हेल्लो दोस्तों नमस्कार ! इस पोस्ट में आपका स्वागत है । आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की राजस्थान में कितने संभाग है ? संभाग क्या होता है । अगर आप जानना चाहते है की राजस्थान में कितने संभाग है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े ।
राजस्थान में संभागीय व्यवस्था की शुरूआत सन 1949 में हीरालाल शास्त्री सरकार द्वारा की गई। अप्रैल, 1962 में मोहनलाल सुखाडि़या सरकार के द्वारा संभागीय व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया। परन्तु 15 जनवरी, 1987 में हरि देव जोशी सरकार के द्वारा संभागीय व्यवस्था की शुरूआत पुनः से प्रारंभ की गई।
1987 में राजस्थान का छठा संभाग अजमेर को बनाया गया।यह जयपुर संभाग से अलग होकर नया संभाग बना। तथा बाद में 4 जून, 2005 को राजस्थान का 7 वां संभाग भरतपुर को बनाया गया।
Table of Contents
राजस्थान में कितने संभाग है ?
वर्तमान समय में राजस्थान में कुल 7 संभाग है जिसके अंतर्गत निम्न संभाग शामिल है –
- जयपुर संभाग
- जोधपुर संभाग
- भरतपुर संभाग
- अजमेर संभाग
- कोटा संभाग
- बीकानेर संभाग
- उदयपुर संभाग
संभाग क्या होता है ?
सामान्य भाषा में जिलों के समूह को ही संभाग कहते हैं। संभाग को अंग्रेजी भाषा में Division भी कहा जाता है इसीलिए कई राज्यों में संभाग को प्रमंडल या डिवीजन (Division) के नाम से भी जाना जाता है । वर्तमान समय में राजस्थान में संभागों की कुल संख्या 7 है जिसके अंतर्गत नवीनतम जानकारी के अनुसार 33 जिले शामिल है ।
राजस्थान में कितने संभाग हैं उनके नाम बताओ
वर्तमान में राजस्थान में कुल 7 संभाग है जिसके अंतर्गत 33 जिले शामिल है, जिसकी जानकरी नीचे दी गयी है –
संभाग का नाम | जिलों की संख्या |
जयपुर संभाग | 5 |
जोधपुर संभाग | 6 |
भरतपुर संभाग | 4 |
अजमेर संभाग | 4 |
कोटा संभाग | 4 |
बीकानेर संभाग | 4 |
उदयपुर संभाग | 6 |
राजस्थान के संभाग और उनके जिलों के नाम निम्नलिखित हैं
राजस्थान को प्रशासनिक दृष्टि से कुल 7 संभागों में बांटा गया है। जिनके नाम निम्न है –
- जयपुर संभाग- जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, झुंझुनू
- जोधपुर संभाग- जोधपुर, जालौर, पाली, बाड़मेर, सिरोही, जैसलमेर
- भरतपुर संभाग- भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर
- अजमेर संभाग- अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर
- कोटा संभाग- कोटा, बुंदी, बांरा, झालावाड़
- बीकानेर संभाग- बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू
- उदयपुर संभाग- उदयपुर, राजसंमद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा,चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़
FAQ’s
1. राजस्थान में कितने संभाग हैं उनके नाम बताओ
राजस्थान में कुल 7 संभाग है जिसमे जयपुर संभाग जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा , बीकानेर , उदयपुर
2. कोटा संभाग में कितने जिले है ?
कोटा संभाग में 4 जिले है ।
3. अजमेर संभाग में कितने जिले है ?
अजमेर संभाग में 4 जिले है ।
4. जयपुर संभाग में कितने जिले है ?
जयपुर संभाग में 5 जिले है ।
5. भरतपुर संभाग में कितने जिले है ?
भरतपुर संभाग में 4 जिले है ।
आज आपने सीखा
राजस्थान में कुल 7 संभाग हैं। इन 7 संभागों में कुल 33 जिले शामिल है।आशा है की यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और अब आप जान गए होगे की राजस्थान में कितने संभाग है । अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई समस्या है तो हमें जरुर बताएं हम आपकी मदद जरुर करेंगे । मध्य राजस्थान से संबंधित अन्य सामान्य ज्ञान एवं अन्य महत्पूर्ण जानकारी भी आप इस वेबसाइट के माध्यम से जान सकते हैं।