सिम क्या है, सिम के प्रकार | SIM Full form in Hindi

Sim Card

SIM – सिम कार्ड का पूरा नाम subscriber identity module है| यह एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक चिप है इसको मोबाइल में डालने के बाद यह मोबाइल के सिस्टम से कनेक्ट हो जाता है और यह मोबाइल से कोई GSM नेटवर्क को सर्च करता है | अगर सर्च में उसको GSM नेटवर्क मिल जाता है तो वह उससे कनेक्ट हो जाता है |यह GSM नेटवर्क के ट्रांसलेटर से सिग्नल भेजकर कनेक्ट हो जाता है | इस पोस्ट में हम जानेगे की सिम क्या होती है? सिम का पूरा नाम क्या है और इसके क्या कार्य  होते है और यह कितने प्रकार की होती है तो चलिए शुरु करते है |

sim full form

यह GSM नेटवर्क के ट्रांसलेटर से सिग्नल भेजकर कनेक्ट हो जाता है और कनेक्ट होने के बाद आप इससे काल कर सकते है और काल रिसीव भी कर सकते है जब भी हम अपने मोबाइल नंबर से कोई नंबर डायल करते है तो वह नजदीक से किसी GSM टावर से फ़ोन की पहचान करता है ओर जो नंबर आपने डायल किया है उसकी इनफार्मेशन सेटेलाइट की मदद से सर्च करके उसको कनेक्ट करने में मदद करता है | 

 

सिम क्या है ? ( what is SIM in Hindi )

सिम का पूरा नाम सब्सक्राइबर आईडेंटिटी माड्यूल है अर्थात उपयोगकर्ता पहचान । सिम शब्द सब्सक्राइबर आईडेंटिटी माड्यूल का लघुरूप है । यह एक एकीकृत परिपथ (Integrated Circuit) है जिसमें मोबाइल फोन या कंप्यूटरों पर मोबाइल टेलिफोनी के लिए आवश्यक सर्विस सब्सक्राइबर की ( service subscriber key ) स्टोर रहती है।

सिम कार्ड के कार्य

  1. हम अपने मोबाइल सिम कार्ड में अपने मोबाइल नंबर , आपका नाम , एड्रेस और इस तरह ही कई सारी जानकारी स्टोर कर सकते है |
  2. सिम कार्ड में हम अपने दोस्तों के कांटेक्ट नंबर , उनके नाम और उनका एड्रेस भी सेव कर सकते है|
  3. सिम कार्ड की मदद से हम अपने मोबाइल में इन्टरनेट चला सकते है |
  4. सिम कार्ड की मदद से हम किसी को मेसेज भी भेज सकते है और किसी का मेसेज प्राप्त भी कर सकते है और वह सारे  मेसेज हम स्टोर करके भी रख सकते है |
  5. सिम कार्ड से हम अपनी वर्तमान लोकेशन भी जान सकते है GPS जो लोकेशन हमें MAP पर दिखता है वह सिम कार्ड की मदद से ही दिखाता है |

सबसे पहले यह सब्सक्राइबर की पहचान करता है | सिम कार्ड प्रोग्राम की गयी IMSI से इस्तेमाल करने वाले ग्राहक की पहचान होती है | प्रत्येक IMSI को एक मोबाइल नंबर पर MAP किया जाता है और HLR पर प्रावधान किया जाता है ताकि ग्राहक की पहचान की जा सके |

दूसरी प्रक्रिया में यह ग्राहक को प्रमाडित करता है इस प्रक्रिया में IMSI और रेंड के आधार पर प्रत्येक ग्राहक द्वारा प्रूफ की जाती है | यह एक प्रमाण होता है की ग्राहक ने लीगल तरीके से नेटवर्क पर लोग इन किया है |

सिम के प्रकार (TYPES OF SIM)

 मोबाइल में दो तरह की सिमका स्तेमाल होता है –

  1.  GSM
  2. CDMA

 GSM –

  GSM   टेक्नोलॉजी का मतलब होता है GLOBAL SYSTEM FOR MOBILE और इसको सबसे पहले 1970में बनाया गया था इस लेबोरिटी का नाम  bell  laboratories था यह 900 मेगाहर्ट्ज़ और 800 मेगाहर्ट्ज़ से लेकर 1-8 Ghz फ़्रीक़ुएन्सी बंद तक काम करती है | यह सिम narrow band transmission टेक्निक का इस्तेमाल करती है |

 CDMA

 इसका पूरा नाम CODE DIVISION MULTIPLE ACCESS  | इसमें Communication Spread – spectrum technology के हिसाब से होता है |

GPS क्या है ? | GPS full form in Hindi

1g, 2g, 3g, 4g 5g technology in hindi: G ka matlab kya hota hai मोबाइल सर्विस की पीढ़िया |

What is cloud computing with example: क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है Benefits of Cloud Computing in Hindi

सिम कार्ड कैसे काम करता है ?

