दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की ग्रीन हाइड्रोजन क्या है और इससे होने वाले लाभ एवं हानि कौन कौन सी है ? इस पोस्ट में हम बात करने वाले है भविष्य का फ्यूल जी हाँ ग्रीन हाइड्रोजन | वर्तमान में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामो को देखते हुए वैज्ञानिको ने सबसे अच्छा और सस्ता ऊर्जा का स्त्रोत दूंढ़ निकाला है | जी हम बात कर रहे है ग्रीन हाइड्रोजन की | अब बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामो से बचने के लिए ग्रीन हाइड्रोजन को सबसे अच्छे तौर पर देखा जा रहा है | जानकारों के मुताबिक ग्रीन हाइड्रोजन पेट्रोल और डीजल की तुलना में काफी सस्ता ऊर्जा का स्त्रोत है |
Table of Contents
ग्रीन हाइड्रोजन क्या है ?
ग्रीन हाइड्रोजन एक शक्तिशाली फ्यूल है,यह शून्य-उत्सर्जन के साथ साथ भारी मशीनों को चलाने में सहायक होगा जो मशीने सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा से नहीं चल पाते हैं।
इस कार्बन मुक्त ईंधन को पानी से तैयार किया जाएगा, इसके लिए अक्षय ऊर्जा स्रोतों से तैयार बिजली की मदद से हाइड्रोजन और ऑक्सीजन अणुओं को अलग अलग किया जाएगा।
यह एक शक्तिशाली इंधन है जो शून्य कार्बन उत्सर्जन के साथ बड़ी-बड़ी मशीनरी को चलाने में सक्षम है। और साथ ही जो मशीने सोर उर्जा व पवन उर्जा से भी नहीं चल पाती उसे ग्रीन हाइड्रोजन आसानी से चला पाने में भी सक्षम है।
इसे बनाने के लिए अक्षय उर्जा स्त्रोतों से तैयार बिजली के द्वारा हाइड्रोजन व ऑक्सीजन के अणुओ को अलग किया जाता है तथा यह आम ईधन की तुलना में तीन गुना ज्यादा शक्तिशाली है।
Information Technology Rules 2021 kya hai:IT Rules 2021 in Hindi
सर्च इंजन क्या है ? what are the top 5 search Engine .
new spacecom policy 2021 kya hai in Hindi
ग्रीन हाइड्रोजन का उपयोग ( uses of green hydrogen in hindi )
ग्रीन हाइड्रोजन भारत एवं अन्य देशो के लिए एक स्वच्छ ऊर्जा का स्त्रोत बन सकता है, जिससे प्रदुषण को काम किया जा सकता है | ग्रीन हाइड्रोजन से भारत जीवाश्म ईधन पर अपनी आयत निर्भरता को काम कर सकेगा |
ग्रीन हाइड्रोजन के लाभ ( Advantage of Green Hydrogen )
- हाइड्रोजन पृथ्वी पर प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होने के साथ ही ऊर्जा का एक अक्षय ( नवीकरण ) स्रोत भी है।
- इसका उत्पादन कही भी किया जा सकता है और इसे कहीं भी ले जाने में काफी आसानी पड़ती है।
- ग्रीन हाइड्रोजन का उपयोग हाइड्रोजन ईंधन सेल वाहनों को बिजली देने के लिए किया जा सकता है।
- ग्रीन हाइड्रोजन दहन के दौरान या उत्पादित करते समय प्रदूषणकारी गैसों का उत्सर्जन नहीं करता है और इसे आसानी
- से संग्रहित किया जा सकता है।
- इसे आसानी से विद्युत और सिंथेटिक गैस में परिवर्तित किया जा सकता है जो वाणिज्यिक, घरेलू एवं औद्योगिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जा सकता है।
- इसे शक्तिशाली और ऊर्जा का कुशल स्रोत होने के कारण रॉकेट में ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है ।
- इसका उपयोग एयरक्राफ्ट, भारी परिवहन और समुद्री परिवहन में भी किया जा सकता है।
ग्रीन हाइड्रोजन के नुक्सान ( Disadvantage of Green Hydrogen in hindi )
ग्रीन हाइड्रोजन के नुकसान बहुत कम है। इसके नुकसान इस प्रकार से है –
- यह ईधन बहुत अधिक ज्वलनशील होने के कारण यह बहुत ज्यादा खतरनाक है। इसलिए रिसाव और विस्फोटों को रोकने के लिए इसे व्यापक सुरक्षा उपायों की आवश्यकता होती है।
- ज्वलनशील होने के कारण इसको बहुत कम तापमान में रखना पड़ता है जिससे इसकी लागत बहुत अधिक बढ जाती है और इसका भण्डारण भी मुश्किल हो जाता है।
- हाइड्रोजन को जल से अलग करने की तकनीक और प्रक्रिया अत्यंत जटिल एवं आर्थिक रूप से काफी महँगी पड़ती है।
- ग्रीन हाइड्रोजन को बनाने की लागत भी पेट्रोल पदार्थो से बहुत अधिक या लगभग बराबर ही आती है|
हाइड्रोजन फ्यूल क्या है ? ( What is Hydrogen Fuel in hindi )
हाइड्रोजन फ्यूल को कई बार भविष्य का फ्यूल भी कहा जाता है | हाइड्रोजन फ्यूल या हाइड्रोजन ईधन एक शून्य उत्सर्जन ईधन है | इसे ऑक्सीजन की मदद से जलाया जाता है |
हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स के जरिये पॉवर उत्पन्न करायी जाती है इससे पानी के रूप में सह उत्पाद पैदा होता है |
हाइड्रोजन फ्यूल के उपयोग ( uses of Hydrogen Fuel in hindi )
- इसका उपयोग ईधन सेल या आंतरिक दहन इंजन में भी किया जाता है |
- इसका उपयोग अन्तरिक्षयान प्रणोदन के ईधन के रूप में भी किया जाता है |
- इसका उपयोग वाणिज्यक ईधन के रूप में भी किया जाता है | जैसे , कार तथा बसों में भी शुरु किया जा चुका है |
निष्कर्षित कहा जा सकता है कि वर्तमान में तेजी से बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग और ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लाने के लिए हरित ईंधन को बढ़ावा देना बहुत जरुरी है, ताकि भविष्य में आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ पर्यावरण को सुनिश्चित किया जा सके। और प्रथ्वी पर मानव जीवन बना रहे |
FAQ’s
Q.1 कुल उत्पादित हाइड्रोजन का कुल कितना हिस्सा ग्रीन हाइड्रोजन का होता है ?
Answer – 1.1 से भी कम
दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी समस्या हो तो हमारे साथ जरूर शेयर करे | एसे ही और परीक्षाओं से सम्बंधित प्रश्नों को पढने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे |