Table of Contents
The Rolls Royce Car
Rolls Royce Car 2022 – Rolls Royce Car की स्टार्टिंग प्राइस 5 करोड़ रूपये से शुरू होती है और ये जानकर आपको पता चल ही गया होगा की ये कार कितनी प्रीमियम और एक्सक्लूजिव है | एसे में अगर आप भी रोल्स रोयस के इन मोडलो जैसे “घोस्ट, फैंटम, और डोन ” जैसे मोडल मार्किट में उतारने वाली इस कार कम्पनी के बारे में इंट्रेस्टिंग बाते जानना चाहते है तो ये पोस्ट पूरी जरूर पढ़े | तो चलिए शुरु करते है |
HISTORY OF ROLLS ROYCE CAR
Rolls Royce एक ब्रिटिस लक्ज़री ऑटो मोबाइल कार कम्पनी है | इस कम्पनी की शुरुआत की Henry Royce द्वारा 1884 में शुरू किये गए इलेक्ट्रिकल and मैकेनिकल बिजनेस से हुई | रॉयल्स ने अपनी पहली मोटर कार 1904 में बनायीं थी और उसी साल रॉयल्स की मुलाकात Charles Rolls से हुई जिनकी कम्पनी लन्दन में क्वालिटी कार्स बेचा करती थी इसके बाद रॉयल्स और रोल्स में एक अग्रीमेंट हुआ |
जिसके हिसाब से royce cars limited manufacturing करेगी और उन कारो को बेचने का काम रोल्स की कम्पनी करेगी | इस तरह इस अग्रीमेंट के बाद साल 1906 में Rolls Royce brands शुरू हुआ जो आज तक एक्सक्लूजिव और प्रीमियम ब्रांड बनाता है इसी साल इस कम्पनी ने सिक्स सिलेंडर सिल्वर घोस्ट कार लोंच की जिससे एक साल के अन्दर ही इस कार को बेस्ट कार इन दा वर्ल्ड कार कहा जाने लगा |
1g, 2g, 3g, 4g 5g technology in hindi: G ka matlab kya hota hai मोबाइल सर्विस की पीढ़िया |
types of internet chatting | इन्टरनेट चैटिंग क्या है – internet chatting in hindi
ये कार नॉनस्टॉप 24000 km दौड़ी इस ख़िताब के बाद ये Rolls Royce कम्पनी को Reliable समझा जाने लगा 1980 में ब्रिटिश डिफेंस कम्पनी Vickers ने Rolls Royce को खरीद लिया और 1998 में Volkswagen और BMW कम्पनी ने इस कार कम्पनी को खरीदने की होड़ शुरू हो गई | इन दोनों कम्पनी ने कई सालो तक Rolls Royce की ओनरशिप को लेकर काफी डिस्ट्रीब्यूट रहा और नेगोशियसन के बाद साल 2003 में BMW के पास Rolls Royce की कम्पलीट ओनरशिप आ गई Rolls Royce की phantom car 2003 में लोंच की गई और ये कर BMW के अन्दर बनी पहली न्यू जनरेसन Rolls Royce लक्ज़री कार थी
INTERESTING FACT OF ROLLS ROYCE CAR
आप ये जानकर हैरान रह जायेगे की इस कार के 44000 कलर ओपसन मोजूद है इस मोडल की हर यूनिट जर्मनी में बनती और इसे बनाने में 200 एल्युमीनियम सेक्शन और 300 Alloy पार्ट्स को मशीन से नहीं बल्कि हाथो से डीजाइन किया जाता है इस कार में V 12 इंजन है जो इस कार को केवल 5.9 सेकंड्स में 0 से 100 km/hour तक पुस कर सकता है|
Ghost model 5 से 7 करोड़ के बीच आता है वही phantom का प्राइस 9 से 11 करोड़ के बीच रहता है इस प्रीमियम ब्रांड की सबसे ज्यादा कारे होंगकोंग शहर में देखि जा सकती है इस कार को खरीदने वाले लोगो में अब तक का सबसे कम उम्र का सक्श केवल 12 साल का है जिसने phantom car खरीद कर देखली |
Rolls Royce wikipedia
इस कार की फिनिशिंग आपकी आँखों में जो चमक ला देती है वही फिनिशिंग करने में काफी समय लग जाता है Rolls Royce की एक कार को पेंट करने में मिनिमम 100 pounds paint इस्तेमाल होता है और इसकी पेंटिंग पांच लेयर में होती है इस तरह फिनिशिंग कम्पलीट करने लगभग 7 दिन लगते है | इन गाडियों में बॉडी paint का ही वजन 45 kg होता है ये कार अपने कस्टमर के satish fiction के लिए एक्सपेरिमेंट करने से भी नहीं कतराती है इसका एक example आपको बताते है|
जब Rolls Royce के कस्टमर ने चाय की केतली रखने के लिए दरवाजे में अलग से कम्पार्टमेंट की डिमांड की तो इस कम्पनी ने कार का क्रेश टेस्ट कर डाला और उस कस्टमर के लिए जरुरत के हिसाब से कार बना डाली इससे बो इतना खुस हुआ की उसने क्रैक टेस्ट में और नै कार दोनों की कीमत इस कम्पनी को दे दी |
क्या हुआ की Rolls Royce से सड़क का कचरा उठाया गया ?
