आंध्रप्रदेश में कुल कितने जिले है [2022] | ap new districts

Andhra pradesh new districts

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपका हार्दिक स्वागत है आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की आंध्रप्रदेश में 13 नए जिले कौन-कौन से बनाये गए । आपकी जानकरी के लिए बता दे की पहले आंध्रप्रदेश में केवल 13 ही जिले थे लेकिन अब आंध्रप्रदेश में 13 जिले और अस्तित्व में आ गए है । और अब आन्ध्रप्रदेश में कुल 26 जिले हो गए है । तो चलिए यह पोस्ट शुरू करते है और जानते ap new districts के बारे में ।

ap new Districts

4 april 2022 से अब आन्ध्रप्रदेश में अब 26 जिले हो गए है । जानकारी के तौर पर बता दे तो पहले आन्ध्रप्रदेश में 13 जिले हुआ करते थे जो की 9 जिले आंध्रा और 4 जिले रायलसीमा में थे लेकिन अब आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जगन रेड्डी ने अब 13 और ज़िलों को मंजूरी दे दी है जिससे अब आंध्रप्रदेश में 25 लोकसभा क्षेत्र वाले आंध्रप्रदेश में अब 26 जिला हो गए है ।

Andhra Pradesh new Districts names list 2022

नए जिलों के नामों की बात करें तो मान्यम, अल्लूरी सीताराम राजू, अनाकापल्ली, काकीनाडा, कोना सीमा, एलुरु, एनटीआर, बापटिया, पलनाडु, नंदयाल, श्री सत्यसाई, अन्नामय्या, श्री बालाजी हैं। इन्हें सब ज़िलों को मिलकर अब ap में कुल ज़िलों की संख्या 26 हो गयी है ।

छतरपुर जिले में कितनी तहसील है – छतरपुर जिले का परिचय

आन्ध्रप्रदेश के 26 ज़िलों के नाम

  1. Srikakulam
  2. Vizianagaram
  3. Manyam District
  4. Alluri Sitharama Raju District
  5. Visakhapatnam
  6. Anakapalli
  7. Kakinada
  8. Kona Seema
  9. East Godavari
  10. West Godavari
  11. Eluru
  12. Krishna
  13. NTR District
  14. Guntur
  15. Bapatla
  16. Palnadu
  17. Prakasam
  18. SPS Nellore
  19. Kurnool
  20. Nandayal
  21. Ananthapuram
  22. Sri Satyasai District
  23. YSR Kadapa
  24. Annamayya District
  25. Chittoor
  26. Sri Balaji District

आपने क्या सीखा

आशा है की यह पोस्ट आपको अच्छे से समझ में आई होंगी और अब आप जान गए होंगे की आंध्रप्रदेश में कितने जिले है new districts in ap आंध्रप्रदेश में कितने नए ज़िलों को मंजूरी मिलि है और वह कौन कौन से है । अगर आपको फिर भी कोई दिक्कत आ रही है तो हमें कमेंट में जरुर बताये ।

FAQ’ s

1. आन्ध्रप्रदेश में कितनी लोकसभा सीटें है ?

25 लोकसभा सीटें

2. आंध्रप्रदेश में कुल कितने जिले है ?

26 जिले ( 4 अप्रैल 2022 से )

3. आन्ध्रप्रदेश में कितने नए जिले बनाये गए ?

13 जिले

Leave a Comment