । यह एक ऐसा चैनल है जहा पर हम कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र होते है कुल मिलाकर आई आर सी एक येसा माध्यम है जहा हम अपने मनचाहे विषय पर कुछ भी बात कर सकते है । इस प्रकार आई आर सी रीयल टाइम कम्युनिकेशन (Real Time Communication) करने का शसक्त माध्यम है और आगे बनता भी जा रहा है
  • नेट शो – यह भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के समान है Low Band Width कॉन्फ्रेसिंग सेवा है इसके माध्यम से हम लाइव मल्टी कास्ट ऑडियो , फाइल ट्रांसफर ओर ओं डिमांड स्ट्रीमड ऑडियो वीडियो जैसी सुविधाओं का उपयोग किया जा सकता है माइक्रो सॉफ्ट के अनुसार नेट शो , इंटरनेट पर एक ऐसी सेवा है जिसके माध्यम से इंटरनेट ट्रैफिक को कम करके  उसे नियंत्रित किया जा सकता है ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इसमें होने वाला नेटवर्क कम्युनिकेशन ट्रैफिक को कम करती है । नेट शो स्ट्रीमिंग तकनीक का भी प्रयोग करता है ।
Also Visit – to visit on shripalblog
आशा है की इस पोस्ट को पढने के बाद इन्टरनेट चैटिंग को अच्छी तरह से समझ गये होगे | एसे ही और कंप्यूटर और IT से रिलेटेड क्वेश्चन के लिए visit on shripalblog 

1 thought on “types of internet chatting | इन्टरनेट चैटिंग क्या है – internet chatting in hindi”

Leave a Comment