हार्ड डिस्क क्या (hdd) है | HDD vs SSD में कौन बेहतर है?

Hard Disk Drive

HDD – हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की हार्ड डिस्क ड्राइव क्या है और इसकी क्या अवश्यकता है | ssd और hdd कंप्यूटर का महत्वपूर्ण फीचर हे कंप्यूटर मॉडर्न टेक्नोलॉजी की एक महान खोज है यह एक एसी मशीन हे जो अपनी मेमोरी में बहुत सारे डेटा को सुरक्षित रखने की क्षमता रखती हे कंप्यूटर के सबसे महत्वपूर्ण फीचर में से एक महत्वपूर्ण फीचर हे मेमोरी इसकी सबसे महत्वपूर्ण विशेषता ये हे की ये बड़ी मात्र में देता अपनी मेमोरी में डेटा स्टोर कर लेता है मेमोरी को स्टोरेज डिवाइस भी कहा जाता हे और आज कल के कंप्यूटर में दो प्रकार के स्टोरेज डिवाइस उपलब्ध हे पहली hdd और दूसरी ssd है | तो चलिए शुरू करते है और जानते है की hdd क्या है

HDD क्या है ?

HDD  का पूरा नाम HARD DISK DRIVE  हे | ये एक Non Volatile storage device होती है जिसमें डेटा लम्बे समय तक स्टोर होकर रहता हे ये तब तक सेव होकर रहता हे जब तक की आप इसे खुद डिलीट न करे या फिर आपकी हार्ड डिस्क ख़राब न हो जाये | हार्ड डिस्क का काम कंप्यूटर डेटा को परमानेंटली स्टोर करके रखने और जरूरत पड़ने पर शो करना होता हे हार्ड डिस्क को secondary storage device भी कहा जाता हे |

हार्ड डिस्क ड्राइव की बनावट

हार्ड डिस्क दो तरह का होता है एक हे इंटरनल हार्ड डिस्क और दूसरा हे एक्सटर्नल हार्ड डिस्क | इन्टरनल हार्ड डिस्क cpu के अन्दर मोजूद रहता है जो देता केवल का उपयोग करके मदरबोर्ड  से जुदा हुआ होता है और हार्ड डिस्क अन्दर से हमारे कंप्यूटर के हार्ड डिस्क जैसा ही होता है बस फर्क सिर्फ इतना है की एक्सटर्नल हार्ड डिस्क कंप्यूटर के बाहर usb वोट द्वारा लगाया जाता है जिसमे हम अपना पर्सनल डेटा सेव सेव कर सकते हे  सबसे पहला हार्डडिस्क IBM कंपनी ने बनाया था जिसकी स्टोरेज कैपिसिटी बस 5 MB थी और बजन करीब 250kg था बाद में इसमें अनेको बदलाव हुए |

 

 

 

HDD और SSD में क्या अंतर है ? ( hdd vs ssd )

  1. SSD की स्पीड हार्डडिस्क से काफी तेज होती है जबकि हार्डडिस्क डेटा को स्टोर करने में समय लगाता है किसी फाइल को कॉपीराइट करने की स्पीड HDD में 50 से 120 mbps तक होती है और SSD में 200से 500 mbps हो सकती है |
  2. SSD ज्यादा दामो में कम स्टोरेज की कैपेसिटी प्रदान करता है जबकि कम कीमत वाले  लैपटॉप में HDD का ही  उपयोग होता है जो ज्यादा स्टोरेज की कैपेसिटी प्रदान करता है|
  3. SSD में कोई भी घुमने वाला पार्ट नहीं होता है जो उसे ज्यादा सुरक्षित बनाता है लैपटॉप के गिरने या किसी दवाब में HDD के ख़राब होने का खतरा ज्यादा रहता है लेकिन SSD के डेटा लोस होने की संभावना काफी कम होती है
  4. HDD में स्टोरेज कैपेसिटी ज्यादा होती है जबकि SSD में  स्टोरेज कैपेसिटी hdd की तुलना में कम होती है|
  5. SSD के मुकाबले में HDD ज्यादा बिजली की खपत करती है और और कई बार देखा गया है की जिन डिवाइसेस में SSD होती है उनका बेटरी बेकप ज्यादा होता है|

 

HDD का इतिहास ( History of HDD in Hindi ) – 

पहली दशक

हार्ड डिस्क ड्राइव को पहली बार 1957 मे आईबीएम के द्वारा ट्रांसक्शन प्रोसेसिंग कंप्यूटर के लिए डाटा सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया था  और इसका सामान्य उपयोग मेनफ्रेम और छोटे कंप्यूटर पर इस्तेमाल करने के लिए भी इसे बनाया गया था पहला आईबीएम ड्राइव 350 आर मैक जो कि दो रेफ्रिजरेटर के समान बड़ा था और इसमें 5 मिलियन 6 विट अक्षरो को रखने की क्षमता थी। तथा

