छतरपुर जिले में कितने ब्लॉक हैं | Chhatarpur Block List - shripalblog

छतरपुर जिले में कितने ब्लॉक हैं | Chhatarpur Block List

हेलो दोस्तों नमस्कार ! इस पोस्ट में आपका स्वागत है । आज की इस पोस्ट में हम महाराजा छत्रसाल की नगरी अर्थात छतरपुर जिले के परिचय के बारे में चर्चा करेगे । छतरपुर जिले में कितने ब्लॉक हैं? और छतरपुर जिले की तहसील लिस्ट, छतरपुर जिले की स्थापना कब हुई । तथा छतरपुर जिले का गठन कब हुआ तो चलिए शुरू करते है और जानते है की छतरपुर जिले में कितने ब्लॉक हैं? Chhatarpur Block List 

छतरपुर में कितने ब्लॉक हैं?

Chhatarpur Block List  – अगर आप छतरपुर जिले के रहने वाले है तो आपके मन में छतरपुर के बारे में जानकरी जानने की जिज्ञासा होती होगी । छतरपुर जिले में रहने वाले बहुत सारे लोग जानना चाहते होंगे की छतरपुर जिले में कितने ब्लॉक हैं या फिर छतरपुर ब्लॉक लिस्ट को देखना चाहते हैं।

ऐसे लोगो की जानकारी के लिए हमने इस पोस्ट में छतरपुर ब्लॉक सूची (Chhatarpur Block list) तैयार की है जिससे आप छतरपुर में कितने ब्लॉक हैं के बारे में जान सकते है। छतरपुर जिले में कुल 8 ब्लॉक हैं। अभी वर्तमान समय में छतरपुर जिले में कुल 8 ब्लॉक ही हैं।

Chhatarpur Block List | छतरपुर ब्लॉक लिस्ट [2023]

क्र.स. ब्लॉक का नाम
1 बड़ामलेहरा
2 बिजावर
3 बुक्स्वाहा
4 छतरपुर
5 गौरिहार
6 लवकुशनगर
7 नोगोंव
8 राजनगर

छतरपुर ब्लॉक सूची (Chhatarpur Block List in Hindi)

S. N. Block List
1 Bijawar
2 Bada Malhera
3 Buxwaha
4 Chhatarpur
5 Gaurihar
6 Laundi
7 Nowgong
8 Rajnagar

Chhatarpur Block List in Hindi

  • बिजावर
  • बड़ामलेहरा
  • बुक्स्वाहा
  • छतरपुर
  • गौरिहार
  • लवकुशनगर
  • नौगाँव
  • राजनगर

FAQ’s

1. छतरपुर जिले में कितने ब्लाक है ?

वर्तमान समय में छतरपुर जिले में कुल 8 ब्लाक है ?

2. छतरपुर जिले में कितने गाँव है ?

छतरपुर जिले में 1192 गाँव ।

3. छतरपुर जिले में कितने विकासखंड है ?

छतरपुर जिले में 8 विकासखंड है ।

4. छतरपुर जिले में कितनी पंचायते है ?

छतरपुर जिले में 558 ग्राम पंचायत है ।

5. छतरपुर जिले में कितने थाने हैं?

छतरपुर जिले में करिब 33 थाने हैं।

आज आपने क्या सीखा

आशा है की यह जानकरी आपको अच्छी लगी होगी और अब आप जान गए होंगे की छतरपुर में कितने ब्लॉक हैं | chhatarpur jile me kitne block hain और छतरपुर जिले का परिचय के बारे में जान गए होंगे । एसी ही और जानकारी जानने के लिए हमे फॉलो जरुर करें। यह सभी जानकरी विकिपीडिया एवं छतरपुर जिले की ऑफिसियल वेबसाइट से एकत्रित की गयी है ।

Leave a Comment