Google Docs क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है |

Google Docs – Google Docs एक एसा पावरफुल ऑनलाइन टूल्स है जिसकी मदद से आप न केवल अपनी फाइल और डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन सेव कर सकते है, बल्कि उन्हें किसी के साथ शेयर भी कर सकते है | यही नही , आप जब भी इस डाक्यूमेंट्स में खी से भी कोई चंगे करेंगे तो वह आपके दोस्तों के लिए भी अपडेट हो जायेगा | इसमें आप अपनी एक्स़ल , वर्ड , पावर पॉइंट , ओपन ऑफिस फाइल , टेक्स्ट फाइल रख सकते है Google Docs से आप यह भी यह देख सकते है की किसने कब उस डाक्यूमेंट्स को एडिट किया और क्या एडिट किया Google Docs अच्छा टूल है |

google docs

click here – ये भी पढ़े |

गूगल डॉक्स क्या है ? ( What is Google Docs in Hindi )

Google Docs – यह गूगल इंक का निः शुल्क तथा   अंतरजाल आधारित एक अनुप्रयोग है। इसकी स्थापना 9 मार्च 2006 को हुई थी। इसमें शब्द संसाधक, स्प्रेडशीट, प्रस्तुतीकरण,  फॉर्म तथा डाटा भंडारण की सुविधा उपलब्ध होती है। गूगल डॉक्स की सहायता से ऑनलाइन दस्तावेज निर्मित और संपादित भी किए जाते हैं और साथ ही साथ रियल टाइम में लेबोरेशन भी किया जा सकता है। गूगल डॉक्स दो सेवाओं का मिश्रण है  पहली राइटली ( Writely ) एवं दूसरी है स्प्रेडशीट ( Spreadsheet )  इन दोनों को 10 अक्टूबर 2010 में मिलाया गया था तथा 13 जनवरी 2010 को इसमें 1GB तक की फाइलों को निशुल्क भंडारण की सुविधा प्रदान की गई हैं।

Google Docs उपयोग कैसे करे ? ( How to use of google docs in Hindi )

गूगल डॉक्स का उपयोग करने की प्रक्रिया – 

  1. इसके लिए gmail अकाउंट में अपने जी-मेल यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग इन कीजिये |
  2. इसके बाद जीमेल में लेफ्ट साईट में टॉप पर बने गूगल एप्स link को क्लिक करे |
  3. अब डॉक्स आइकॉन पर क्लिक करे और take a tour वाले link पर क्लिक करे | अब take a tour link पर क्लिक करेगे तो आपको start a new document वाली स्क्रीन दिखाई देगी |
  4. अब स्क्रीन के right corner पर three लाइन पर क्लिक करे तो आपके सामने docs , slides , sheets , setting etc link दिखेगे |
  5. इसमें आप टेम्पलेट का यूज करके भी document खोल सकते है नया document या स्प्रेडशीट बनाने के लिये आप docs-google.com पर जाकर create now पर क्लिक करे |

जब आप document पर काम करते है तो वर्ड document की तरफ एक editing tool खुल जाता है,जिससे आप किसी भी तरह की editing , printing , sharing आदि कर सकते है |

और एक खास बात यह है की अगर आप google docs में जल्दी से कोई प्रोफेसनल document बनाना चाहते है तो आप सर्च टेम्पलेट के द्वारा बने बनाये टेम्पलेट का इस्तेमाल करके पसंद document को बना सकते है

ये भी पढ़े – umang app का उपयोग कैसे करे |

सबसे अच्छी खास बात यह है की google docs की सहायता से document के साथ कुछ भी कर सकते है |आशा है की इस पोस्ट को पढने के बाद आप google docs को अच्छी तरह से समझ गये होगे |

fill this form – click here 

Leave a Comment