वायरलेस लेन और वायरलेस उपकरण क्या है ? what is WLAN - shripalblog

वायरलेस लेन और वायरलेस उपकरण क्या है ? what is WLAN

वायरलेस लेन को हम वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क भी कहते है | यह नेटवर्क बिना किसी कनेक्शन के संवाद करने में काम आता है | यह नेटवर्क रेडिओ और इन्फ्रारेड की मदद से भी संवाद करने के लिए काम आता है | यह एक तरह का लोकल एरिया नेटवर्क है | लेन के नेटवर्क को हम काफी उपकरणों से इस्तेमाल कर सकते है जैसे की वाई-फाई और ब्लूटूथ से भी हम लेन का कनेक्शन बनाके उसका इस्तेमाल कर सकते है | इस नेटवर्क की सुरक्षा इसकी सबसे बड़ी समस्या है लेन में एक फायदा यह है की इसमें सुरक्षा के लिए पासवर्ड लगा सकते है |  

वायरलेस लेन

click here – यह भी पढ़े | 

वायरलेस लेन के फायदे ( Benefits of WLAN ) –

  • विभिन्न प्रकार के उपकरणों को चलने में लेन हमारी हेल्प करता है |
  • लेन का सेटअप आसान है और केबल के द्वारा भी इसका सेटअप किया जा सकता है |
  • वायर वाली लेन से ज्यादा वायरलेस लेन का इस्तेमाल करना आसान है है क्योंकि इसमें वायर की झंझट नही होती |
  • यह ज्यादातर हर जगह उपलब्ध होता है जैसे मोल, ऑफिस , घर आदि |

लेकिन वायरलेस लेन के फायदे के साथ ही इसके बहुत सरे नुकसान भी है |

वायरलेस लेन के नुकसान ( disadvantages of WLAN ) – 

  1. लेन को कंट्रोल ( हैक ) करना आसान है इसलिए हमे इसमें अच्छा पासवर्ड लगाना चाहिए |
  2. वायरलेस इसकी गति और स्थिरता को बिगाड़ सकता है |
  3. इसके नेटवर्क को बढ़ने के लिए रिपीटर की जरुरत पड़ती है |

वायरलेस लेन उपकरण ( WLAN devices ) – आजकल वायरलेस नेटवर्क को संभालना बहुत मुश्किल होता जा रहा है क्योंकि इसकी तादाद काफी बढती जा रही है | लेन को हम बहुत सरे यंत्रो में इस्तेमाल कर सकते है जैसे की mobile phone , laptop , tab lat , etc. इस तरह से लेन कनेक्शन आज के समय में हमरे लिए काफी उपयोगी है क्योंकि हमारा ज्यादातर काम इन्टरनेट के म से ही होता है |

वायरलेस लेन का हार्डवेयर कनेक्शन ( hardware connection of WLAN ) – 

वायरलेस लेन कनेक्शन रेडिओ ट्रान्समीटर और रिसीवर की सहायता से यंत्रो में काम करते है | वायरलेस नेटवर्क में हमे केबल की आवश्यकता नही पड़ती पर कई कामो में केबलों की अवश्यकता पड़ती है | जो हमारा वाई-फाई नेटवर्क होता है उसे हम दो मोड में इस्तेमाल कर सकते है एडहोक और इनफ्रासट्रकचर | एडहोक वाई-फाई में कोई भी हार्डवेयर यूज नही होता जबकि  इनफ्रासट्रकचर डिवाइस को इस्तेमाल करता है |

आशा है की आपको यह पोस्ट अच्छे से समझ में आई होगी |

ALSO READ – Google Docs क्या है ? और इस्तेमाल कैसे करते है |

Leave a Comment