यह एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक चिप है इसको मोबाइल में डालने के बाद यह मोबाइल के सिस्टम से कनेक्ट हो जाता है और यह मोबाइल से कोई GSM नेटवर्क को सर्च करता है |अगर सर्च में उसको GSM नेटवर्क मिल जाता है तो वह उससे कनेक्ट हो जाता है |यह GSM नेटवर्क के ट्रांसलेटर से सिग्नल भेजकर कनेक्ट हो जाता है|

prepaid और postpaid का क्या मतलब है ?

PREPAID SIM क्या है ?

इसका मतलब होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले रिचार्ज करवाना होगा | अगर आपको किसी के पास कॉल करना है या मेसेज करना है या आपको अपने मोबाइल में इन्टरनेट चलाना है तो आपको सबसे पहले अपने सिम कार्ड में पैसे डलवाने होगे |

POSTPAID SIM क्या है ?

इसका मतलब है की आपको किसी के पास कॉल या मेसेज करने के लिए पहले रिचार्ज नहीं करवाना होगा | इसका कनेक्शन लेने पर आपको हर महीने बिल चुकाना होगा इसके बाद ही अगले महीने कॉल कर पाएंगे | इस तरह से postpaid SIM कम करता है |

IMSI का पूरा नाम क्या है ? ( what is IMSI in Hindi )

इसका पूरा नाम इंटरनेशनल मोबाइल सब्सक्राइबर आईडेंटिटी (International Mobile Subscriber Identity ) होता है इसका हिंदी नाम अंतरराष्ट्रीय मोबाइल सब्सक्राइबर पहचान होता है। यह उपयोगकर्ता की अद्वितीय पहचान होती है। जो सभी सार्वभौमिक मोबाइल सुदूर संचार प्रणाली ( UMTS) , मोबाइल विश्वव्यापी प्रणाली ( Global system for Mobile communication – GSM ) , दीर्घकालिक विकास ( Long term Evolution – LTE ) एवं उपयोगकर्ता पहचान (SIM) इकाई से जुड़ा होता है |

Mobile number se facebook id kaise pta kare

अगर आप भी पता करना चाहते है की इस सिम पर फेसबुक id बनी हुई है तो इसके लिए हमें कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो स्टेप्स निम्न है –
  • सबसे पहले तो अपने मोबाइल फ़ोन का कोई भी ब्राउज़र ओपन करे |
  • इसके बाद अपने ब्राउज़र के search बार में टाइप करे फेसबुक.कॉम |
  • अब फेसबुक की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करे |
  • अगर आप यहाँ पर किसी भी फेसबुक id से लॉग इन हो तो उसे लोग आउट कर दीजिये |और अब आप find your account पर क्लिक करे |

facebook id

 

  • अब आप वह मोबाइल नंबर डाले जिसके बारे में आप जानना चाहता है की इस नंबर से फेसबुक id बनी है की नहीं | वह नंबर डाले और search पर क्लिक करे |
  • जैसे ही आप search पर क्लिक करेगे तो आपके सामने उस नंबर से बनी हुई फेसबुक की जानकारी आ जाएगी और अगर उस नंबर से फेसबुक अकाउंट नहीं बना हुआ है तो आपके सामने एक massage आ जायेगा |

facebook id

 

तो देखिये इस प्रकार आप कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके पता कर सकते है ई इस नंबर से फेसबुक id बनी है की नहीं |

FAQ

1. ई सिम क्या है ?

ई सिम का मतलब इबेंटेड सब्सक्राइबर आइडेन्टिटी मोड्यूल है | ई सिम को फ़ोन में लगाने की जरुरत नहीं पड़ती है |

2. सिम का पूरा नाम क्या है ?

(subscriber identity module ) सब्सक्राइबर आइडेन्टिटी मोड्यूल होता है |

3. सिम कितने प्रकार के होते है ?

सिम दो प्रकार के होते है 1. GSM 2.CDMA

4. सिम कार्ड का हिंदी नाम क्या है ?

उपभोक्ता पहचान इकाई पता

5. Sim full form in hindi

subscriber identity module

6. IMSI का पूरा नाम क्या है ?

इंटरनेशनल मोबाइल सब्सक्राइबर आईडेंटिटी (International Mobile Subscriber Identity )

 

आशा है की यह पोस्ट आपको अच्छी तरह से समझ में आ गयी है और अब जान चुके होगे की सिम क्या होती है |और अब जान चुके होगे की जिसे आप छोटा सा चिप समझते है उसकी हमारे फ़ोन में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है और यह हमारे लिए किस तरह से उपयोगी है |

Leave a Comment