दूसरी दशक

दूसरी बार सन 1962 में आईबीएम मॉडल 1311 में  एक और डिस्क ड्राइव का निर्माण किया जो वॉशिंग मशीन के आकार का था और इसमें 2 लाख अक्षरों को सुरक्षित रखने की क्षमता थी। इसके बाद बनने वाले डिस्क पैक ड्राइव आईबीएम के अलावा अन्य कंपनियों ने भी बनाए जो कि कंप्यूटर में भी इस्तेमाल होने लगे और1980 दशक तक यह 300 मेगाबाइट की क्षमता तक पहुंच गए। जिन एचडीडी को कंप्यूटरों से हटाया नहीं जा सकता था उन्हें फिक्स्ड डिस्क ड्राइव कहा जाता है।

hdd का विकसित रूप

1973 मैं आईबीएम ने एक नए किस्म की एच डी डी लांच की जिसको विंचेस्टर कूट नाम दिया गया था पहले विंचेस्टर ड्राइव के प्लांटर्स 14 इंच के व्यास के होते थे कुछ साल बाद यह संभावना की गई कि अगर प्लांटर्स छोटे व्यास वाले हो तो उनसे कुछ और भी फायदा हो सकता है इसलिए फिर 7 इंच व्यास के प्लांटर्स वाले ड्राइव आए और बाद में इससे छोटे ब्यास वाले भी ड्राइव आए और 1980 के दशक के शुरुआत में एचडीडी बहुत महंगे थे लेकिन 1980 दशक के अंत तक यह इतनी सस्ती हो गई कि इनका उपयोग सबसे सस्ते कंप्यूटर में भी होने लगा आईबीएम कि 1983 में आईबीएम पीसी/एक्स टी को लांच किया और एक 10 मेगा बाइट का एचडीडी था इसके बाद से ही इनका निर्माण व्यक्तिगत कंप्यूटर में नियमित रूप से किया जाने लगा|

डेस्कटॉप HDD और मोबाइल या लैपटॉप HDD  में क्या अंतर है ?

डेस्कटॉप एचडीडी क्या है ( what is Desktop HDD in Hindi ) 

एक सामान्य डेस्कटॉप एचडी डीडी 60gb से लेकर 4tv तक का डाटा स्टोर करके रख सकती है एक डेस्कटॉप एचडीडी का घुमाव 5480 10000 प्रति मिनट की दर से घूमते हैं इन आंकड़ों की स्थानतरण की गति 1जीबी/सेकंड तक होती है। क्या आप यह जानते हैं कि अगस्त 2014 तक सबसे अधिक क्षमता वाला डेस्कटॉप एचडीडी 8टीबी तक आंकड़ों का भंडारण कर सकता था।

मोबाइल या लैपटॉप एचडीडी क्या है ( what is mobile and laptop HDD in Hindi ) 

ए डेस्कटॉप की तुलना में छोटी व कम क्षमता वाली होती हैं यह विशिष्ट रूप से 5400 घुमाव प्रति मिनट (RPM) की गति से घूमते है । 7200 घुमाव प्रति मिनट वाली ड्राइव तुलनात्मक रूप से ज्यादा महगी व काम क्षमता वाली होती है। जबकि 4200 RPM वाली ड्राइव ज्यादा भण्डारण क्षमता वाली होती है । इनकी प्लेटे छोटी होने के कारण इनकी क्षमता कम होती है । 2.5 इंच वाली ड्राइव  भी होती है जो 10000 RPM की गति से घूमती है।

FAQ’s on hdd

1. हार्ड डिस्क का अविष्कार किसने किया ?

IBM संगठन द्वारा सन 1957 में किया गया था

2. हार्ड डिस्क की गति किसमे मापी जाती है ?

हार्ड डिस्क की स्पीड Platter के RPM (Revolution per minute) Value से मापी जाती है।

3. हार्ड डिस्क कितने प्रकार की होती है ?

मुख्यतः दो प्रकार की होती है एक हे इंटरनल हार्ड डिस्क और दूसरा हे एक्सटर्नल हार्ड डिस्क |

4. हार्ड डिस्क को पहली बार कब बनाया गया था ?

हार्ड डिस्क ड्राइव को पहली बार 1957 मे आईबीएम के द्वारा ट्रांसक्शन प्रोसेसिंग कंप्यूटर के लिए डाटा सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया था

5 हार्ड डिस्क के दोनों पक्ष किससे लेपित होते हैं?

इसमें घूमने वाले डिस्क्स ( चिपटी गोल वस्तु,चक्रिका ) होते हैं जिन्हें चुम्बकीय पदार्थ से लेप किया जाता है।

6.हार्ड डिस्क 1 टीबी कीमत कितनी है ?

हम आपको ऐसी ही 1TB पोर्टेबल HDD के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें ऑनलाइन वेबसाइट्स से आप 5,000 रुपए से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। ट्रान्सेन्ड ब्रांड की इस 1TB हार्ड डिस्क ड्राइव को आप ऑनलाइन वेबसाइट से 4,311 रुपए में खरीद सकते हैं।

 

अंतिम शब्द ( conclusion )

आशा है की यह पोस्ट आपको अच्छी तरह से समझ में आ गयी होगी और अब आप जान गये होगे की HDD क्या है  और SSD क्या होता है इसकी कंप्यूटर में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है | तथा हार्ड डिस्क 1 टीबी कीमत कितनी है ? हार्ड डिस्क ड्राइव क्या है और इसकी क्या अवश्यकता है अच्छी तरह से जान गए होंगे|

Leave a Comment