Google Form क्या है ? इसे कैसे बनाते है |

Google Form गूगल ड्राइव का ही हिस्सा है , यह गूगल doc के साथ उपलब्ध है google form की सहायता से आसानी से डाटा कलेक्ट किया जा सकता है | और साथ ही उस डाटा को google form से माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस में क्स्पोर्ट भी करा सकते है | google form एक एसा टूल है जिससे आप form बनाकर आसानी से किसी भी सोशल मीडिया , ब्लॉग या website पर शेयर कर सकते है और डाटा इकठ्ठा कर सकते है इसे बनाना और एडिट करना काफी आसान है और यह बिलकुल फ्री है google form बनाने के लिए आपके पास जीमेल आईडी होना आवश्यक है |

google forms

गूगल फॉर्म ( Google Form ) के फायदे – वैसे तो हम गूगल फॉर्म की मदद से बहुत सारे ऑनलाइन काम कर सकते है लेकिन इस पोस्ट में मुख्य फायदे देखेगे | गूगल फॉर्म की सहायता से निम्न प्रकार के ऑनलाइन फॉर्म तैयार कर सकते है –

  • ऑनलाइन सर्वे फॉर्म ( online survey form )
  • ऑनलाइन क्विज फॉर्म ( online quiz form )
  • ऑनलाइन रिव्यू फॉर्म ( online review form )
  • पार्टी इनविटेसन फॉर्म ( party invitation form )
  • कांटेक्ट फॉर्म ( contact form )
  • बायोडाटा फॉर्म ( bio data form )
  • ऑनलाइन जॉब फॉर्म ( online job form )
  • फाइल अपलोड फॉर्म ( file upload form )

click here – to visit on shripalblog 

गूगल फॉर्म ( Google Form ) कैसे बनाया जाता है ? 

गूगल फॉर्म create करने के लिए आपको www.google.com/forms पर जाना होगा |या यहाँ पर click here करे  यह आपको कई google forms templates दिखाई देगे | अगर आपको गूगल फॉर्म टेम्पलेट से नही बनाना है तो blank form पर क्लिक करे इस प्रकार आपको गूगल फॉर्म में  11 प्रकार के questions बनाने के लिए आप्शन इस प्रकार है –

  1. शोर्ट आंसर ( short answer )
  2. पैराग्राफ ( paragraph )
  3. मल्टीपल चॉइस (multiple choice )
  4. चेक बॉक्स  ( checkbox )
  5. ड्रॉपडाउन ( drop down )
  6. फाइल अपलोड file upload )
  7. लाइनर स्केल ( linear scale )
  8. मल्टीपल चॉइस ग्रिड ( multiple choice grid )
  9. टिक बॉक्स ग्रिड ( tick box grid )
  10. डेट ( date )
  11. टाइम ( time )

आप इस प्रकार के ऑप्शन का यूज करते बहुत सरे गूगल फॉर्म create कर सकते हो so i hope की आपको यह पोस्ट अच्छी तरह से समझ में आयी होगी और अब पर गूगल फॉर्म बनाना बन जायेगा |

ALSO READ – google docs क्या है ? और उपयोग कैसे करते है |

अगर आप मुझसे पर्सनली जुड़ना चाहते है तो इस फॉर्म को भरे  click here 

 

Leave a Comment