ये बात 1920 की है जब अलबर के महाराजा Jaisingh Prabhakar ने 7 rolls royce कार खरीदी | इंग्लेंड में उन्हें इस कम्पनी की कार का टेस्ट ड्राइव करने से मना कर दिया गया ये बात महाराजा को बिलकुल भी पसंद नहीं आई और इसके लिए इस कम्पनी 7 ब्रांडेड केयर खरीदी और करो को कचरा उठाने के लिए लगा दिया जब ये बात rolls royce कम्पनी को पता चली तो उन्होंने महाराजा से लिखित में माफ़ी मागी |
यह कस्टमर को सबसे अच्छा आप्शन ऑफर करती है जो काफी पोपुलर भी है और वो आप्शन है Straightlight Headliner इसमें जो 1340 फाईबर ऑप्टिकल लाइट का इस्तेमाल होता है उन्हें हाथ से बनाया जाता है और इनमे एक स्पेसल जनरल इफेक्ट पैदा करने के लिए 2 km का केबल स्तेमाल होता है इस काम में लगभग 12000 अमेरिकन डॉलर खर्च हो जाती है |
जब कार यूज़ में नहीं होती तो है तब इसके फ्रंट लुक को हुट अर्नामेट को हुट में छुपा भी सकते है और इसे छुपाने के लिए 24 लिन्स और बियरिंग्स का स्तेमाल होता है इस हुट को Tha Sprit of Ecstasy कहा जाता है | अभी तक जितनी भी rolls royce केयर बनी है उनमे से 65% कारे आज भी सडको पर दौड़ रही है इन करो का handmain हाई क्वालिटी इटीरिअर और एक्सक्लूजिव फीचर इन्हें स्पेसल बनाता है इसीलिए ये कारे दुनिया भर की टॉप बिजनेस मेन की पहली पसंद बनी हुई है |
रोल्स रॉयस भारत में ( rolls Royce India private limited ) –
रोल्स रॉयस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रोल्स रॉयस होल्डिंग्स की एक सहायक कंपनी है यह कंपनी भारत में 80 से अधिक वर्षों से मौजूद है भारत में रोल्स रॉयस के पास बेंगलुरु और पुणे में इंजीनियरिंग केन्द्र है और मुंबई और चेन्नई में स्थित हैं।
रोल्स रॉयस की सबसे महंगी कार कौन सी है?
FAQ
1. rolls royce कम्पनी के मालिक कौन है ?
Bayerische motoren werke AG
2. रोल्स रॉयस की सबसे महंगी कार कौन सी है?
इस कार का नाम है बोट टेल ( Boat Tail ) और इसकी कुल कीमत है 13 मिलियन डॉलर ( $13 मिलियन ) । यह कार अब तक की सबसे महगी कार है |
3. Rolls Royce कार की कीमत कितनी है ?
Rolls Royce Car की स्टार्टिंग प्राइस 5 करोड़ रूपये से शुरू होती है|
4. Rolla Royce की अबतक की सबसे सस्ती कार कौन है ?
रेथ
निष्कर्ष –
आशा है की इस पोस्ट में लिखी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तथा अब आप जान गये होगे की भारत में रोल्स रोयस कार की प्राइस कितनी है और भारत में यह कहा कहा बनती है और अब आप यह भी जान गये होंगे rolls royce कार की खासियत क्या है और यह क्यों इतनी महंगी मिलती है |