IMEI Number क्या होता है ? what is full name of IMEI number|IMEI number how to find

IMEI Number – IMEI number का पूरा नाम अन्तराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या अर्थात International Mobile Equipment Identity होता है | IMEI Number  मोबाइल फोन की पहचान के लिए ये एक पहचान संख्या होती है , जो अन्य किसी भी उपकरण से अलग होती है | GSM , CDMA और IDEN और कुछ सेटेलाइट फोन में भी ये संख्या मिलती है ये संख्या 15 अंको की होती है | कभी-कभी ये संख्या 16 और 17 अंको की भी होती है इसमें मोबाइल फोन उपकरण के मोडल , उसके बनने की जगह और मोबाइल के सीरियल नंबर के बारे में लिखा होता है |इस पोस्ट में हम जानेगे की mobile का  IMEI Number कैसे पता करे |  

IMEI

click here – ये भी पढ़े | 

IMEI नंबर क्या है ? ( What is IMEI Number full information in Hindi )

IMEI Number – इसका पूरा नाम इंटरनेशनल मोबाइल इकवेपमेंट आईडेंटिटी होता है इस का हिंदी नाम अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान होता है यह एक उपकरण पहचान संख्या होती है इसके उपयोग मोबाइल फोन अप कांड में पहचान के लिए किया जाता है एक मोबाइल फोन में एक आईएमइआई नंबर जरूर होता है यह नंबर मोबाइल कंपनी के द्वारा मोबाइल की पहचान के लिए दिया जाता है। हर मोबाइल फोन का आईएमइआई नंबर अलग अलग होता है आईएमईआई नंबर 15 अंकों की संख्या होती है जिसमें मोबाइल फोन उपकरण के मॉडल डिवाइस के सीरियल नंबर के बारे में लिखा जाता है शुरुआत के 8 अंक ओरिजन,  मॉडल के बारे में जानकारी बताते हैं यह संख्या मोबाइल फोन की कंप्लायंस प्लेट में अंकित होते हैं और इसे देखने के लिए चालू मोबाइल फोन के फोन डायलर से *#06# को डायल करना होगा । तथा यह बंद मोबाइल उपकरण में बैटरी निकालने पर अंदर स्टीकर पर अंकित होता है आईएमईआई नंबर का प्रयोग चोरी या गुम हो गई मोबाइल फोन का पता करने के लिए किया जाता है। विभिन्न देशों में आईएमईआई को लेकर अलग-अलग कानून बने हैं जैसे कि ब्रिटेन में किसी मोबाइल फोन का आईएमइआई नंबर बदलना एक बड़ा अपराध है आंकड़ों के अनुसार भारत में लगभग 2 करोड़ 50 लाख लोग बिना आईएमईआई नंबर का मोबाइल फोन प्रयोग करते आ रहे थे लेकिन 30 नवंबर 2009 की रात से बिना आईएमईआई नंबर या फर्जी आईएमइआई नंबर वाले मोबाइल फोन नंबर बंद कर दिए थे।

 कैसे कम करता है IMEI Number –

किसी भी फोन का IMEI नंबर उस फोन की वर्तमान लोकेशन बताता है | इसका मतलब ये है की इसके माध्यम से यह पता लगाया जा सकता है की किसी भी व्यक्ति का फ़ो किस जगह इस्तेमाल हो रहा है |

अगर किसी व्यक्ति का फोन गुम या चोरी हो जाता है तो उस फोन का पता भी IMEI नंबर से लगाया जा सकता है अगर किसी को अपने मोबाइल का IMEI नंबर नही पता होता है तो वो अपने फोन से *#06# डायल करके पता कर सकता है |

 IMEI Number के फायदे –

IMEI नंबर का सबसे बड़ा फायदा अपराधियों को पकड़ने में किया जाता है | किसी का फोन चोरी या गुम हो जाने की स्थिति में भी इसी नंबर की सहायता से उस फोन को ढूँढा जा सकता है |

कैसे बनाया जाता है IMEI Number ? –

IMEI ( 15 अंक : 14 अंक के साथ एक चेक अंक ) या IMEISV  ( 16 अंक ) में डिवाइस के सीरियल नंबर , मोडल और निर्माण के बारे में जानकारी दी होती है | IMEI/SV की सरंचना को 3GPP TS 23.003 के रूप में बनाया जाता है | device के मोडल पर IMEI/SV के प्राम्भिक 8 अंक अंकित रहते है , जिसे  ‘टाइप एलोकेसन कोड ‘ ( TAC ) के रूप में जाना जाता है |

इसके बाद कम्पनी द्वारा निर्धारित नंबर अंकित रहता है | IMEI नंबर के अंत में एक Luhn check digit डाला जाता है , जिसका निर्धारण IMEI आबंटन और अनुमोदन के निर्देशों के अनुसार Luhn Algoritham गणना के अनुसार किया जाता है|

ये जरूर पढ़े – IP address क्या होता है ?

आशा है की इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढने के बाद आप समझ गये होगे की IMEI नंबर क्या होता है और यह कैसे बनता है और इसके क्या फायदे है |

Leave a Comment