आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि टेलीग्राम पर क्विज कैसे बनाए जाते हैं| टेलीग्राम पर हम फ्री में मल्टीपल प्रश्नों की क्विज बना सकते हैं और हम उसे अलग-अलग टेलीग्राम ग्रुप में भी शेयर कर सकते हैं टेलीग्राम में क्विज बोट की सहायता से हम अलग-अलग प्रश्नों की एक क्विज तैयार कर सकते हैं और ग्रुप के मेंबर इसे रियल टाइम में क्विज बोट में प्रश्नों का उत्तर दे सकेंगे | तो चलिए अब यह पोस्ट स्टार्ट करते हैं और जानते हैं कि टेलीग्राम पर क्विज कैसे बनाए जाते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा |
टेलीग्राम क्या है (what is Telegram in Hindi)
टेलीग्राम पर क्विज कैसे बनाये ? ( How to create a quiz in Telegram in Hindi )
- सबसे पहले तो अपना टेलीग्राम ऐप को ओपन करें।
- ओपन करने के बाद सबसे ऊपर सर्च आइकन पर क्लिक करें।
- अब सर्च बॉक्स में क्विज बोट टाइप करें और सर्च आइकन पर क्लिक करें।
- आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे इसमें क्विज बोट ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- जैसे ही क्विज बोट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक मैसेज आएगा जिसमें नीचे की ओर स्टार्ट पर आपको क्लिक करना होगा।
6. अब आपके सामने एक और नया मैसेज आएगा तो आप अब आप क्रिएट न्यू क्विज पर क्लिक करें।
7. इसके बाद आपके पास क्विज टाइटल इंटर करने का ऑप्शन आएगा तो इस पर क्लिक करे।
8. जैसे ही आप मैसेज पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे तो इसमें रिप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करें।
9. इसके बाद आप अपने अनुसार कोई भी क्विज टाइटल इंटर करके सेंड बटन पर क्लिक करें।
10. अब एक और मैसेज आएगा जिसमें आपको क्विज बोट की description एंटर करने को कहा जाएगा इसमें आपको दो ऑप्शन मिलते हैं या तो आप डिस्क्रिप्शन लिखकर इंटर कर सकते हैं फिर इसे स्किप भी कर सकते हैं।
11. इसके बाद आपको एक और मैसेज आएगा जिस पर क्लिक करके आप अपने क्विज से मिलती-जुलती फोटो या कुछ मैसेज जोड़ सकते हैं यह आपको क्विज में सबसे ऊपर दिखाई देगा या फिर आप इसे भी स्किप कर सकते हैं और आप सीधे अपना क्विज क्रिएट कर सकते हैं।
12. क्विज क्रिएट करने के लिए नीचे की ओर क्रिएट ए क्वेश्चन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
13. अब आपके सामने क्वेश्चन और आंसर इंटर ट्रीट करने का ऑप्शन आएगा जिसमें आप यहां पर पोल क्वेश्चन की फील्ड में अपना क्वेश्चन इंटर करे।
14. इसके बाद क्विज आंसर की फील्ड में आपको एक सही है बाकी गलत आंसर इंटर करना है। इसमें आपको कुछ ऑप्शन और दिखाई देंगे जो निम्न है-
15. अब आपको अपने क्विज में दिए गए ऑप्शन में से एक सही उत्तर को सेलेक्ट करें और ऊपर की ओर कॉर्नर में क्रिएट ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
16. इसी की तरह आप क्रीट ए क्विश्चन ऑप्शन पर क्लिक करके मल्टीपल क्वेश्चन और उसके आंसर को ऐड कर सकते हैं और लास्ट में डन ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
17. इसके बाद आपकी चैट लिस्ट ओपन हो जाएगी तो यहां पर आपको क्विज बोट पर क्लिक करना है।
18. अब आपको एक और मैसेज आएगा जिसमें आपको डन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
19. क्लिक करने के बाद आप 10 सेकंड से लेकर 5 मिनट तक अलग-अलग समय आपके सामने आएगा जिसमें से आप अपने क्विज के अनुसार टाइम को स्लेक्ट कर सकते हैं।
20. अब आपको एक और मैसेज आएगा जिसमें आपको shaffle all शैफल ऑल को सेलेक्ट करना है जिससे यूजर अपने अनुसार किसी भी क्वेश्चन का आंसर पहले दे सके।
21. अब आपके सामने कुछ और ऑप्शन आएंगे जिसमें से आप स्टार्ट क्विज इन ग्रुप वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
22. जैसे आप स्टार्ट क्विज इन ग्रुप ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके टेलीग्राम के सभी ग्रुप और चैनल ओपन हो जाएंगे तो आपको जिस ग्रुप में क्विज को शेयर करना है उसे सेलेक्ट कर सकते हैं।
23. इसके बाद एक पॉपअप ओपन होगा तो इसमें आपको ऑल ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Thanks for the post
telegram par quiz kaise banaye | telegram kya hai in Hindi – shripalblog