सोशल नेटवर्किंग अथवा साइट्स – वर्तमान समय में सोशल नेटवर्किंग हमारी लाइफ का अभिन्न अंग बन गया है और अधिकांश लोगो को तो इसकी लत सी लग गई है सोशल नेटवर्किंग से हमारी लाइफ आसान हो गई है अगर हमें कोई बात पब्लिक रखनी है तो उसे सोशल साइट्स पर शेयर कर दो समझलिजिए अपना काम हो गया है । सोशल नेटवर्किंग अपने दोस्तो से मिलने को बहुत ही अच्छा साधन है सोशल साइट्स पर हम अपनी कोई भी समस्या पब्लिश कर सकते ओर लोगो से उनकी राय ले सकते है । यह पर हम अपमे पसंदीदा ग्रुप बना सकते है |
ओर ग्रुप के सभी सदस्यों से बातचीत भी कर सकते है । लॉकडाउन के समय सोशल नेटवर्किंग का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है । सोशल नेटवर्किंग में इसे कई ग्रुप्स है जिनमे टीचर और स्टुडेंट भी शामिल है जो पढ़ाई से संबंधित परेशानियों को शेयर करते है और उनका निदान प्राप्त करते है ।
सोशल नेटवर्किंग के फायदे (Advantage of social networking) –
1. सोशल नेटवर्किंग की सहायता से कई लोग आपस में एक दूसरे से जुड़े होते है वा अपने विचारो का आदान प्रदान करते है वा अपने पिक्चर एक दूसरे के साथ शेयर करते है
2. सोशल नेटवर्किंग या साइट्स स्टुडेंट वा टीचर दोनों को आपस मे जोड़ने का कार्य करती है और यह विद्यार्थियों की सक्रियता बढ़ाने मे मदद करता है
3. सोशल नेटवर्किंग ऐसी सेवाएं है जो दुनिया के किसी भी कोने में से बैठकर चलाईं जा सकती है ।
4. सोशल नट्वर्किंग का उपयोग आज के समय में ज्यादातर अन्य वेबसाइट के विज्ञापन के लिए किया जाता है ।
सोशल नेटवर्किंग के नुकसान ( Disadvantages of social networking ) – सोशल नेटवर्किंग के फायदे तो है ही लेकिन कुछ व्यक्ति या गिरोह इसका दुरुपयोग भी करते है ओर लालच का झांसा दे कर पैसे भी ऐठ लेते है आज के समय में सोशल नेटवर्किंग इंसानों की दैनिक जीवन का अहम अंग बन गए है सोशल नट्वर्किंग से ज्यादा प्रभावित आज कल के बच्चे और स्टूडेंट्स हो रहे है सोशल नेटवर्किंग या साइट्स के नुकसान निम्न है जैसे –
1. आजकल के बच्चे और स्टूडेंट्स इस सोशल नेटवर्किंग के जाल में फंसते जा रहे है और कुछ स्टूडेंट्स को तो इसकी नशे की तरह लत लग जाती है जिससे उनकी पढ़ाई पर सीधा असर पड़ता है
2. सोशल नेटवर्किंग का ज्यादा उपयोग या देर रात तक करने से इंसानों के स्वास्थ्य पर जोर पड़ता है जिसकी वजह से वो गंभीर समस्या के शिकार हो जाते है ।
3. सोशल नेटवर्किंग पर ज्यादा समय बिताने से विद्यार्थी अपने परिवार के सदस्यों के साथ समय नहीं बीता पेट है जिससे उन्हें अकेलापन कि समस्या से जूझना पड़ता है ।
4. कुछ स्टूडेंट को सोशल नेटवर्किंग का कम ज्ञान होने की वजह से वो सोशल नेटवर्किंग या साइट्स पर अपने फोन नंबर ओर पर्सनल डिटेल्स पब्लिश कर देते है जिससे उन्हें भारी मुसीबत से गुजरना पड़ता है ।
आखिर क्या है सोशल नेटवर्किंग या सोशल सेवाएं ?
व्यक्तियों या व्यक्तियों के समुदाय को आपस में इकठ्ठा करने वाली सरंचना को सोशल नेटवर्किंग कहते है। इसे ओर भी की नामो से जानते है जैसे सामाजिक जालक्रम या सामाजिक सेवाएं या फिर सोशल साइट्स इनके अलावा ओर भी बहुत नाम है । अगर ओर शब्दो मे कहा जाए तो सामाजिक नेटवर्क एक सामाजिक ढ़ांचा है जिसमे केंद्र बिंदु व्यक्ति या बड़े बड़े संगठन होते है मित्र बनाना ( like ) ना बनाना ( unlike ) , फॉलो करना ओर ना करना इसके आलावा बहुत कुछ सोशल नेटवर्किंग पर चलता रहता है सोशल नेटवर्क जिसे हिंदी मे हम सामाजिक सेवा भी कहते है सोशल नेटवर्क शब्द का प्रचलन या शुरुआत प्रोफेसर J.A. Barnes ने सन् 1950 मे। शुरू किया था ।
सोशल नेटवर्किंग का उपयोग कितनी तेजी से बढ़ा है ओर बढ़ रहा है इसका अनुमान आप इससे लगा सकते है कि 2004 मे शुरू हुई फेसबुक सोशल साइट्स विश्व की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट्स बन चुकी है । अनुमान है कि आज के समय में 200 से ज्यादा सोशल साइट्स एक्टिव है।
ऑनलाइन समुदाय ओर सोशल नेटवर्किंग मे इतना अंतर है कि ऑनलाइन समुदाय को कभी कभी सोशल नेटवर्किंग सेवा माना जाता है लेकिन व्यापक अर्थ में सामाजिक नेटवर्किंग या सोशल साइट्स सेवा व्यक्ति केन्द्रित होती है जबकि ऑनलाइन समुदाय सेवा समूह केन्द्रित होती है ।
