मिर्जापुर जिले में कितने ब्लॉक है? - shripalblog

मिर्जापुर जिले में कितने ब्लॉक है?

हेल्लो दोस्तों इस पोस्ट में आपका स्वागत है । आज की इस पोस्ट में हम मिर्जापुर जिले के बारे में चर्चा करेंगे । अगर आप जानना चाहते है, की मिर्जापुर जिले में कितने ब्लॉक है? तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े । तो चलिए यह पोस्ट शुरू करते है और अब जानते है की Mirzapur jile me kitne block hai  

 मिर्जापुर जिले में कितने ब्लॉक है?

Mirzapur jile me kitne block hai  – मिर्जापुर जिले में रहने वाले बहुत से लोग  देखना चाहते हैं या फिर जानना मिर्जापुर जिले में कितने ब्लॉक है जानना चाहते हैं कि Mirzapur jile me kitne block hai  । 

ये भी पढ़े –

वर्तमान समय में मिर्जापुर जिले में कुल 12 ब्लॉक है। कॉन, मजहवाँ, मिर्जापुर शहर, पहाड़ी, पटेहरा, हल्लिआं, लालगंज, जमालपुर, नारायणपुर, राजगढ़, शिखर ब्लॉक समेत कुल मिर्जापुर जिले में 12 ब्लॉक है ।

Mirzapur jile me kitne block hai

मिर्जापुर जिले में कितने ब्लॉक है- मिर्जापुर जिले में वर्तमान समय में कुल 12 ब्लॉक है जिनकी लिस्ट Mirzapur Block List नीचे दी गयी है –

क्र. संख्या विकासखंड/ब्लॉक ग्रामो की कुल संख्या
1 छानबी 256
2 कॉन 83
3 मजहवाँ 55
4 मिर्जापुर शहर 178
5 पहाड़ी 134
6 पटेहरा 139
7 हल्लिआं 210
8 लालगंज 209
9 जमालपुर 229
10 नारायणपुर 214
11 राजगढ़ 161
12 शिखर 99

FAQ’s

1. मिर्जापुर जिले में कितने गाँव हैं?

मिर्जापुर में कुल 1967 गांव हैं ।

2. मिर्जापुर जिले में कितने ब्लॉक हैं?

मिर्जापुर जिले में कुल 12 ब्लॉक हैं।

3. Mirzapur me kitne block hai?

Mirzapur me 12 block hai.

4. मिर्जापुर जिले में कितनी विधानसभा है ?

मिर्जापुर जिले में 4 तहसीलों के अंतर्गत कुल 4 विधानसभायें है ।

5. मिर्जापुर जिले में कितने थाने हैं?

मिर्जापुर जिले कुल 12 पुलिस थाने है ।

6. मिर्जापुर जिले में कितने नगर पालिका / पंचायत हैं?

मीरजापुर जिले में 4 नगर पालिका / पंचायत हैं।

आज आपने सीखा

आशा है की यह जानकरी आपको अच्छी लगी होगी और अब आप जान गए होंगे की मिर्जापुर जिले में कितने ब्लॉक है ( Mirzapur jile me kitne block hai ), Mirzapur Block List , मिर्जापुर जिले में कितने विकासखंड है । अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं हम आपकी मदद जरुर करेंगे । धन्यवाद

1 thought on “मिर्जापुर जिले में कितने ब्लॉक है?”

Leave a Comment