Internet Banking आज एक बहुत प्रचलित और उपयोगी साधन है | Internet Banking के इस्तेमाल से बहुत फायदे होते है जिस कारण आज Internet Banking तेजी से आगे बढ़ी है | Internet Banking का इस्तेमाल Internet द्वारा बैंक से transaction के लिए किया जाता है | Internet Banking को Net Banking के नाम से भी जाना जाता है |Internet Banking के द्वारा बैंको की लम्बी लाइन से छुटकारा मिल सकता है | Internet Banking का दौर उतना पुराना नही है |लेकिन नोटबंदी के बाद से ही भारत में Internet Banking का ज्यादा उपयोग हुआ है| वर्तमान में Internet Banking की जानकारी होना जरूरी है |
Internet Banking को शोर्ट में E-Banking भी खा जाता है | Internet Banking या Net Banking एक एसी सुविधा है जिसकी वजह से अधिकतर लोग अपने घर पर ही बैंक के सरे काम कर लेते है |
click here – ये भी पढ़े |
Net Banking दो तरह से चालू कर सकते है –
- Offline तरीके से
- Online तरीके से
- Offline तरीका –
Internet Bankingके लिए आपको अपनी बैंक में एक आवेदन करना होगा , आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको जिस बैंक में आपका खाता है में जाकर एक रजिस्ट्रेसन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है |
उसके बाद बैंक आपको Internet Banking Login के लिए ID और Password उपलब्ध करवाता है जिसके अ आप बैंक की website पर लॉग इन कर सकते है और Internet Banking का इस्तेमाल कर सकते है |
2. Online तरीका –
अगर आप Internet Banking को ऑनलाइन चालू करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने बैंक की ऑफिसियल website पर जाना होगा , जिस बैंक में आपका अकाउंट है , उसके बाद वहा रजिस्ट्रेसन करना होगा जिसमे आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगी जाएगी |
इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP पासवर्ड आएगा जिससे आपका वेरिफिकेसन होगा और फिर बैंक प्रोसिस पूरी होने के बाद आपको Internet Banking Login के लिए ID और Password मिल जायेगा और फिर आप Internet Banking का इस्तेमाल कर सकते हो |
Net Banking से पैसे Transfer कैसे करे ?
- सबसे पहले तो आपको अपने बैंक की वेबसाइट पर जाकर अपना id और password डालकर लॉग इन करना होगा | login करने के बाद Net Banking का होमपेज आपके सामने खुलेगा |
- उस पेज पर आपको कई ऑप्सन दिखेगे , आपको Payment Transfer पर क्लिक करना है इसके बाद आपको कई ऑप्शन दिखेगे उसमे से आपको Quick Transfer पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा , इस पेज में पेज में आप जिसे पैसे भेजना चाहते है उसकी पर्सनल डिटेल्स डालनी होगी जैसे –
- Beneficiary Name – जिस अकाउंट में ओईसा भेजना चाहते है उसका Account Name
- Beneficiary Account – जिस अकाउंट में पैसा भेजना है उसका Account Number
- Amount – जितना पैसा ट्रान्सफर करना है उतनी राशी डाले |
- Purpose – जिस काम के लिए पैसे ट्रान्सफर कर रहे है , उसका massage डाले |
4. इतना करने के बाद I accept the term and condition पर tick कर दे और submit पर OK कर दे , submit करने से पहले Account Number एक बार और जाँच कर ले |
5. अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे वः पूछ रहे होगे की आपके द्वारा दी जानकारी सही है , अगर आपने सब जानकारी सही दी तो confirm पर क्लिक कर दे |
अब आपका पैसा सफलतापूर्वक ट्रान्सफर हो गया है अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जो एक रसीद होगी की आपने इस खाते में इतना पैसा ट्रान्सफर किया है |
ये जरूर पढ़े – IMEI Number का पूरा नाम क्या है ?
आशा है की इस पोस्ट को पढने के बाद आप नेट बैंकिंग को समझ गये होगे औरअब आप इससे पैसे भी ट्रान्सफर करना सीख गये होगे |
1 thought on “इन्टरनेट बैंकिंग या e-Banking अथवा नेट बैंकिंग क्या है ? इसके द्वारा पैसे कैसे ट्रांसफर करते है”