शब्दनगरी : – हिंदी की पहली ब्लॉगिंग या सोशल नेटवर्किंग साइट्स है । इसकी शुरुआत या निर्माण आई आई टी के एक पूर्व छात्र जिसका नाम अमितेश मिश्रा है ने आरम्भ कि । इस सोशल साइट्स को बनाने को उद्द्येश्य यह है कि भारत के 65 करोड़ हिंदीभाषी लोग है जो हिंदी मे बोलते है ओर लिखते वा पढ़ते है सबको इस साइट्स से जोड़ना है
Top 10 most popular social networking sites in India
- Whatsapp
- Facebook
- Twitter
- Instagram
- Lindedin
- Snapchat
- Youtube
- Telegram
- Quora
- p
- Pinterest
1. Whatsapp – WhatsApp massanger या या सिर्फ व्हाट्सएप एक प्रकार का संदेश भेजने वाला सोशल मीडिया ऐप है जिसे कुछ समय पहले अमेरिकी कंपनी फेसबुक ने खरीद लिया है व्हाट्सएप के दो वर्जन लांच हुए थे पहला वर्जन आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए 14 अक्टूबर 2015 में लांच हुआ था तथा दूसरा वर्जन एंड्राइड के लिए 24 अक्टूबर 2015 को हुआ था और यह भी एक बहुभाषी ऐप है
2. Facebook – फेसबुक इंटरनेट पर फ्री सामाजिक नेटवर्किंग साइट है इसका आरंभ 4 फरवरी 2004 में हार्वर्ड के एक छात्र मार्क ज़ुकेरबर्ग ने की थी उस समय इसका नाम द फेसबुक था लेकिन यह बहुत जल्दी लोकप्रिय हो गया और कुछ ही महीनों में यह नेटवर्क पूरे यूरोप में पहचाने जाने लगा तब अगस्त 2005 में इसका नाम केवल फेसबुक कर दिया गया और यह भी एक बहुभाषी सोशल मीडिया ऐप है जो आज के समय में बहुत लोकप्रिय है
3. Twitter – यह भी एक सोशल मीडिया ऐप है जो उपयोगकर्ताओं को अपनी जरूरी जानकारियां जिन्हें ट्विट्स वाक्य कहते है यहसन्देश भेजने व पढ़ने की सुविधा प्रदान करता है इसकी स्थापना 21 मार्च 2006 को हुई थी इसके सीईओ एवं विलियम्स चिट्ठाकार हैं यह भी एक बहुभाषी सोशल मीडिया एप्स और यह एक माइक्रो ब्लॉगिंग मोबाइल सोशल नेटवर्क है
4. Instragram – इंस्टाग्राम मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के लिए सोशल मीडिया ऐप है जो आज के समय में ज्यादा प्रचलित है इसकी स्थापना केविन सिस्ट्रोम और माइक क्रिएगर द्वारा 2010 में की गई थी और इसे अक्टूबर 2010 में आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नेहा शुल्क रूप से मोबाइल के लिए लांच किया गया था तथा बाद में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए 2 साल बाद अप्रैल 2012 में इसे जारी कर दिया गया था
5. Linkedin – लिंकडइन एक व्यवसायिक सामाजिक नेटवर्क सेवा है इसकी स्थापना सनीबेल 28 दिसंबर 2002 में हुई और इसी मई 2003 में लांच किया गया इसका मुख्यालय सनीवेल संयुक्त राज्य अमेरिका में है और यह भी एक बहू भाषी ऐप है
6. Snapchat – स्नैपचैट एक फोटो और संदेश भेजने वाला मोबाइल ऐप है इसे इवान स्पीगल बोल भी मुर्गी और लेगी ब्राउन ने बनाया है इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें भेजा जाने वाला कोई भी संदेश अपने आप ही मिट जाता है इस ऐप को जुलाई 2011 में आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध कराया गया इस ऐप को सितंबर में इसके नए नाम स्नैपचैट के साथ शुरू किया गया यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है
7. YouTube – यूट्यूब अमेरिका की एक वीडियो देखने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है इसकी खासियत यह है कि आप वीडियो देखने के साथ-साथ आप इस पर अपनी वीडियो अपलोड भी कर सकती है इसका निर्माण पेपेलकी तीन पूर्व कर्मचारी चाड हर्ले स्टीव चेन जावेद करीम ने मिलकर 14 फरवरी 2005 में बनाया था तथा बाद में नवंबर 2006 में गूगल ने 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया
8. Telegram – टेलीग्राम भी व्हाट्सएप की तरह एक न निःशुल्क त्वरित मैसेज और वीडियो भेजने वाला सोशल मीडिया एप है इसके दो अलग-अलग वर्जन लांच हुए थे शुरुआत में 14 अगस्त 2013 को आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए तथा बाद में अक्टूबर 2013 में एंड्रॉयड के लिए इसे लांच किया गया था
9. Quora – यह एक प्रश्न उत्तर वाली वेबसाइट है जिस में लोग प्रश्न पूछते हैं और यह आसानी से उत्तर दे देता है इसका प्रकाशन क्योरा इंक ने किया तथा इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया की माउंटेन व्यू में स्थित है यह वेबसाइट 21 जून 2010 में चालू हुई
10. Pinterest – यह भी एक सोशल नेटवर्किंग साइट्स है
आज के समय में यही 10 सोशल मीडिया app तेजी से प्रचलित हो रहे है |आशा है की आपको यह पोस्ट अच्छी तरह से समझ में आई होगी |